Best 10 Lifestyle Bloggers India

सभी जरुरी जानकारी पाने के लिए यहाँ हमसे जुंडे
Facebook Page Join Now
Instagram Page Join Now
Youtube channel Join Now

दोस्तों आप सब का फिर से स्वागत करता हु Ganeshoffical .com में | दोस्तों आज हर इन्सान अपनी लाइफस्टाइल (Best 10 Lifestyle Bloggers India)  जीते है लेकिन क्या आप जानते है की लाइफस्टाइल के बारे में लोगो को बताकर आप अपनी लाइफ को और भी सुन्दर बना सकते हो |दोस्तों आज के समय में ब्लॉग ऐसा प्लेटफार्म और बिज़नेस है जो रात दिन दुगुना बढता जा रहा है |

आज के समय में लोग पैसा कमाने सब चाहते है लेकिन कमाए केसे वो कोई नही जानता और ना जानना चाहते है लेकिन यदि आप अपनी लाइफ स्टाइल से ही ब्लॉग बनाकर अपने जीवन को सफल और सुन्दर बनाना चाहते हो तो आप एक दम सही जगह और सही पोस्ट पर हो |

दोस्तों आज में आपको लाइफस्टाइल ब्लोग्गेर्स के बारे में बताने जा रहा हु जो अपनी लाइफस्टाइल के बारे में ब्लॉग बनाकर दुनिया में अच्छा नाम , इज्जत , पैसा सब कुछ हासिल किया है और एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए इन सब की जरुरत पड़ती है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढिये और आप भी सीखिए |

भारत के सबसे अच्छे लाइफस्टाइल ब्लॉग हिन्दी  ( Best 10 Lifestyle Bloggers India ) के बारे जानेंगे –

Best 10 Lifestyle Bloggers India –

 

 1 . MissMalini.com

इस ब्लॉग के फाउंडर का नाम मालिनी अग्रवाल है जो अपने ब्लॉग पर Bollywood , Television ,  Girl Tribe Fashion Beauty और lifestyle के साथ साथ जो भी मार्किट में न्यू trending चल रहा होता है उनके बारे में बहुत ही बेहतरीन तरीके से ये मेम ब्लॉग लिखते है और इनके ब्लॉग का डिजाईन इतना अच्छा है की हर इन्सान के दिल को मजबूर कर देता है ब्लॉग के और आर्टिकल्स देखने को |

इन्होने अपने होम page को कुछ इस प्रकार बनवाया है की जिससे इंग्लिश में आर्टिकल्स देखने हो वो इंग्लिश में आर्टिकल्स देख सकता है जो जिससे हिन्दी में आर्टिकल्स देखने हो तो वो हिन्दी में देख सकता है |

2 . AkankshaRedhu.com

इस श्रेणी में दुसरे स्थान पर लेते है AkankshaRedhu.com को जिनके फाउंडर है मिस आकांक्षा | ये मेम अपने ब्लॉग पर fashion & lifestyle , Luxury , Beauty , Events , Media ,और ट्रेवल्स पर ब्लॉग लिखते है | इस ब्लॉग की सबसे खूबसूरती की इसका डिजाईन बहुत ही अच्छा है जिसमे लिखा गया आर्टिकल्स और इसमें लगाई गयी फोटोज इतने क्लियर और कमाल की लगती है और आपको पता ही है की किसी भी आर्टिकल्स में फोटो होना  आर्टिकल्स या ब्लॉग की सुन्दरता में चार चाँद लगा देता है |

इसके साथ ये सोशल मीडिया के और भी प्लेटफार्म पर एक्टिव रहते है जैसे इन्होने अपने ब्लॉग पर pinterest , Twitter , Instagram आदि को मेंशन किया गया है | जिन पर काफी अच्छे followers और अच्छी फोटोज पोस्ट किया हुआ है |

3. Urbandiaries

UrbanDiaries.in ब्लॉग के फाउंडर तान्या धर है जो एक अर्बन लक्ज़री और लाइफ & स्टाइल ब्लॉगर है | तान्या ने अपने ब्लॉग पर अर्बन लाइफस्टाइल , अर्बन ट्रेवल , अर्बन स्टाइल्स , अर्बन वैलनेस , अर्बन गौर्मेत , और मीडिया कवरेज के साथ – साथ ब्लॉग्गिंग के बारे में टिप्स के बारे में अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखते है |

इन सब लाइफस्टाइल वाले ब्लोग्गेर्स के वेबसाइट का डिजाईन ही इस प्रकार है की users का मन इनकी वेबसाइट को छोडकर जाने का मन होता ही नही है |

तान्या अपना ब्लॉग इंग्लिश में लिखते है जिससे शायद हिन्दी वालो को इनके बारे में इतना पता ना हो लेकिन इंग्लिश जिसको आती है वो जरूर तान्या के लिखे पोस्ट को बहुत अच्छे से पढ़ सकता है |

4 . Stylish by nature

इस ब्लॉग के फाउंडर शालिनी चोपड़ा है जो बंगलौर भारत के रहने वाली है ये अपने ब्लॉग पर Indian fashion और Luxury Lifestyle के बारे में सारे लोगों के हिसाब से पोस्ट लिखते है |

इनको best  fashion blogger  अवार्ड से भी 2018  में समानित किया गया है | इनके ब्लॉग पर आपको fashion , Beauty , Travel ,Technology , food , Fitness and Bollywood आदि के बारे में आर्टिकल्स देखने को मिल जायेंगे |

5 . ShalzMojo.in

ये अपने ब्लॉग पोस्ट पर Travels Review , Product Review , Food Review और Book Review के बारे में बताते है |

इनका ब्लॉग वेसे तो अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है लेकिन इनकी अंग्रेजी भाषा को इस प्रकार लिखा है की एक पढ़ा लिखा इन्सान इनके ब्लॉग को पढ़ सकता है ये बहुत ही अच्छे रिव्यु अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों तक पहुचाते है |

इनका वेबसाइट का डिजाईन बहुत ही अच्छा और स्मूथली काम करता है जिससे users को कोई पेरशानी नही होती इनके पोस्ट को पढने में |

  6. AvibrantPalette .com

avibrant Palette .com के फाउंडर वर्षा है  ये बहुत चीजो पर पोस्ट लिखते है | वर्षा 50 भी ज्यादा केटेगरी पर अपने रिव्यु लिखती है और अब तक 46,285 पोस्ट लिख चुके है अपने ब्लॉग पर जो एक बहुत ही प्राउड का काम है |

वर्षा एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो लोगों को न्यू न्यू चीजो के बारे में बताती रहती है और ये सोशल मीडिया पर भी उतनी ही एक्टिव है जितनी अपने ब्लॉग पोस्ट पर |

वर्षा ने Zomato पर भी अपना हक़ जमाया हुआ है जिसमे 565 followers और 348 के लगभग पोस्ट डाली हुई है | वर्षा आज के समय में एक लोकप्रिय लाइफस्टाइल ब्लोग्गेर्स में से एक है

7.WordSmithkaur.com

WordSmithkaur.com के फाउंडर हरजीत कौर है | इनका भी ब्लॉग इंग्लिश भाषा में लिखा होता है | हरजीत कौर अपने ब्लॉग पर ट्रेवल्स , रेसिपीज , लाइफस्टाइल के बारे में आपको जानकारी देते है |

यदि आप घुमने के शोकिन हो तो एक बार इनका ब्लॉग जरूर पढ़िये क्योकि इनके ब्लॉग में आपको अच्छी – अच्छी जगह के रिव्यु मिल जायेंगे जिससे आप अपने journey को और भी बेहतरीन बना सकते हों |

यदि आप खाने के शोकीन हों तो आप खाने के अलग – अलग इनके पोस्ट को देख सकते हो क्योकि इन्होने बहुत ही बेहतरीन तरीके से रिव्यु दिया है |

8 . cherryontopblog.com

cherryontopblog.com में आपको फैशन , लाइफस्टाइल , ब्यूटी , ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी मिलेगी | इनके ब्लॉग शुरू करने का कारण पढने और इंस्पिर कर देना वाला है जिससे हर इन्सान को एक अच्छी सिख मिलती है |

आप इन सब ब्लोग्गेर्स के पोस्ट को पढ़िये क्योंकि आज का युवा कहता है की हमारे पास पैसा नही , काम नही है लेकिन में कहता हु आज के समय online में हजारों काम करके आप अच्छा पैसा काम सकते हों |

9. AapkiSafalta .com

aapkiSafalta .com ये हिन्दी ब्लॉग है जो लोग कहते है ना की हिन्दी ब्लॉग से पैसा नही कमाया जाता है देखिये इस ब्लॉग को इन्होने साबित करके दिखाया है |

ये अपने ब्लॉग पर self Improvement , Motivation , Earn Money , सफलता के सूत्र , हिन्दी कहानियाँ आदि के बारे में लिखते है |

इनके  ब्लॉग बनाने का कारण यही रहा की लोग अपनी गलत विचारधारा के कारण हमेशा चिंतित , तनाव , निराशा के कारण और बिना कोई मकसद के जी रहे है | ये अपने ब्लॉग के माध्यम से उनको एक positive feelings का पूर्ण अहसास करवाना चाहते थे और उन्हें सफल जीवन जीने और सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करना चाहते है |

10. Naino .co

नैनो पेशे से  एक फोटोग्राफर है इसके साथ ये एक लाइफस्टाइल ब्लॉग्गिंग भी करती है | नेना एक बिज़नेस कांसुलर भी जो अपने ब्लॉग पर फाफी products का रिव्यु भी करते है और इनके ब्लॉग में काफी अलग अलग केटेगरी है जिन पर नेनो पोस्ट लिखकर लोगो को समझती है |

इनके सबसे ज्यादा हिट होने वाले केटेगरी जेसे लाइफस्टाइल , फैशन , ट्रेवल , न्यू ट्रेंड आदि जैसे बहुत हद तक लोकप्रिय है और ये अपने वेबसाइट के द्वारा लोगो को सफल बनने का शिक्षा भी देती है |

दोस्तों ये थे Best 10 Lifestyle Bloggers India के जो अपना सपने के साथ अपनी जिंदगी को बेहतरीन बना दिया सिर्फ ब्लॉग के माध्यम से | में आपको यही सलाह दूंगा की आप भी इस प्रकार अपनी जीवनी का ब्लॉग बनाए या आपके सपने को लोगों तक रखिये | 

Read More :-

सार- दोस्तों आज मैने इस पोस्ट के द्वारा आपको Best 10 Lifestyle Bloggers India के बारे में जानकारी दिया हु मुझे उम्मीद है की आप लोगों को मेरी पोस्ट अच्छी लगी है |

दोस्तों यदि आप इन सब के पोस्ट को पढकर आप भी एक ब्लॉग शुरू कर सकते है और अपना जीवन सफल बना सकते है |

आप सब का दिन शुभ हो – गणेश चौधरी

 

 

 

 

मेरा नाम गणेश चौधरी है। मैं आपको हिंदी में ब्लॉगिंग के माध्यम से टेक्नोलॉजी, करंट अफेयर्स, आदि के बारे में जानकारी देता हूँ। दिल की गहराइयों से एक बार फिर आपका स्वागत है। शुक्रिया

5 thoughts on “Best 10 Lifestyle Bloggers India”

  1. In logo ne apni life ko ek new style diya hai or apni life ko jii rhe hai or uske sath blogs banaker bhi accha earning kr rhe hai .

    Reply

Leave a Comment

श्रीलंका ने 20 साल में जीता पहला महिला एशिया कप , भारत का टूटा दिल पेरिस 2024 : भारत के बलराज पंवार एकल स्किल्स में पहुचें क्वार्टर फाइनल में बारिश में खाने के लिए बेसन की 5 खास चीज़ें डोनाल्ड ट्रंप पर गनशूट का हमला हुआ जोसेफ राधिक फोटोग्राफी के लिए प्रतिदिन 150000 चार्ज करते थे हल्दी लुक में राधिका मर्चेंट अनंत-राधिका विवाह समारोह में 100 से अधिक जेट विमान किराये पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का खर्चा अनंत अंबानी कलगी कीमत और खासियत अनंत अंबानी ने अपने करीबी दोस्तों को 3.25 करोड़ ऑडेमर्स पिगुएट घड़ी दी