ChatGpt se pese kese kamaye || ChatGpt से अब पैसा कमायें
Chatgpt se pese kese kamaye , What is Chatgpt , how to earn money to Chatgpt .
ChatGPT के बारे में कौन नहीं जानता है जो भी लोग सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं वह सब ChatGPT के बारे में भी जानते हैं। ChatGPT फिलहाल के समय में बहुत ही चर्चित विषय है और इसके बारे में लोग बहुत ज्यादा चर्चा कर रहे हैं।
यह गूगल का एक टूल है जो कि अभी थोड़े दिन पहले ही रिलीज हुआ है और जब भी कोई नई चीज आती है तो लोग उससे पैसा कमाने के बारे में जरुर सोचते हैं तो फिलहाल के समय में लोग चैट जीपीटी से पैसे कमाने के बारे में सबसे अधिक सर्च कर रहे है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ChatGPT से पैसा कैसे कमाया जाए और इसको कैसे इस्तेमाल करके हम अपनी ग्रोथ करके आसानी से सोशल मीडिया के थ्रू पैसे कमा सकते हैं।
Chatgpt se pese kese kamaye || chatgpt से अब पैसा कमायें –
ChatGPT गूगल का एक टूल है जो कि 30 नवम्बर 2022 रीलीज हुआ था। ChatGPT की फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है। ChatGPT को एक तरीके का गूगल आंसर कह सकते हैं। हम जब भी किसी भी क्वेरी को गूगल पर सर्च करते हैं तो यह अनेकों आर्टिकल की लिंक के बजाय सीधे हमें टेक्स्ट में आंसर देता है |
और यह सारा टेक्स्ट ही अपने गूगल के डाटा से कलेक्ट करता है तो इससे जो यूजर की परेशानी होती है अलग अलग साइड और लिंक पर क्लिक करने की वह मिट जाती है। व यूजर डायरेक्ट टेक्स्ट को पढ़कर अपना आंसर कलेक्ट कर लेता है और कम समय में अपना आंसर ले लेता है।
और अब हम बात करेंगे इस से पैसे कैसे कमाए जाए जो भी नई टेक्नोलॉजी आती है उससे सब लोग पैसे कमाना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि chatGPT से पैसे कैसे कमाए जाए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Chatgpt se pese kese kamaye || chatgpt से अब पैसा कमायें –
1. Content Writing करके ChatGPT से पैसे कमाए
आप चैट जीपीटी से डायरेक्ट रूप में पैसे नहीं कमा सकते हैं पर इनडायरेक्ट रूप में पैसे कमा सकते हैं आजकल मॉडर्न टेक्नोलॉजी के समय में बहुत से ऐसे ब्लॉगर और यूट्यूबर है जो कि अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखवाते हैं।
आप चाहे तो उनके लिए आर्टिकल लिख सकते हैं और वह आपको इनके बदले पैसे देंगे जिससे कि आप ChatGPT से पैसे कमा पाएंगे।अब आप इसमें ChatGPT इस्तेमाल कुछ इस प्रकार करेंगे कि आप उस आर्टिकल को ChatGPT में जनरेट करेंगे उसके बाद उसको अपने शब्दों में मॉडिफाइड कर दें
जिससे कि वह ChatGPT आर्टिकल की तरह कॉपी नहीं लगे ऐसा करके आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। बात रही ब्लॉगिंग आर्टिकल लेने के लिए क्लाइंट कहां से ढूंढे आप यह क्लाइंट फेसबुक व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के जरिए ले सकते हैं।
आपको फेसबुक पर बहुत से लोग ऐसे मिल जाएंगे जो कि अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखवाना चाहते हैं। आप उनसे कांटेक्ट करिए वो आपको काम देना शुरू कर देंगे।
2. Blogging करके ChatGPT से पैसे कमाए
आप ब्लॉगिंग करके भी ChatGPT से पैसे कमा सकते हैं। यह तो आप जानते ही होंगे कि एक अच्छा आर्टिकल लिखने में हमें बहुत समय लगता है जैसे कि 3,4 घंटे तो लग ही जाते हैं पर अगर हम अपना आर्टिकल लिखने में ChatGPT का इस्तेमाल करेंगे तो यह आर्टिकल कुछ मिनटों में तैयार हो जाएगा और इस आर्टिकल को हम अपने ब्लॉग में पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं।
ChatGPT का इस्तेमाल करके ऐसे पैसे कमाने में हमें सबसे पहले ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर अपना एक ब्लॉग बनाना होगा। ब्लॉगर पर यह फ्री ऑफ कॉस्ट बन जाएगा तब की वर्डप्रेस पर आपको थोड़ी सी कोस्ट आएगी।
उसके बाद आप अपनी वेबसाइट सेट अप करने के बाद उसमें ब्लॉग डालना शुरू करें। यह ब्लॉग आप ChatGPT की मदद से डालेंगे ChatGPT से आर्टिकल लिखने के बाद आप उसमें थोड़ा मॉडिफाई कर ले क्योंकि फिर नहीं तो यह पूरा आर्टिकल ChatGPT का कॉपी लगेगा जिससे कि आपको गूगल में रैंक करने में बहुत मुश्किल आएगी।
ChatGPT की मदद से जब आप एक आर्टिकल लिखते हैं तो उसको अपने शब्दों में जरूर बदल दे क्योंकि अगर आप उसको ऐसे के ऐसा ही डालेंगे तो रैंक तो आप कर ही नहीं पाएंगे उसके साथ-साथ गूगल आपको ऐडसेंस का अप्रूवल भी नही देगा और इसके बाद आप इस से पैसे भी नहीं कमा पाएंगे।
ऐसा करके आप धीरे-धीरे आर्टिकल पब्लिश करेंगे और अपने शब्दों में मॉडिफाइड करेंगे तो आपको एडसेंस मिल जाएगा जिससे कि आप पैसे कमाएंगे और ट्रैफिक आने के बाद आप बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते हैं।गूगल ऐडसेंस, स्पॉन्सरशिप, अफीलेट मार्केटिंग आदि।
3. YouTube Video बनाकर ChatGPT से पैसे कमाए।
आप यूट्यूब के थ्रू भी ChatGPT से पैसे कमा सकते हैं। पर आप यह सोच रहे हो कि ChatGPT से यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए हां आप डायरेक्ट वे में ChatGPT का इस्तेमाल करके यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते पर आप इनडायरेक्ट वे में ChatGPT का इस्तेमाल करके यूट्यूब से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
आप यहां तो जानते ही होंगे कि यूट्यूब में हमें वीडियो डालनी होती है इसके बाद हमें ऐडसेंस के द्वारा उससे पैसे मिलते हैं बस हमें इतना ही करना है हमें ChatGPT का इस्तेमाल करके यूट्यूब पर वीडियो डालनी है। इसमें हम ChatGPT का इस्तेमाल कुछ इस प्रकार करेंगे की आप यह तो जानते ही होंगे की वीडियो बनाने में सबसे कठिन काम उसकी स्क्रिप्ट तैयार करना ही होता है।
तो आधा काम तो हमारा यही पूरा हो जाएगा क्योंकि ChatGPT की मदद से हम आसानी से किसी भी टॉपिक पर स्क्रिप्ट तैयार कर सकते हैं उसके बाद हम उसका यूज़ करके वीडियो बनाएंगे और ऐसा हम रेगुलर करेंगे और ऐसे में धीरे-धीरे हमारे चैनल पर व्यूज आएंगे और चैनल का मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया पूरा होने के बाद हमारे चैनल पर ऐड लगना शुरू हो जाएंगे जिससे कि हम आसानी से पैसा कमा पाएंगे तो यह तो तरीका रहा ChatGPT का इस्तेमाल करके यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए।
4. Freelancing करके chatGPT से पैसे कैसे कमाए
chatGPT का इस्तेमाल करके हम बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते हैं। उन्हीं में से एक तरीका Freelancing भी है हां हम Freelancing करके भी chatGPT की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
हमें सबसे पहले फ्रीलांसिंग साइट्स जैसे कि फाइबर,अपवर्क पर अपनी आईडी बनानी होगी और अच्छी प्रोफाइल जनरेट करनी होगी। इसके बाद हम जिस भी स्किल में काम करना चाहते हैं हमें उस स्किल के ऑर्डर और क्लाइंट ढूंढना शुरू करना होगा।
chatGPT का इस्तेमाल करके हम इन स्किल में काम कर सकते हैं जैसे किट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन, आर्टिकल राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, प्रूफ रीडिंग, रिज्यूमे राइटिंग। इसके बाद हमें सबसे पहले क्लाइंट और आर्डर लेने होंगे जब हमे आर्डर मिल जाएंगे तो हमें यह सारे काम chatGPT की मदद से पूरा करके उन्हें ऑर्डर दे देना है इससे हमें अपने काम के बदले पैसे मिलना शुरू हो जाएगा।
5. ChatGPT का इस्तेमाल करके Quora पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
आप ChatGPT का इस्तेमाल करके Quora से Affiliate Marketing करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आपको Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले किसी भी Affiliate प्रोग्राम में ज्वाइन होना होगा इसके बाद आप ऐसे कंट्री के लोगों को टारगेट करेंगे जो कि टायर फर्स्ट कंट्री में आते हैं।
फिर आपको वहां पर अपने प्रोडक्ट के सिमिलर question सर्च करने होंगे और क्वेश्चंस मिलने के बाद आपको उनका आंसर करते वक्त अपनी Affiliate लिंक उसमें आंसर में डाल देनी है जिससे कि जब लोग आपका आंसर पड़ेंगे और आंसर अच्छा लगेगा तो आपके Affiliate लिंक से प्रोडक्ट परचेज करेंगे जिससे कि आपको कमीशन मिलेगा बस आपको यह बात का ध्यान रखना है
कि जब आप यह आंसर इंग्लिश में करें तो आप अपनी लैंग्वेज सही रखें क्योंकि कोई भी बंदा आपसे प्रोडक्ट जब ही खरीदेगा जब आप खुद प्रोफेशनल लगेंगे। तो ऐसा करके आप ChatGPT का इस्तेमाल करके Quora से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
6. ChatGPT से कोडिंग सीख करके पैसे कमाए
आप ChatGPT का इस्तेमाल करके कोडिंग कर के भी पैसे कमा सकते हैं। आप ChatGPT का इस्तेमाल करके कोडिंग सीखे और उसके बाद आप अपने क्लाइंट बनाएं जो कि आप को कोडिंग का काम देंगे।
सबसे बड़ी बात यह है कि ChatGPT से हम आसानी से कोडिंग कर सकते हैं और किसी भी कोड को जनरेट कर सकते हैं। तो जब भी आपको कोई क्लाइंट मिलता है तो आप उस कोडिंग में ChatGPT का इस्तेमाल करें और उसको जनरेट करके पैसे कमाए।
अगर आपसे कभी किसी कोड में गलती भी हो जाती है तो ChatGPT टूल उसे भी ठीक कर देता है। तो वैसे तो यह टूल बहुत ही अच्छा है और हमें बहुत मदद करता है। यह तो बात रही कि आप ChatGPT का इस्तेमाल करके कोडिंग करने की। पर सबसे पहले आपको अपने क्लाइंट बनाने हैं और फिर उनके लिए कोडिंग का वर्क करना है फिर आपके लिए पैसे कमाना बहुत आसान हो जाएगा।
ChatGPT का इस्तेमाल करके हम बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते हैं जो तरीके हमने ऊपर बताए है आप उन तरीकों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके ChatGPT से पैसे कमा सकते हैं। अब यह तो बात रही कि ChatGPT से पैसे कैसे कमाए।
हमारे बताए गए ChatGPT से पैसे कमाने के तरीके से अगर आपकी थोड़ी सी भी हेल्प होती है तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी क्योंकि अगर आप हमारे इन तरीकों से पैसे कमाने लग जाएंगे तो हमारे लिए इससे कोई बड़ी कोई बात नहीं होगी।
तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारी वेबसाइट पर विजिट करें हमने ChatGPT के अलावा बहुत से ऐसे एप और टूल के बारे में बताया है जिससे कि हम पैसे कमा सकते हैं तो उनको भी देखें जिससे कि आपको आईडिया लगेगा की हम किस तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |
ये भी पसंद आयेंगे –
वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक बढाइए || Website ka Traffic kese Badaye
Google AdSense approval tips in Hindi 2023
FAQ –
Chatgpt se pese kese kamaye
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है ?
Chat Generative Pre – Trained Transformer
chatgpt की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
chatgpt की ऑफिसियल वेबसाइट https://openai.com/ है |
chatgpt से क्या पैसा कमा सकते है ?
हाँ जरुर chatgpt से आप अच्छा पैसा कमा सकते है | इस लेख में chatgpt से पैसा कमाने के तरीके बताया गया है |
chatgpt क्या है ?
chatgpt एक डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बौट है |
chatgpt क्या कम करता है ?
chatgpt कंप्यूटर कोड जेनरेट करता हो और इसके साथ सवालो के जवाब , गिनती करना , प्रोग्राफ देना आदि काम करता है |
अंतिम विचार –
तो ये थी chatgpt के बारे में जानकारी मुझे उम्मीद है की ये जानकारी आपके लिए बहु – मूल्य जानकारी रह होगी | यदि आपका को सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना राय या सवाल जरुर पूछे |
अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो इससे शेयर जरुर करे और इसी तरह के अन्य लेख पढने के लिए जुड़े रहे आपकी अपनी पसंदीदा वेबसाइट ganeshoffical के साथ |
|| धन्यवाद ||