52 एकड़ में बना जयपुर का सिटी पार्क की पूरी जानकारी City Park Garden in Jaipur
हाल ही जयपुर का सिटी पार्क चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि ये पार्क यह तक बिल्कुल मुफ्त था लेकिन सरकार ने पार्क के रखरखाव को ध्यान में रखते हुये कुछ शुल्क निर्धारित कर दिए है। आज हम आपको जयपुर सिटी पार्क के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने का प्रयास करेंगे –
सिटी पार्क मानसरोवर जयपुर City Park Garden in Jaipur
जैसे कि आपको पता है जयपुर भारत के सबसे पुराने और मशहूर शहरों में से एक है। हम सभी जयपुर को गुलाबी शहर के नाम से भी जानते है। आज के समय अगर आप भारत के इतिहास को गहराई से जानना चाहते है तो आपको जयपुर जरूर आना चाहिए। यहां आपको वो वस्तुकला देखने को मिलती है जिसे आज सदियों पहले बनाई गयी थी।
इस वस्तुकला को देखने के लिये लाखों विदेशी सैलानी हर साल आते है। जयपुर की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुये राजस्थान सरकार ने सिटी पार्क मानसरोवर जयपुर का निर्माण किया है। इस मानसरोवर का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा किया जा चुका है। ये करीब 52 acer में फैला हुआ पार्क है जहाँ पर लोग आकर अपनी छुट्टियों का लुफ्त उठा सकते है।
यहां अगर आप घुमने आते है तो आपको यहाँ घूमने से लेकर खेलने तक कि सभी चीजें उपलब्ध हो जाती है। जैसे की यहां अगर आप टहलने आये है तो आपको लंबी दूरी की सीमेंट की सड़क मिल जाती है। यहाँ आपको क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक ground देखने को मिल जाते है। यहाँ आपको लगभग हर outdoor खेल खेलने की व्यवस्था सरकार के द्वारा की गयी है। यहां पर आपको एक झील भी देखने को मिल जाती है।
सिटी पार्क की मुख्य विशेषताएं City Park Garden in Jaipur
अगर आप जीवन मे काफी उदास रहने लगे गये है तो आपको एक बार जयपुर मानसरोवर सिटी पार्क में जरूर आना चाहिए। यहाँ आते है आपको आपके अंदर एक नया रोमांच से महसूस होगा। यहाँ पर आपको हरे भरे लॉन देखने को मिल जाते है जिसमें शांति के साथ लोग बैठे है इसका आनंद लेते है। यहाँ की उपलब्ध झीलें भी बिल्कुल शांत सी रहती है जो एक सुखद अहसास दिलाती है। यहाँ पर अगर आप चाहे तो गोल्फ भी खेल सकते है क्योंकि यहाँ एक विशाल गोल्फ कोर्स का निर्माण भी किया गया है। यहाँ पर कई ऐसी चीजें है जिनका आप आनंद ले सकते है।
सिटी पार्क जयपुर टिकट की कीमत और प्रवेश शुल्क
अगर आप सिटी पार्क जयपुर में घूमना चाहते है तो इसके लिये आपको बेहद कम शुल्क देना पड़ेगा । हालॉकि पहले आपको जयपुर सिटी पार्क घूमने के लिये आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता था लेकिन जैसे – जैसे समय बढ़ता चला गया यहाँ की व्यवस्था बनाई रखने के लिये शुल्क लिया जाना लगा । जयपुर सिटी पार्क में अलग – अलग काम के लिये अलग – अलग शुल्क निर्धारित किये गए है जो कि इस प्रकार है
कार्य | शुल्क |
प्रवेश शुल्क | 20 रुपये |
वार्षिक शुल्क | 999 रुपये |
दोपहिया वाहन शुल्क | 3 घंटे के लिये 20 रुपये |
चार पहिया वाहन शुल्क | 3 घंटे के 50 रुपये |
वेडिंग शूट | 10 हज़ार रुपये |
जयपुर के सिटी पार्क में क्या देखें?
अगर आप जयपुर सिटी पार्क घूमने के विचार में तो आपका निर्णय बिल्कुल सही हैं । क्योंकि यहां जब आप घूमने आते है तो आपके अलग ही सुकून का अहसास होता है । यहाँ आने पर आपको -भरे पार्क, तालाब, फव्वारे, बर्ड गार्डन, बच्चों के खेलने की जगह और कई ऐसी चीजें मिल जाती है जिनका आनंद आप ले सकते है।
यहाँ पर आप मनोरंजक रचनात्मकता, साइक्लिस्ट ड्राइव और जॉगिंग का भी आनंद ले सकते है। वही अगर आप पशुप्रेमी है तो आपके लिये यहाँ एक छोटा चिड़ियाघर भी बनाया गया है । वही यहाँ पर एक म्यूजियम भी और एक मंदिर भी बनाया गया है। यहाँ अगर आपको पार्क घूमते हुये भूख लग गयी है तो आपको यहाँ छोटे – छोटे रेस्टोरेंट भी मिल जायेंगे।
सिटी पार्क जयपुर में मूर्ति City Park Garden in Jaipur
जयपुर की सिटी पार्क में आपको बहुत सारी सुंदर – सुंदर मूर्ति देखने को मिल जाती है। यहाँ पर एक मूर्ती पर चार लोग दिखाये गये है।इस मूर्ति में ये दिखाने का प्रयास किया गया है कि एक रिश्ते कितना मजबूत और प्रेमपूर्व बंधन होता है।
श्री राधा गोपीनाथ मंदिर जयपुर ,जानिए इसका पूरा इतिहास
सिटी पार्क जयपुर में पौधों के प्रकार
सिटी पार्क जयपुर में आपको बोगनविलिया, अमरूद, हिबिस्कस, भारतीय लेबर्नम, भारतीय मूंगा पेड़, चमेली, मैगनोलिया, नीम, ओलियंडर, अनार और रेडबड जैसे सुंदर पौधे देखने को मिल जाते है।
सिटी पार्क जयपुर लाइट शो
जयपुरी सिटी पार्क में आपको बहुत सुंदर लाइट शो देखने को मिल जाता है । इस लाइट शो को देखने के लिये आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है । क्योंकि ये आपसे जो पहले 20 रुपये प्रवेश शुल्क लिया जाता है। ये लाइट शो उनको बहुत अच्छा लगता है जिन्हें लाइट शो देखने का शौक होता है। जयपुर सिटी पार्क में निर्मित लाइट शो के डिज़ाइन इस निर्मित किया गया है कि इसमें अतिरिक्त खर्च ना लगे।
विश्व स्तरीय वास्तुकला चमत्कार City Park Garden in Jaipur
जयपुर सिटी पार्क में आपको विश्व स्तर वस्तुकला देखने को मिल जाती है। यहाँ पर चीजें को बेहद ध्यान देकर बनाया गया है ताकि हर कोई यहां आकर आनंद ले सकते है।
सिटी पार्क जॉगिंग ट्रैक: लंबाई और विशेषताएं
सिटी पार्क में अगर आप जॉगिंग करना चाहते है तो इसकी व्यवस्था की गयी है। यहाँ आपको लगभग 3.5 किलोमीटर का लंबा जॉगिंग ट्रैक बना हुआ है जहाँ आप आराम से जॉगिंग कर सकते है।
सिटी पार्क पत्ता –
सिटी पार्क जयपुर पता
पता: वार्ड नंबर 27, सेक्टर 6, मानसरोवर, जयपुर, राजस्थान 302020
ऑनलाइन कैसे करें टिकट बुक –
- सबसे पहले सिटी पार्क आरएचबी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना है
- उसके बाद आपको अपना जानकारी भरकर अपना अकाउंट बनाना होगा |
- अकाउंट बन जाने के बाद आपको Book My Ticket वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको इसमें वाहनों की संख्या भी लिखनी होगी
- इसके बाद प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा.
- आप सिटी पार्क में QR CODE को दिखाकर जा सकते है |
सिटी पार्क जयपुर कैसे पहुँचें
अगर आप सिटी पार्क जयपुर में जाना चाहते है निम्न तरीके से पहुंच सकते है –
- एयरपोर्ट
आप एयरपोर्ट से सिटी पार्क जयपुर तक पहुंचने के लिये कैब और टैक्सी का उपयोग कर सकते है। यहां आप चाहे तो अपनी निजी टैक्सी ले सकते है । आपको एयरपोर्ट से जयपुर सिटी पार्क पहुंचने में मुश्किल अधिकतम 15 मिनट का समय लगता है।
- रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन से सिटी पार्क जयपुर तक जाने की दूरी कुल 5. 3 किलोमीटर है। ये दूरी आप चाहे तो किसी भी टैक्सी या कैब से पूरी कर सकते है। आप चाहे तो रेलवे स्टेशन से बस पर भी बैठ सकते है।
- अपनी सवारी बुक
आज के समय आप चाहे तो पहले से ही किसी गाड़ी को बूक कर सकते है। इसके लिये आप किसी भी ऑनलाइन ट्रैवलिंग एजेंसी के app के माध्यम से कर सकते है।
- स्थानीय लोग
सिटी पार्क जयपुर तक पहुंचने के लिये आपको सबसे करीब रेलवे स्टेशन ही पड़ेगा। इसके लिये आपको रेलवे स्टेशन के पास तक जाना ही होगा।
प्री-वेडिंग शूट और फिल्म या सीरियल की शूटिंग की फीस
इंटरनेशनल पार्कों की थीम पर बने मानसरोवर के इस सिटी पार्क में पिछले लम्बे समय से लोग प्री-वेडिंग शूट समेत अन्य शॉर्ट फिल्म के लिए भी शूटिंग करने आ रहे है. इसे देखते हुए हाउसिंग बोर्ड ने यहां प्री-वेडिंग, फिल्म-सीरियल शूट करने के भी फीस निर्धारित की है.प्री-वेडिंग शूट के लिए 10 हजार जबकि फिल्म या सीरियल की शूटिंग के लिए 50 हजार रुपए प्रतिदिन देने होंगे |
सिटी पार्क फोटो – City Park Garden in Jaipur
अन्य दिलचप्स खबरें –
आप जयपुर की यात्रा कर रहें है तो इन 10 स्थानों पर घूमना ना भूलें