Everest and MDH banned : Everest and MDH मसाला हांगकांग और सिंगापुर में प्रतिबंधित: पाया गया कैंसर पैदा करने वाला रसायन

सभी जरुरी जानकारी पाने के लिए यहाँ हमसे जुंडे
Facebook Page Join Now
Instagram Page Join Now
Youtube channel Join Now

Everest and MDH banned : ये नाम तो अपने सुना ही होगा एवरेस्ट और एमडीएच मसाले का।ये मसाले के नाम बहुत ही ज्यादा स्वाद को ले कर चर्चा होती है। और आज कल 2 दिन से इस मसाले का नाम उसकी बदनामी के लिए चर्चा में है। एवरेस्ट और एमडीएच के बारे में सिंगापुर और हांगकांग ने कहा है।

ये दोनो देश के फूड रेगुलेटर्स ने मसाला के कही नमूना का छानबीन किया और कहा कि मसाले के अंदर केमिकल ईथेनिल ऑक्साइड की मात्रा पाई गई है। ये जो मसाले में केमिकल मिलाया जाता है वो मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक है।

इथेनॉल ऑक्साइड क्या है?

इथेनॉल ऑक्साइड एक गंधविहीन रसायन है। इसका इस्तमाल अभी के समय में बहुत सारा खाने में आता है। इस केमिकल का ज्यादा सेवन करने से इंसान को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है। ये रासायनिक मानव शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक माना जाता है।

ये टैगलाइन तो सुना ही होगा

“असली मसाला सच-सच एमडीएच-एमडीएच”
“स्वाद में बेस्ट मम्मी और एवरेस्ट”


इंडिया की स्पाइस बोर्ड कैसे करेगी टेस्टिंग

सिंगापुर और हांगकांग में भेजे जाने वाले खेपो को वापस बुला लिया है। और अब वही मसाले का बोर्ड के द्वारा टेस्टिंग किया जाएगा और इसका मूल कारण क्या है उसका पता लगाया जाएगा। खेपो में जाने वाले मसाले पर ईटीओ टेस्टिंग शुरू करने वाले है। स्पाइस बोर्ड इंडिया से मसालों के निर्यात और प्रोत्साहन की देखभाल करता है।

बोर्ड ने रिपोर्ट मांगी दोनों देश से

भारत विश्व का सबसे बड़ा देश है जो मसालों का उत्पाद, उपभोक्ता और निर्यातक है। ऐसे में सिंगापुर और हांगकांग ने मसलों पर प्रतिबंध लगाने का कहा। इसको ध्यान में रखते हुए मसाला बोर्ड ने दोनों देश के पास से खाद्य सुरक्षा नियामक से रिपोर्ट मांगी है। बोर्ड ने जागृति बढ़ाने के लिए व्यापक दोषनिर्देश प्रदान करने के लिए एक सलाहकर परिपात्र जारी कर रखा है।

हांगकांग के खाद्य सुरक्षा नियम ने उपभोकता से इन मसालों को न खरीदने का और व्यपारियों को न बेचने को कहा है। सिंगापुर की खाद्य एजेंसी ने वापस लेने का निर्देश दिया है।

अब बोर्ड से क्या निर्णय आएगा उसका इंतजार है सबको। तब पता चलेगा कि एवरेस्ट और एमडीएच के मसाले सही और स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं या नुक्सान कारक है।

जुडे रहे हमारे साथ ऐसी दिलचस्प खबरें के लिए:
चीन के स्पेस स्टेशन पर 3 अंतरिक्ष यात्री हुए रवाना
Private jet in India : भारत में मात्र 8 लोगो के पास है अपने प्राइवेट जेट , जाने किसके पास है

मेरा नाम गणेश चौधरी है। मैं आपको हिंदी में ब्लॉगिंग के माध्यम से टेक्नोलॉजी, करंट अफेयर्स, आदि के बारे में जानकारी देता हूँ। दिल की गहराइयों से एक बार फिर आपका स्वागत है। शुक्रिया

Leave a Comment

श्रीलंका ने 20 साल में जीता पहला महिला एशिया कप , भारत का टूटा दिल पेरिस 2024 : भारत के बलराज पंवार एकल स्किल्स में पहुचें क्वार्टर फाइनल में बारिश में खाने के लिए बेसन की 5 खास चीज़ें डोनाल्ड ट्रंप पर गनशूट का हमला हुआ जोसेफ राधिक फोटोग्राफी के लिए प्रतिदिन 150000 चार्ज करते थे हल्दी लुक में राधिका मर्चेंट अनंत-राधिका विवाह समारोह में 100 से अधिक जेट विमान किराये पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का खर्चा अनंत अंबानी कलगी कीमत और खासियत अनंत अंबानी ने अपने करीबी दोस्तों को 3.25 करोड़ ऑडेमर्स पिगुएट घड़ी दी