Blogging me Career Banaye ??

सभी जरुरी जानकारी पाने के लिए यहाँ हमसे जुंडे
Facebook Page Join Now
Instagram Page Join Now
Youtube channel Join Now

ब्लॉग्गिंग घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सब से अच्छा माध्यम अगर आप भी ये जानना चाहते है की blogging me career banaye तो आपको सब से पहले ये जानना होगा की Blogging क्या है?

आज के समय में हर इंसान परेशान है अपने भविष्य को लेकर और सबसे ज्यादा एक पढ़ा हुआ विधार्थी या इंसान है जिसके पास ज्ञान और डिग्री होने के बाद भी उसको काम के लिए बहुत प्रयत्न करने पड़ते है |

और उसको काम मिल भी गया तो या तो उसके फ़ील्ड में काम नही मिला होगा जिस फील्ड के लिए उसने पढाई की थी और मिल गया तो वो उस काम से संतुस्ट नही है क्योकि काम का दबाव या बॉस की डाट का शिकार बनता है |

जॉब में 10 घंटे काम करके भी वो अपना घर नही चला पा रहा है ये नौबत है भारतीय लोगों की | क्योकि 12 हजार की कमाई कर के एक माह में वो सिर्फ अपना गुजरा कर सकता है लेकिन अपने सपने को साकार कभी नही कर पाएगा |

इसी बात को लेकर हर साल हजारों लोग मार जाते है क्योकि वो अपना घर चलाने में असमर्थ हो जाता है और मौत के मुह में अपनी जिंदगी को दे जाता है |

दोस्तों आप ये विचार करके ब्लॉग शुरू(blogging me career banaye ) करने वाले हो की मुझे बहुत जल्दी पैसा कमाना है तो आप इससे शुरू ही ना करे क्योंकि आप इस तरह की सोच लेकर ब्लॉग कर रहे हो तो आप बहुत जल्दी फ़ैल हो जावोगे |

ब्लॉग एक पैसा कमाने का जरिया ही नही है आज के समय में एक बिज़नेस है जिससे लोंग अपनी मेहनत , लग्न , ईमानदारी से करते है तभी जाकर लोग सफल होते है |

 

 Blog क्या होता है और Blogging करके कैसे पैसे कमायें 2022 में :-

 दोस्तों आज  की पोस्ट में हम बात करने जा रहे है blog के बारे में और सारा जानेगे की blogging करके क्या पैसा कमाया जा सकता है तो आज मेरी यही कोशिश रहेगी की आप के सारे सवाल का जवाब देंने वाला हु |

यदि आप blogging में रूचि रखते हो और जानना चाहते है की ब्लॉग क्या है और इसको कैसे किया जाता है तो आप एक सही जगह पर हो क्योकि में इसलिए कह रहा हु की बहुत सारे लोगो का विचार यही रहता है की इन्टरनेट के जरिये बहुत सा पैसा कमा सकते है और जब के साथ fake हो जाता है

तो उनको हर चीज गलत लगने लग जाती है और आपको ये लगता है की यार इन्टरनेट से तो कोई पैसा नही कमाया  जा सकता है तो दोस्त आज में इसी के बारे में बताने जा रहा हु की लोग घर बैठकर आज काम करके पैसा कमा रहे है जिससे कहते है blogging | तो चलिए समझ लेते आखिर ये blogging , blogger और blog क्या होते है –

 ब्लॉग क्या है (blogging me Career bnaye):-

ब्लॉग एक गूगल का प्रोडक्ट है जो एक वेबसाइट की तरह काम करता है लेकी गूगल ने इसका कोई चार्ज नही है|

ये एकदम फ्री सर्विस दे रहा है google ब्लॉग के जरिये आप अपनी skill और अपनी बातो को शेयर कर सकते हों जो हर कोई इंसान तक पहुच जाती है जैसे Facebook , Instagram  पर अपनी बाते शेयर करते हो लेकिन वहा कुछ सीमित रह जाती है

लेकिन blog पर आप के द्वारा शेयर की गयी पोस्ट को कोई सर्च करेगा तो वो आपकी बातो और पोस्ट को पढ़ सकता है बस इसी को blog कहते है |

ब्लॉग हमेशा आप किसी न किसी एक या अलग -अलग विषय के ऊपर लिखते है और उससे जुडी सारी जानकारी पब्लिश करते है |

Blog में हमेशा नई पोस्ट जितनी भी होगी वो सबसे पहले दिखाई देगी और जो पुरानी होगी तो धीरे – धीरे बाद में दिखाई देगी |

उदाहरण के तौर पर समझे तो आपका एक ब्लॉग है और उसका विषय है ट्रेवल्स | आप उस ब्लॉग में ट्रेवल्स के बारे में ही बताएंगे | आप जहा – जहा भी घुमने जावोगे आप वहा – वहा के फोटोज शेयर करोंगे और उसके बारे में अपने ब्लॉग में जिक्र करोंगे | 

क्या blog से पैसा कमा सकते है (blogging me Career banaye):

 जी हां आपने सही सुना आप ब्लॉग से अच्छा पैसा कमा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले Blogger.com पर जाकर एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा तभी तो आप पोस्ट लिख पावोगे |  

फिर ब्लॉग बंनने के बाद आपको रोजाना एक पोस्ट लिखनी होगी जो लोगों को अच्छी लगे और ऐसे रोजाना आपको नई- नई पोस्ट लिखनी होंगी फिर धीरे -धीरे लोग आपके ब्लॉग पर आना स्टार्ट करेंगे फिर आप अपने ब्लॉग को Google Adsense से अपने ब्लॉग को जोड़े फिर अच्छा पैसा  कमाइए

| ब्लॉग में  आप चाहे जीतना पैसा कमा सकते हो बस आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक लोग आने चाहिए जिससे आपका ब्लॉग का रैंकिंग अच्छा और अधिक से अधिक लोग आपकी पोस्ट को पढ़ेंगे तो आपको उतना ही कमाई करने का जरिया मिलेगा |

आप दो अच्छे प्लेटफार्म है जहा आप अपना ब्लॉग बना सकते हो –

1. Blogger 

2. WordPress

ये दोनों ब्लॉग बानने के लिए बहुत ही शानदार प्लेटफार्म है जो blogger गूगल का ही प्रोडक्ट्स है जो लोगो के लिए अपनी स्किल को दिखाने के लिए एक दम फ्री कर रखा है |

जिस पर लाखों लोग बिना पैसा खर्च किये लाखो रूपये एक माह के कमा रहे है क्योंकि ब्लॉगर पर आपको कोई domain और hosting लेने की जरुरत नही पडती है |

दूसरा प्लेटफार्म wordpress है जिस पर आप थोड़ा सा खर्चा करके होस्टिंग ले सकते हो जहा पर आपको फ्री में डोमेन देती है |

क्योंकि ब्लॉगर फ्री है तो उसमे काफी चीजे नही है जो आपको wordpress पर आपको एक प्रोफेसनल ब्लॉग बनाने के बहुत सारे सुविधाए है |

यदि मेरी राय माने तो आप wordpress पर ही ब्लॉग शुरू कीजिए और होस्टिंग के लिए मैने भारत की सबसे अच्छी और सस्ती होस्टिंग के बारे में पहले से ही पोस्ट उपलोड किया हुआ है आप इस पोस्ट को जरूर पढ़िये |

भारत के लिए अच्छी वेब होस्टिंग 2022 में

में आपको कुछ भारत के प्रोफेशनल ब्लॉगर के बारे में बाटूंगा जो लाखों रूपये महीने के कमाते है |

1.अमित अग्रवाल ( Labnol.Org)

2 .हर्ष अग्रवाल (ShoutMeLoud.com)

3.अमित भवानी (Amitbhawani.com)

4. पंकज अग्रवाल (Clickindia.com)

5. इमरान उद्दीन ( Alltechbuzz.com)

6. हर्लीना सिंह (Aha-now.com)

7. सतीश कुशवाहा (Techyukti.com)

8. गणेश चौधरी (Ganeshoffical.com)

 9. सुशील कुमार (Sushiltechvision.com)

 10. आशीष विश्वकर्मा (Computerindinotes.com)

ये कुछ ही नाम मैने आपको बताया है ऐसे बहुत सारे इंडिया के ब्लॉगर है जो घर बैठकर अच्छा पैसा कमा रहे है |

Blogging kya hoti hai – ब्लॉग्गिंग क्या होती है-

 Blog बनाकर उस पर रोज अच्छी – अच्छी पोस्ट डालना और पब्लिश करना ही एक blogging होती है लाइक आपकी कोई वेबसाइट है जिस पर आप रोज एक पोस्ट उपलोड कर रहे हो तो आप ब्लॉग्गिंग कर रहे हों |

 ब्लॉग्गिंग कितने प्रकार की होती है ?? Types of blogging  in hindi

ब्लॉग्गिंग दो प्रकार की होती है-

1 .  Event Blogging  –   ये ब्लॉग्गिंग थोड़ी रिस्क वाली ब्लॉग्गिंग कह सकते है क्योकी ये ब्लॉग्गिंग कुछ समय के लिए किया जाता है |

जैसे की किसी त्यौहार पर बनाई गयी wishing website जिसे ओपन करने पर लोगों को त्यौहार की wishing मिलेगी और साथ में Ads भी दिखेंगे इसी विज्ञापन से ब्लॉग बनाने वाले person अच्छा कमा लेता है |

लेकिन में आमतौर पर पैसे अच्छे कमाये जाते है लेकिन अगर नही चला तो मानों आपका पैसा डूब गया और इसके साथ में आपके पास लोगों का ट्राफिक  भी होना जरुरी है क्योकि आप कुछ भी शेयर करो तो रातों रात वायरल हो जाये |

2 . Permanent Blogging परमानेंट ब्लॉग्गिंग में थोडी मेहनत लगती है क्योंकि इसमें आपको लेख डालने होते है इसमें आपको सब्र बहुत जरुरी होता है क्योंकि इसमें समय लगता है |

लेकीन एक बार बन जाने के बाद ये ब्लॉग्गिंग आपको पूरी जिंदगी पैसा कमाकर देगी | क्योंकि ज्यादतर लोग इस ब्लॉग्गिंग का काम पैसा कमाने के लिए लेते है |

Blogging kis topic pr kre – ब्लॉग्गिंग किस विषय पर करे??

 ब्लॉग बनाने का विचार लोगो में इन्टरनेट पर दुसरे ब्लॉग की इनकम देखकर आता है की यार इस टॉपिक पर तो बहुत पैसा कमा सकते है और उस ब्लॉग के टॉपिक के अनुसार ब्लॉग्गिंग करने का सोचते है की में भी इसी विषय पर ब्लोगिंग करूंगा |

लेकिन में आपको बता दु की 90 % ऐसे ब्लॉगर fail हुए है जो दुसरे का देखकर ब्लॉग्गिंग शुरू किया था |                                                                                     

आप ब्लॉग्गिंग किसी भी विषय पर कर सकते है जिस विषय मे आपकी रूचि हो क्योंकि आप लोगों के टॉपिक्स देखकर ब्लॉग्गिंग करना शुरु भी कर देते है |

कुछ दिनों तक तो आप ब्लॉग लिख पावोगे लेकिन बाद में डेली यही सोंचेगे की यार आज किस विषय के बारे में ब्लॉग लिखू तो में आपको यही राय दूंगा की आप अपने मन पसंद के विषय पर ब्लॉग बनाना शुरु करे जिसमे आपको काम करने में भी मजा आएगा और आप अपनी skill और बातों को लोगों के सामने रख पावोगे

लेकिन फिर भी में आपको थोड़ा सपोर्ट करता हु की आप किस  टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते हो जो आजकल ज्यादा लोकप्रिय है जिनको लोग पढना पसंद करते है |

1 . खेल के बारे में ब्लॉग बना सकते हो |

2 . इन्टरनेट के बारे में लोगों को अच्छी जानकारी दे सकते हो |            

3 . स्पोर्ट्स के बारे में |

4 .हेल्थ और लाइफस्टाइल के बारे में |

5 . किचन और कुकिंग के बारे  में ब्लॉग बना सकते हो |

6 .स्टडी और नोट्स के बारे में अपना ब्लॉग बना सकते हो ऐसे तो हजारों विषय है जिनपे आप ब्लॉग बना सकते हो लेकिन आप उन्ही विषय पर ब्लॉग बनाये जिन आप आप लोगों को आचे से जानकारी दे सको |

7 .न्यूज़ पर आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हों |

8 .कंप्यूटर औरइलेक्ट्रॉनिक के बारे में |

9 .Pets और animals के बारे में आप अच्छा ब्लॉग बना सकते हों |

10 .ट्रेवल्स पर अच्छे -अच्छे पोस्ट बना सकते हो |

Law एंड government information के बारे में आप अच्छे (blogging में career banaye ) से ब्लॉग्गिंग कर सकते हों |

ब्लॉग्गिंग करने के फायदे ?? Benefits of Blogging 

आइए जानते है की ब्लॉग्गिंग करने से क्या फायदे मिलते है क्योंकि हर काम के भी कुछ फायदा हो रहा है या नहीं ये भी देखना बहुत जरुरी है .

. ब्लॉग्गिंग करने से सबसे बड़ा फायदा की आप आपने फील्ड में एक्सपर्ट बन जावोगे | 

.  दूसरा फायदा की आप अच्छा पैसा कमा सकते हो |

.  आप अपने विचार , अपनी योग्यता को लोगों तक पहुचाने में सहारा मिलेगा |

.  ब्लॉग्गिंग करने से आप लोगों के विचारों को समझ पावोगे और उसी तरह आप भी अपनी skill और अच्छी करोंगे |

. नए – नए लोंग आपके ब्लॉग को पढेंगे और आपसे जुड़ेंगे |

ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमाने के तरीके ( blogging me Career banaye ) –

ब्लॉग्गिंग करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है और में जो आसान और सबसे ज्यादा अपनाने वाले तरीक़े बता रहा हु जो इस प्रकार है –

1 . Adsense के द्वारा पैसा कमाना –  यदि आप ने अच्छी मेहनत की है अपने ब्लॉग पर तो आप अपने ब्लॉग में Google Adsense Ads लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हो | 

आप की sites या blog पर जितने लोंग आयेंगे उतना ही आपका पैसा आना स्टार्ट हो जायेगा  बस आपके पोस्ट में दम होना चाइए की आने वाले लोगों को अच्छी से अच्छी जानकारी मिले |

2 . Affiliate marketing के द्वारा – आज के समय में हजारों – लाखों लोग एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमा रहे है |  एफिलिएट मार्केटिंग  के लिए आपको किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देनी होंगी तो आप एफिलिएट का अकाउंट बना लो जेसे Amazon ,Flipkart और Snapdeal जैसी वेबसाइट पर |

उसके बाद उन वेबसाइट पर जाकर  जिस प्रोडक्ट्स का आप जानकारी बता रहे हो उस प्रोडक्ट्स का लिंक अपने पोस्ट में ऐड कर दो जब लोग उस लिंक के द्वारा कुछ खरीदेंगे तो आपको प्रोडक्ट्स के अनुसार commission मिलेगा |

ब्लॉग्गिंग में किन -किन बातों का ध्यान रखें (blogging me career banaye )??

 1 .  ब्लॉग्गिंग करते समय आप किसी को पोस्ट कभी चुराइए मत आप अपने मन से पोस्ट बानिये और जो आप किसी और से कॉपी पेस्ट करने वाला काम करोंगे तो google आपको कॉपीराइट क्लेम दे सकता है |

2. दूसरी बात जब आप ब्लॉग्गिंग कर रहे हो उससे पहले आप का टॉपिक तैयार होना चाइए की में किस विषय पर पोस्ट लिखूंगा और कैसे और मेरे लिखे गये पोस्ट को पढ़कर लोगों को क्या सीखने को मिलेगा ये सब बाते पहले से ही ध्यान में रखकर फिर ही पोस्ट लिखे |

3 . पोस्ट लिखते समय आपका मैन टॉपिक क्या है उसके के अनुसार अपने पोस्ट को लिखे

4 . पोस्ट में लिखी गयी बात यदि लोगों को कम समझ आ रही हो तो वहां आप इमेजेज के द्वारा उनको समझाने का प्रयास करे |

5 . आपके द्वारा लिखी गयी पोस्ट लोगों को आसानी रूप से समझ में आनी चाइए ताकि लोग आपकी पोस्ट को पढ़ सके |

6 . आप ब्लॉग तभी शुरू करे जब आप इससे ईमानदारी और कड़ी मेहनत से रेगुलर कर सको |

7 . ब्लॉग में आपको धर्ये बनाकर रखना बहुत जरुरी है |

8 . ब्लॉग में अपने दिमाग से ही पोस्ट लिखे किसी और का copy / paste ना करे |

9 . ब्लॉग आप लॉन्ग और यूजर फ्रेंडली होने चाइये ताकि user को पढने में अच्छा लगे |

10 . ब्लॉग को एक बिज़नेस की तरह ही समझकर इसमें दिल और दिमाग से मेहनत करे |

 

दोस्तों जैसा की मैने इस पोस्ट (blogging me Career banaye ) में आपको ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छे से बताया है और में उम्मीद भी करता हु की आपको मेरे द्वारा लिखी गयी भाषा और जानकारी अच्छी लगी होगी | शायद अब मेरे विचार से आप समझ गये होंगे की ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग क्या है और कैसे की जाती है |

आपसे उम्मीद करूंगा आप भी एक अच्छे ब्लॉग बना सकते हो और एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते है यदि आपका फिर भी कोई सवाल हो तो मुझे comments में बताइये ताकि में आपके लिए और अच्छी – अच्छी पोस्ट लिख सकू | धन्यवाद     

 

 

मेरा नाम गणेश चौधरी है। मैं आपको हिंदी में ब्लॉगिंग के माध्यम से टेक्नोलॉजी, करंट अफेयर्स, आदि के बारे में जानकारी देता हूँ। दिल की गहराइयों से एक बार फिर आपका स्वागत है। शुक्रिया

4 thoughts on “Blogging me Career Banaye ??”

  1. Sir aaj ke time yadi insaan chaye to online itna pesa earn kr skta hai jitna usne bhi nhi socha hoga lekin log krna nhi chahte hai .
    Thanku so much aapne acchi knowledge baate share ki hai .

    Reply

Leave a Comment

बॉलीवुड में सिर्फ इनके पास ही है अपना प्राइवेट जेट इन देशों में काम करके किसी भी देश का वीजा पा सकते हैं आसानी से रोड पर ये दुकाने अँधा पैसा छापती है , आज ही शुरू कर लें दुबई में अचानक बारिश होने का राज जानकर आप हैरान , डूबा गया शेखो का चमचमाता शहर खरगोश और कछुए की रेस की कहानी जानते है आप , क्या थी कहानी एक ऐसा अय्याश जिसके महल में केवल बिना कपड़ों के मिलती थी एंट्री जोबनेर माता की खूबसूरत तस्वीरे अंबानी परिवार में किसने की है सबसे कम पढ़ाई ? 75 साल में पहली बार दुबई में भयंकर बारिश है हिम्मत तो बताओ कितने बच्चे हैं ये तस्वीर?