अंजू कौन है ,कहानी ,न्यूज़ ,कैसे गयी भारत से पाकिस्तान , अंजू और नसरुल्लाह प्रेम स्टोरी , पहला पति , उम्र , अंजू का परिवार , बच्चे , पाकिस्तान , अरविन्द ( Anju kaun hai , Anju biography in hindi , family story , anju pakistan news ,Arvind Husband , love story , Anju love story latest news )
फिलहाल के समय में अंजू की कहानी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैली हुई है क्योंकि अंजू वह महिला है जो कि अपने प्रेमी से मिलने के लिए फिलहाल के समय में पाकिस्तान पहुंच गई है और इसी कारणवश अंजू सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। अगर आपको अंजू के बारे में पूरी जानकारी चाहिए कि वह कहां की रहने वाली है ,उसकी शादी किससे हुई है और उसकी पूरी बायोग्राफी जाननी है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें हमने इस आर्टिकल में अंजू की पूरी बायोग्राफी के बारे में बताया हुआ है।
अंजू की निजी जीवनी जानकारी (Anju Biography in Hindi )-
नाम | अंजू |
उम्र | 35 वर्ष |
जन्म स्थान | गुना , मध्य प्रदेश |
पति का नाम | अरविन्द |
बच्चे | बेटा (15 वर्ष ) बेटी (5 वर्ष ) |
काम | प्राइवेट जॉब |
पढाई | ग्रेजुएट |
शादी | 2007 |
धर्म | हिन्दू ( पहले ) अब इस्लाम |
पिता का नाम | शिवनाथ |
आँखों का कलर | काला |
बालो का कलर | काला |
प्रेमी का नाम | नसरुल्ला |
अंजू का जीवन परिचय ( Anju Biography in Hindi)
अंजू की बात करें तो वह राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली है और वह फिलहाल के समय में अपने पति के साथ अलवर के भिवाड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में प्राइवेट कंपनी में काम किया करती है।
इनके पति का नाम अरविंद है जो कि इनके साथ ही कंपनी में काम करते थे। पर अब फिलहाल के समय में अंजू पाकिस्तान में है जो कि वह अपने आशिक से मिलने गई है। अंजू की यह पाकिस्तानी बंदे से दोस्ती सोशल मीडिया के थ्रू हुई थी। सूत्रों के हिसाब से बताया जा रहा है कि वह युवक पाकिस्तान का रहने वाला है और उसका नाम नसरुल्लाह है। नसरुल्लाह अंजू को फेसबुक के जरिए मिला था और उसके बाद उनकी दोस्ती गहरी हो गई धीरे-धीरे इनकी यह दोस्ती प्यार में कब बदल गई इन्हें पता भी नहीं चला और आज फिलहाल के समय में अंजू इसी प्यार के चक्कर में अपने आशिक से मिलने पाकिस्तान पहुंच चुकी है और फिलहाल के समय में वही पर है।
अंजू ने नसरुल्ला से मिलने के लिए बहुत पहले ही ठान लिया था।उसने यह तो पहले ही सोच लिया था कि उसे कैसे न कैसे पाकिस्तान तो जाना ही है इसलिए उसने अपने परिवार वालों को झूठ बोला। उसने बोला कि वह अपने किसी दोस्त की शादी में जयपुर जाएगी पर उसने ऐसा नहीं किया। उसने यह झूठ बोल कर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान के लाहौर शहर में पहुंच गई और अंजू के वहां पहुंचते ही पूरे मीडिया पर हंगामा हो गया और हर तरफ अब अंजू की न्यूज़ वायरल हो रही है।
अंजू के घर वालों को तो यही लग रहा था कि वह अपने किसी दोस्त के शादी में जयपुर गई हुई है पर जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अंजू की खबर देखी तो वह चौक गए और इस खबर को देखने के बाद वह अब भी बहुत परेशान है। अगर आप अंजू के बारे में और भी जानकारी जानना चाहते हैं कि वह पाकिस्तान पहुंची कैसे हैं ,अंजू है कौन ,अंजू का जीवन परिचय तो आपको यह आर्टिकल पूरा अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि हमने इस आर्टिकल में यह पूरी जानकारी विस्तार में बताई हुई है।
अंजू का परिवार परिचय – ( Anju family , Arvind first marriage )
अंजू के बारे में बात करें तो अंजू की उम्र 35 वर्ष है और इनके पति का नाम अरविंद है। अंजू के दो बच्चे भी हैं बेटा (15 वर्ष ) और बेटी (5 वर्ष )। अंजू राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी एरिया में प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही थी। और उनके पति भी उनके साथ ही प्राइवेट कंपनी में जॉब किया करते हैं। पर फिलहाल के समय में अंजू अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है।
अंजू की यह अपने प्रेमी से मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। आपको बता दें कि उस युवक का नाम नसरुल्लाह है जो कि पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है। फेसबुक के जरिए मिलने के बाद इनकी धीरे-धीरे बात शुरू हुई और यह बातें धीरे धीरे प्यार में बदल गई और इसी प्यार की बदौलत आज अंजू नसरुल्लाह से मिलने के लिए बाघा बॉर्डर के रास्ते से पाकिस्तान में गई है। अंजू ने अपने घरवालों को झूठ बोला कि मैं अपने दोस्त की शादी में जयपुर जा रही है और उसके बाद घरवालों को झूठ बोलकर पासपोर्ट वीजा लेने के बाद पाकिस्तान चली गई और फिलहाल के समय में भी वहीं पर है।
अंजू के करियर की जानकारी ( Anju Education Background )
अंजू ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मध्यप्रदेश से की थी है उसके बाद अंजू फिलहाल के समय में राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी इंडस्ट्री एरिया में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब किया करती थी।
अंजू की पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद उसकी शादी 2007 में अरविंद नामक युवक से कराई गई थी जो कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला है। शादी होने के बाद अंजू अपने पति के साथ राजस्थान के अलवर जिले में शिफ्ट हो गई और यहीं पर एक प्राइवेट कंपनी में अपने पति के साथ काम किया करते थी। शादी के बाद अब 2023 में अंजू ने फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी दोस्त बनाया व उसके बाद अपने घरवालों को झूठ बोलकर अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई।
अंजू के परिवार की जानकारी ( Anju Family biography in Hindi )
अंजू के जन्म स्थान की बात करें तो उसका जन्म मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुआ था। अंजू ने अपने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मध्यप्रदेश से ही की थी व इसके बाद 2007 में अरविंद से शादी करने के बाद अलवर सेटल हो गई। अंजू और उसके पति फिलहाल के समय में भिवाड़ी की एक प्राइवेट कंपनी में काम किया करते हैं। अंजू के परिवार की बात करें तो उनके परिवार में उनके पति अरविंद है। व उनका एक बेटा है जिसकी उम्र 15 वर्ष है और एक बेटी है जिसकी उम्र 5 वर्ष है।
अंजू का लव स्टोरी ( Anju Love Story )
अंजू की लव स्टोरी सोशल मीडिया के द्वारा हुई थी। अंजू फेसबुक व सोशल मीडिया बहुत ज्यादा यूज किया करती थी और इसी के चलते उसकी दोस्ती पाकिस्तानी युवक जिसका नाम नसरुल्लाह उससे हो गई। दोस्ती होने के बाद कुछ दिनों तक उनकी आपस में खूब बात हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती वाली बातें प्यार में बदल गई।
अंजू ने नसरुल्लाह से वीडियो कॉल पर और ऑडियो कॉल पर बात करना शुरू कर दिया इन्होंने बात ही बातों में आपस में मिलने का प्लान बनाया और इसी प्लान को सक्सेसफुल करने के लिए अंजू अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई। अंजू ने सबसे पहले पाकिस्तानी वीजा के लिए अप्लाई किया था और वीजा मिलने के तुरंत बाद अंजू बाघा बॉर्डर के रास्ते से भारत से पाकिस्तानी पाकिस्तान चली गई। और फिलहाल के समय में नसरुल्लाह के घर पर रह रही है जो कि लाहौर में है।
नसरुल्लाह कौन है ( Who is Nasrullah )
नसरुल्लाह पाकिस्तान में रहने वाला एक आम इंसान है जो की इस्लामी धर्म से तालुक रखने वाला है लेकिन उसने भारत में जन्म लेनी वाली क्रिस्चियन लड़की अंजू से प्रेम करके उससे पाकिस्तान बुलाकर उससे उससे शादी क्र लेता है | नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रान्त में रहता है | नसरुल्लाह की प्रेमिका अंजू 35 साल की है जब की नसरुल्लाह 29 साल के है |
अंजू के पाकिस्तान पहुचने की कहानी (Anju Pakistan Story ) –
अंजू की लव स्टोरी की बात करें तो उसकी है लव स्टोरी की शुरुआत सोशल मीडिया के द्वारा शुरू हुई थी वह सोशल मीडिया पर नर 16 नामक व्यक्ति से बात किया करती थी जिसकी उम्र 29 साल बताई जा रही है और वह पाकिस्तान में एक शिक्षक के पद पर नौकरी करता है।
यह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और इसी प्यार को साबित करने के लिए अंजू पाकिस्तान का वीजा बनवा कर पाकिस्तान के लाहौर शहर में चली गई और फिलहाल के समय में भी वहीं पर है। रिपोर्ट के मुताबिक माने तो अंजू पूरे लीगल तरीके से पाकिस्तान गई हुई है और उसने 1 महीने का वीजा भी अप्लाई किया है और अंजू एक महीने बाद ही पाकिस्तान से वापस इंडिया आएगी।
Anju Biography in Hindi:-
अगर आपको हमारे यह आर्टिकल सही लगा हो और आपको इससे थोड़ी सी भी इंफॉर्मेशन मिली हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और इसी तरह के और भी इनफॉर्मेटिव आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें।
FAQ (Anju biography in Hindi)
Q – अंजू कौन है ?
Ans : अंजू की उम्र 35 वर्ष है और इनके पति का नाम अरविंद है। जो मध्यप्रदेश के गुना की रहने वाली है |
Q : अंजू के कितने बच्चे है ?
Ans : अंजू के 2 बच्चे है लड़का 15 साल का और 1 लड़की 8 साल की |
Q – अंजू ने क्या नसरुल्लाह से शादी कर लिया ?
Ans – पाकिस्तान के रिपोर्ट्स के मुताबिक नसरुल्लाह और अंजू ने शादी क्र लिया और उन्हें इस्लाम धर्म को भी अपना लिया है |
Q – अंजू ने अपना इस्लामी धर्म के अनुसार क्या नाम रखा ?
Ans – फातिमा |
Q – अंजू क्या भारत लौटने वाली है ?
Ans – हां , अंजू ने एक विडियो के जरिये कहा की में जल्द्दी ही भारत लौट आउंगी , मेरे बच्चे को परेशान न करे |
अन्य पढ़े :-
कैसे शुरू हुई अंजू और नसरुल्लाह की प्रेम कहानी , जानें |
जब चन्दा मामा पर बसेंगे इन्सान तो कैसा नजारा होगा , AI ने बनायीं तस्वीरे
Top 2 Coaching Institute in Rajasthan For RAS
RAS Vacancy 2023-24 in Hindi Notification (pdf) Here