Diwali in Pakistan – भारत देश में दिवाली का त्यौहार सबसे बड़ा और बहुत खास जश्न के साथ सेलिब्रेट किया जाता है क्या आप जानते है की दिवाली पर पकिस्तान में क्या माहौल होता है और वो लोग दिवाली के त्यौहार को कैसे मानते है ….
आज के समय में युवा पीढ़ी को जनरल नॉलेज का ज्ञान होना भी बहुत ही ज्यादा अनिवार्य हो गया क्योकि आज के समय में किसी भी सरकारी परीक्षा के लिए 40 प्रतिशत तो जनरल ज्ञान के बारे में पूछा जाता है | इसलिए सामान्य ज्ञान जिसे किताबी भाषा में GK कहा जाता है |
जनरल ज्ञान को बढ़ाने के आज के समय में कई तरीके है जिसमे आप रोजाना एक न्यूज़ पेपर को पढ़े , समाचार पत्र को देखे , आप किताबे और ट्रेंडिंग ब्लॉग को पढ़े , मोबाइल या लैपटॉप पर ट्रेंडिंग ज्ञान को देखे और सुने , इसके साथ आप पहलियो को हल करके भी अच्छा जनरल ज्ञान की प्राप्ति कर सकते है |
अक्सर भारत के लोग पाकिस्तान के बारे में जानने की दिलचस्पी रखते है चाहे वो किसी भी फील्ड से हो , उनके पहनावे से हो , उनकी आम जिन्दगी से और चाहे उनके त्योहारों से हो |
सवाल – बिजली के गरजने के बाद उसकी आवाज़ किस वजह से सुनाई देती है ?
जवाब – दरअसल इसका कारण यह है कि हवा की ध्वनि की गति 340 प्रति सेकंड होती है जबकि प्रकाश की 300 मिलियन मीटर प्रति सेकंड होती है।
सवाल – सुअर को किस देश में सबसे ज्यादा पालें जाते हैं?
जवाब- चीन में सबसे ज्यादा सुअर पालें जाते हैं।
सवाल- पूरे भारत मे बैंक की शाखाओं की संख्या कितनी है?
जवाब – भारत मे लगभग 1,20,000 बैंक शाखाएँ है।
सवाल – किस देश में सबसे ज्यादा पब्लिक Holidays होते हैं?
जवाब – नेपाल में सबसे ज्यादा 34 पब्लिक Holidays रहते है ।
सवाल – एक इंसान का मस्तिष्क किस आयु तक सबसे ज्यादा विकसित होता है?
जवाब – एक इंसान का 5 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा दिमाग विकसित होता है।
सवाल – भारत का पहली ट्रैफिक लाइट सिटी कौन सी है?
कोटा देश का पहला और भूटान के थिंपू के बाद दुनिया का दूसरा ‘ट्रैफिक लाइट मुक्त शहर’ बन गया,
पाकिस्तान में लोग दिवाली कैसे सेलिब्रेट करते है ?
पाकिस्तान में मुस्लिम और बाकि समुदायों के साथ – साथ हिन्दू धर्म भी निवास करता है , दिवाली के दिन हिन्दू धर्म के लोगो के इलाको में ज्यादा दिवाली का माहौल देखने को मिलता है , पाकिस्तान में भारत की तरह खास दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है जहा भारत की तरह ही पठाखे छोड़े जाते है , घरों और मंदिरों में लाइट की सजावट की जाती है |
पाकिस्तान में घरो में रहकर दिवाली नही मानते ?
भारत में ज्यादातर लोग अपने घरो में रहकर शाम के समय लक्ष्मी माता की पूजा करते है जबकि पाकिस्तान में घरो में न रहकर वो मंदिर में पूजा अर्चना करते है वही पर सारा परिवार एक साथ पूजा करते है | मंदिर में जाकर ही वो लोग दिवाली को सेलिब्रेट करते है |
Read More :-
भगवान् श्री राम की मृत्यु कैसे हुई और कब हुई?
Trending Quiz :- दुनिया का सबसे धीमा जानवर जो 80 प्रतिशत पेड़ो पर समय व्यतीत करता है ?