बिहार में 1717 करोड़ की लागत से बन रहा पुल रेत की तरह गंगा में बह गया

सभी जरुरी जानकारी पाने के लिए यहाँ हमसे जुंडे
Facebook Page Join Now
Instagram Page Join Now
Youtube channel Join Now

 

बिहाबिहार में 1717 करोड़ की लागत से बन रहा पुल रेत की तरह गंगा में बह गया

Bihar Bridge Collapse news today – बिहार के भागलपुर में रविवार को एक बड़ा हादसा देखने को मिला है | ये नीतीश सरकार को शर्मसार करने जेसे बात है सुल्तानगंज के बिच गंगा नदी पर बन रहा पुल टूटकर पानी में धराशाही हो गया है | इस पुल का नीतीश सरकार ने 4 साल पहले शिलान्यास किया था | इस पुल की लगत 1700 करोड़ रूपए थी जो इस पुल का २ साल पहले एक हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया था और अब रविवार को इसके बाकि का हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया और उसमे धराशाही हो गया है |

गंगा नदी में गिरा निर्माणाधीन पुल –

कुछ रिपोर्ट के अनुसार अगुवानी – सुल्तानगंज रोड पर गंगा नदी पर 1700 करोड़ रूपए की लगत से पुल का निरमं किया जा रहा था | रविवार को करीब शाम 6 बजे ये पुल टूटकर नदी में धराशाही हो जाता है | शुक्र है की वहा कम बंद था इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नही हुयी लेकिन बात ये है की इसका पूरा निर्माण ख़तम होने से पहले ही ये पुल टूटकर नदी में गिर जाता है |
जब शाम करीब 6 बजे पुल नदी में टूटकर गिरता है तब नदी में पानी की कई फिट तक पानी की लहरे उठी और आसपास सडक पर बैठे लोग एक दम से सहम गये की आखिर ये पुल कैसे अचानक से टूटकर नदी में जा गिरा | जब नदी में पुल टूटकर गिरा तो वहा के लोग वीडियोस बनाए और सोशल मीडिया पर बिहार सर्कार को टेग करके विडियो पब्लिश किया |

पुल निर्माण निगम से मांगी रिपोर्ट –

Bihar Bridge Collapse news today
Bihar Bridge Collapse news today

डीडीसी भागलपुर कुमार अनुराग ने बताया की निर्माणाधीन पुल रविवार को शाम करीब 6 बजे ये पुल टूटकर गंगा नदी में धराशाई हो गया लेकिन उस वक्त पुल का कम बंद था इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नही हुयी | डीडीसी भागलपुर कुमार अनुराग ने कहा की हमने पुल निर्माण से इसकी रिपोर्ट मांगी है और इसका कारण जल्दी ही समझ सकेंगे की आखिर ये पुल चालू होने से पहले क्यों टूटकर नदी में गिरा | गंगा नदी पर बन रहे इस पुल का शिलान्यास नीतीश कुमार के द्वारा 2014 में हुआ था |

1717 करोड़ से लगत से बन रहा था पुल –

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को इसका शिलान्यास किया था | इस नदी पर बन रहे पुला का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी के द्वारा किया जा रहा था | इस पुल की लम्बाई लगभग 3 किलोमीटर तक की थी जिसका कम लगभग 85 फीसदी कम हो चूका था | और इस पुल को चालू इस साल के नवम्बर महीने तक की थी लेकिन देखिये उससे पहले ही ये पुल टूटकर नदी में गिर जाता है |

मेरा नाम गणेश चौधरी है। मैं आपको हिंदी में ब्लॉगिंग के माध्यम से टेक्नोलॉजी, करंट अफेयर्स, आदि के बारे में जानकारी देता हूँ। दिल की गहराइयों से एक बार फिर आपका स्वागत है। शुक्रिया

Leave a Comment

श्रीलंका ने 20 साल में जीता पहला महिला एशिया कप , भारत का टूटा दिल पेरिस 2024 : भारत के बलराज पंवार एकल स्किल्स में पहुचें क्वार्टर फाइनल में बारिश में खाने के लिए बेसन की 5 खास चीज़ें डोनाल्ड ट्रंप पर गनशूट का हमला हुआ जोसेफ राधिक फोटोग्राफी के लिए प्रतिदिन 150000 चार्ज करते थे हल्दी लुक में राधिका मर्चेंट अनंत-राधिका विवाह समारोह में 100 से अधिक जेट विमान किराये पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का खर्चा अनंत अंबानी कलगी कीमत और खासियत अनंत अंबानी ने अपने करीबी दोस्तों को 3.25 करोड़ ऑडेमर्स पिगुएट घड़ी दी