लक्षद्वीप के 9 सबसे खास पर्यटन स्थल , इन जगह जाना भूले नही : 9 most special tourist places in Lakshadweep
लक्षद्वीप के बारे में आप सबने ही सुना होगा। लक्ष्यद्वीप के बारे में आज सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग जानते है। यहाँ के खूबसूरती की पूरी दुनिया कायल है। यहाँ हर साल करोड़ों सैलानी घूमने आते है। आपकी जानकारी के लिये बता दे कि लक्ष्य द्वीप भारत के पश्चिमी तट से सिर्फ 300 किलोमीटर की दूरी में स्थित है। ये करीब 36 द्वीपो का समूह है लेकिन जनजीवन सिर्फ 10 द्वीपो पर ही है उनमें से सिर्फ 2 द्वीपो पर ही विदेशी सैलानी को जाने की इजाजत है जबकि देसी लोगो को सिर्फ 6 द्वीपो पर जाने की इजाजत है।
लक्षद्वीप के 9 सबसे खास पर्यटन स्थल (9 most special tourist places in Lakshadweep)
मिनिकॉय द्वीप
ये लक्ष्यद्वीप के सबसे सुंदर द्वीपों में से एक है। इसे भारत सरकार के द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया गया है। यहाँ पर हर वर्ष लाखो सैलानी घूमने आते है। ये लक्ष्य द्वीप के 36 द्वीपों में से एक द्वीप है जो कि दिखने में काफी सुंदर है। इस द्वीप को स्थानीय लोग मालको के नाम से जानते है। ये कोचीन के समुद्री तट से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी में स्थित है। यहाँ पर मूंगे की चट्टानें , सफेद रेत और सुंदर समुद्र का पानी देखने को मिल जाता है। इसे लक्ष्यद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप माना जाता है जिस वजह से आपको यहाँ होटल्स बहुत आसानी से मिल जाते है।
अगत्ती
अगर आप लक्ष्यद्वीप घूमने जाये और अगत्ती द्वीप ना घूमे तो इसका मतलब है कि अपने पूरा लक्ष्यद्वीप नहीं घुमा है । यहाँ पर आपको मूंग की छोटी – छोटी चट्टान देखने को मिल जाती है जिसे देखने के लिये लोग दूर – दूर से आते है। यहां आप को साफ पानी , सफेद रेत , समुद्री तट और ऑफबीट जैसे बहुत सी जगह देखने को मिल जाती है।
यहां की खास बात ये जगह कपल के घूमने के लिये बहुत ही अच्छी है।यह अगत्ती द्वीप करीब 8 किलोमीटर में फैला हुआ है जिसमे करीब 8000 से ज़्यादा लोग रहते है। अगत्ती द्वीप को अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिये जाना जाता है।
बांगरम द्वीप
हिंद महासागर के साफ नीले पानी के पास बांगरम द्वीप स्थित है।यहां आपको प्राचीन मूंग चट्टाने देखने को मिल जाती है ।यहाँ आपको समुद्र का काफी सुंदर किनारा देखने को मिलता है। बांगरम द्वीप में आपको अधिकांश लोग मछली पकड़ते हुये या फिर वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठाते मिलते है। अगर आपको सनसेट और सनराइज देखने का शौक है तो आपको एक बार बांगरम मे जरूर जाना चाहिए। क्योंकि यहाँ का सनसेट और सनराइज सही में बहुत सुंदर लगता है।
कवरत्ती द्वीप
अगर आप धरती में स्वर्ग का अनुभव करना चाहते है तो आपको एक बार कवरत्ती द्वीप जरूर आना चाहिए । इस द्वीप का लक्ष्यद्वीप को अनुमोल रत्न में कहा जाता है क्योंकि आपको यहाँ का सुंदर नज़ारा देखने लायक होता है। ये लक्ष्यद्वीप की राजधानी होने के वजह से यहाँ पर सरकार भी ज़्यादा से ज़्यादा सुविधा देने का काम करती है। ये कोच्ची तट से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित है । यहां पर आपको मखमली रेत के अलावा सुंदर नारियल के पेड़ देखने को मिल जाते है और साथ मे समुद्र में होने वाली गतिविधियां भी देखने को मिल जाती है।
कल्पेनी द्वीप
लक्ष्यद्वीप में कल्पेनी द्वीप को सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि ये द्वीप नही बल्कि तीन द्वीप चेरियम, पिट्टी और तिलक्कम द्वीप से मिलकर बना है । यहाँ ज़्यादातर स्पोर्ट खेल होते हुये देखने को मिलते है जैसे की स्कूबा डाइविंग, रीफ वॉकिंग, कयाकिंग, कैनोइंग, स्नोर्कलिंग है। यहाँ आपको घूमने पर सुंदर नारियल के लंबे पेड़ और शाम होते ही सनसेट का सुंदर नज़ारा देखने को मिलता है। कल्पेनी द्वीप को कोइफैनी द्वीप भी कहा जाता है।
क़दमत द्वीप
क़दमत द्वीप को लक्ष्यद्वीप के सबसे सुंदर द्वीपो में से एक माना जाता है। ये करीब 9 किलोमीटर के बड़े से क्षेत्र में फैला हुआ द्वीप है । यहाँ अधिकांश कपल आते है जो कि अपने जीवन की भागदौड़ भरी जिंदगी में रोमांटिक पलों को मिस करते है। क़दमत द्वीप आपको कभी भी खाली नहीं मिलता है बल्कि यहाँ हज़ारों की संख्या में सैलानी देखने को मिल जाते है। इसकी वजह है यहाँ के सुंदर सनसेट , सनराइजर और sports गतिविधि जैसे कि पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग और कयाकिंग का आनंद लेने आते है। यहां के तटीय स्थान पर आपको सुंदर रेत और साफ नीला पानी यहाँ में आकर्षण का केंद्र बना हुआ।
अमिन्दिवी द्वीप
अमिन्दिवी द्वीप को लक्ष्यद्वीप के सबसे सुंदर द्वीपों में से एक माना जाता है। अमिन्दिवी द्वीप में आपको बहुत सारे सुंदर नज़ारे देखने को मिल जाते है जिससे देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप स्वर्ग में है। ये विदेशी पर्यटकों के लिये आकर्षक का केंद्र बना हुआ है । लेकिन यहाँ की खास बात ये है की यहां विदेशी पर्यटकों की नो एंट्री है। यहाँ पर अधिकांश लोग आम ज़िंदगी जीना पसंद करते है जैसे कि समुद्री किनारों, पानी के खेलों, गायन करना ।
अंद्रेटी
अंद्रेटी द्वीप लक्ष्यद्वीप का सबसे बड़ा द्वीप है। ये एक ऐसा द्वीप है जिससे देखकर हर कोई इसकी ओर आकर्षित होता है। यहां अगर आप शाम को आयेंगे तो आपको काफी अच्छा महसूस होता है। यहाँ पर आपको ऑक्टोपस सहित ऐसे जलीय जीव देखने को मिल जाते है जिन्हें जल्द देख पाना मुमकिन नहीं होता है। अंद्रेटी द्वीप बौद्ध पुरातात्विक अवशेषों और संत हज़रत उबैदुल्लाह के मकबरे के लिये भी जाना जाता है । अंद्रेटी को एंड्रोट द्वीप भी कहा जाता है।
जयपुर शहर के मुख्य पर्यटक स्थान Best Tourist Place Jaipur in Hindi
लक्ष्यद्वीप का मरीन संग्रहालय
अगर आप लक्ष्यद्वीप घूमने आये है तो आपको एक बार लक्ष्यद्वीप का मरीन संग्रहालय में जाकर जरूर घूमना चाहिए । यहाँ पर आपको मछलियों की लगभग हर वो प्रजाति मिल जाएगी जिनका शिकार इंसान के द्वारा किया जाता था।यहाँ पर आपको मछली के अलावा ऑक्टोपस और ऐसे अन्य जीव जो समुद्र में पाये जाते है उनका जीवाश्म यहाँ पर आपको देखने को मिल जाता है।लक्ष्यद्वीप का मरीन संग्रहालय कावारत्ती आयलैंड में स्थापित किया गया है । इसका मुख्य उद्देश्य समुद्र से संबंधित चीजों को लेकर इंसानों की जिज्ञासा को बढ़ना है।
भारत के नागरिक लक्ष्यद्वीप तक कैसे पहुंच –
अगर आप लक्ष्यद्वीप घूमना चाहते है लेकिन आपको ये जानकारी नहीं है कि लक्ष्यदिप तक पहुंचे तो हम आपकी जानकारी के लिये बता दे कि आप दो तरह से लक्ष्य दीप तक जा सकते है।
- समुद्र के रास्ते – इसके लिये आपको कोच्चि के समुद्र तट पर जाना होगा जहां से किसी भी पानी वाले जहाज में बैठकर लक्ष्य द्वीप पहुंच सकते है।
- हवाई जहाज के रास्ते – इसके लिये आपको कोच्चि एयरपोर्ट पर किसी भी हवाईजहाज पर बैठ कर लक्ष्य द्वीप पहुंच सकते है।
FAQ- 9 most special tourist places in Lakshadweep
लक्षद्वीप में क्या प्रसिद्ध है ?
लक्षद्वीप 36 द्वीपों से मिलकर बना एक विशालका्य महाद्वीप है लेकिन जनजीवन सिर्फ 10 द्वीपो पर ही है उनमें से सिर्फ 2 द्वीपो पर ही विदेशी सैलानी को जाने की इजाजत है जबकि देसी लोगो को सिर्फ 6 द्वीपो पर जाने की इजाजत है। यहाँ पर स्कूबा डाइविंग, रीफ वॉकिंग, कयाकिंग, कैनोइंग,का आनंद उठा सकते हो | इसके साथ आप समुद्री कछुआ , डोल्फिन जैसे कई जीव दिखने को मिलेंगे |
लक्षद्वीप जाने के लिए कितने दिन का टूर प्लान होना चाहिए ?
यदि आप यहाँ पर सभी द्वीप पर अच्छे से समय बिताते हो तो आपको करीब 4 से 5 दिन का टूर प्लान बनाना पड़ेगा तभी आप यहाँ का आनंद उठा सकोगे |
लक्षद्वीप के लिए कौन सा महिना सबसे अच्छा होता है ?
लक्षद्वीप की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूम्बर से मई तक का समय बेहद अच्छा होगा और मई से लेकर सितम्बर तक वर्षा होती है लेकिन वहा के रिसोर्ट पुरे साल ओपन रहते है |
लक्षद्वीप में कौनसी भाषा बोली जाती है ?
लक्षद्वीप में आमतौर पर लोग मलयालम भाषा बोलते है |
क्या लक्षद्वीप के लिए पासपोर्ट की जरुरत होगा ?
यदि विदेशी पर्यटकों के लिए , लक्षद्वीप सहित भारत में प्रवेश के लिए वैध पासपोर्ट और भारतीय वीजा रखना जरुरी है |
दिल्ली से कितना दूर है ?
यदि आप फ्लाइट से जाते है तो आपको 2060 किलोमीटर दुरी तय करनी होगी |
यह भी पढ़िए –
शाकम्भरी माता मंदिर सांभर राजस्थान का इतिहास
5 लाख रुपए की लागत से बनी 108 फीट लम्बी अगरबती की कहानी