Facebook Page ko Monetization Kese Kre : फेसबुक पेज को मोनेटाएज कैसे करते है जाने पूरी जानकारी
Hello दोस्तों आप के लिए Facebook वाले ने बहुत ही अच्छा उपाय निकाला है आप अब Facebook पेज को भी monetization कर सकते है | अब आप Facebook से ads चलाकर अच्छा पैसा कमा सकते है | Facebook को लगा की सारे लोग YouTube की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है और Facebook से लोग छोडकर जाने लगे इसलिए Facebook वाले भी Facebook के अकाउंट को monetization देना शुरू कर दिया गया है | आज लाखों लोग Facebook से लाखों रूपया घर बैठकर कमा रहे है तो आप भी अपने Facebook Page को monetization करके अच्छा पैसा कमा सकते है |
Facebook क्या है ?
Facebook एक लीगल वेबसाइट है जिस पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपने वीडियोस , फोटोज , रील्स आदि शेयर कर सकते हो | आपके जैसे लाखों – करोड़ो लोग इसी तरह Facebook पर अपना फोटोज , वीडियोस शेयर करते है जिन लोगों को आपके वीडियोस अच्छे लगते है वो लोग आपको फोलो करते है और आपकी वीडियोस को देखते है |
आज के समय में Facebook से लाखों लोग जुए है और वह्हा डेली अलग – अलग तरह की वीडियोस मिलती है देखने को | यदि आप भी Facebook पर अपना अकाउंट बनाकर अच्छा पैसा घर बेठे कमा सकते हो |
फेसबुक का अकाउंट कैसे बनाए –
यदि आप Facebook का अकाउंट बनाना चाहते है तो मेरे द्वारा बताये गये step को देखकर अपना Facebook page बना सकते है तो आईये सबसे पहले Facebook अकाउंट बनाते है | आप सिर्फ 5 मिनट में अपना Facebook प्रोफाइल बना सकते है |
- सबसे पहले आपको play store से Facebook app को डाउनलोड करना है |
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर या ईमेल आईडी डालकर लॉग इन कर लेना है |
- फिर आपको उसमे एक नया पासवर्ड डाले |
- फिर उसमे अपनी जन्म तिथि डाले |
- जन्म तिथि डालने के बाद अपना लिंग चुने |
- अब आपको create an account पर click करना है |
बस आपको इस तरह step by step इस पूरा काम करना है आपका Facebook अकाउंट बनाकर तैयार हो जायेगा | अब आप इसमें फोटोज , वीडियोस , रील्स आदि बनाकर शेयर कर सकते है |
Facebook प्रोफाइल को कैसे monetization करे –
आप Facebook प्रोफाइल पर सिर्फ 5 हजार तक ही फ्रेंड्स बना सकते है उसके आगे यदि आप फ्रेंड्स बनाना चाहते है तो आपको Facebook page create करना रहेगा |
आप Facebook Account monetization कर सकते है ये नया अपडेट Facebook ने 2 दिन पहले ही अपडेट किया है की Facebook page की तरह प्रोफाइल को भी monetization कर सकते है तो आईये 5 मिनट के समय में आप Facebook Account monetization कर सकते है |
- सबसे पहले आप को अपने Facebook को ओपन कर लेना है |
- अब उसमे आप अपने प्रोफाइल को ओपन कर लीजिये |
- अब सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल को page में बदलना है |
- अब आपको प्रोफाइल में जाकर right साइड में 3 … दिखाई देगा आप उस पर click करिये |
- अब आपको नीचे Turn on professional Mode करके दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर click करना है |
- जैसे ही आप इस पर click करोंगे तो आप का Facebook page में बदल जायेगा |
- अब आपके प्रोफाइल में जितने फ्रेंड्स होंगे अब वो आपके followers हो जायेंगे |
फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के लिए योग्यता – Facebook Page Monetization Eligibility
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके फेसबुक पेज पर लाइक या Followers की संख्या 10,000 या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आपके पेज पर अपलोड की गई वीडियो पर पिछले 60 दिनों में कम से कम 10,000 घंटों का वॉच टाइम होने चाहिए।
- Monetization के तहत आपकी उसी वीडियो पर Ads दिखाए जाएंगे जो 3 मिनट से अधिक की है।
- User द्वारा आपकी वीडियो को 1 मिनट से अधिक समय पर देखने के बाद ही View Count होगा।
- आपकी वीडियो में किसी भी तरह का हिंसक, सांप्रदायिक, आतंकवाद समर्थित और अश्लील प्रकार का Content नहीं होना चाहिए।
- आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 4 से 6 वीडियोस होना जरुरी है |
- आपका फेसबुक पेज Monetization Policy को पूरा करना चाहिए |
फेसबुक पेज को कितने तरीको से मोनेटाइज होता है –
आप एक फेसबुक पेज को ऑफिसियल गाइड के अनुसार 5 प्रकार से मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हो जो इस प्रकार है –
- In – Stream Ads
- Live Ads
- Bonusses
- Stars
- Subscription
अब जैसा की मेने आपको बताया हूँ की आप इन तरीको से अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते है बस इनकी योग्यता अलग – अलग पूरी करनी होगी |
In – Stream Ads
यदि आप In – Stream Ads के जरिये अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करते है तो आपके वीडियोस पर एक Ads आना शुरू हो जाता है | लेकिन आप इस बात को याद रखे की In – Stream Ads on करने के बाद आपके अपलोड वीडियोस पर ही Ads दिखाई देंगे न की आपकी Live Videos पर नही Ads दिखाई देगा |
Live Ads
यदि आप Live Video पर Ads दिखाकर पैसा कमाना चाहते है तो आपको Live Ads वाला ऑप्शन भी चालू करना होगा इसके लिए आपको फेसबुक के द्व्रारा दी गयी पात्रता को पूरा करना पड़ता है जो इस प्रकार है |
- पेज पर कम से कम 10000 फॉलोअर्स होना चाहिए।
- Live Ads के जरिए अपने पेज को मोनेटाइज करने के लिए पिछले 60 दिन में आपके Uploaded Video पर 600000 मिनट का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए
- 6 लाख में से 60000 मिनट का वॉच टाइम आपके Live Video से होने चाहिए ।
- आपके फेसबुक पेज पर 60 दिनों में कम से कम 3 वीडियोस होना जरुरी है तभी जाकर आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकोगे |
Subscription –
इस ऑप्शन के लिए आपके फेसबुक पेज पर फोल्लोवेर्स ज्यादा है तो आप इस ऑप्शन के जरिये भी अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते है | इसके बाद आपके व्यूअर कुछ पैसा देकर आपके पेज के Subscription को खरीदते है जिसके बदले में आप उन्हें कुछ स्पेशल फायदे दे सको |
Subscription से यदि आप अपने पेज को मोनेटाइज करवाना चाहते हो तो इसकी कुछ योग्य इस प्रकार है –
- Subscription के लिए आपके फेसबुक पेज पर Monetize करने के लिए आपके पेज पर कम से कम 10000 फॉलोअर्स होना चाहिए |
- आपके पेज पर कम से कम 250 Weekly Returning Visitors होने चाहिए ।
- आपके पोस्ट का Engagement कम से कम 50K होना चाहिए ।
- आपके पेज पर कम से कम 180K Watch Minute Complete होना चाहिए ।
Bonuses –
Bonuses ऑप्शन के लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर वीडियोस के साथ साथ reel Videos भी बनानी होगी जिससे आपको बोनस मिलेगा | इस ऑप्शन से आप जल्दी अपने फेसबुक पेज को monetization क्र सकते है क्योकि वीडियोस पर व्यूज कम जाते है लेकिन आप Reels डालकर अपने फेसबुक पेज को जल्दी ही monetization करवा सकते है |
Star –
यदि आप अपने फेसबुक पेज को Reels के जरिये monetization करना चाहते है तो बस आपके फेसबुक पेज पर पिछले एक महीने में 500 Followers होने चाहिए | जब आप इस ऑप्शन के जरिये अपने पेज को monetization करवा लेते है उसके बाद आपके रील्स पर viwers को Star का ओप्तुओं दिखाई देना शुरू कर देता है जिस पर क्लिक करके आपको Viwers स्टार भेज स्स्कते है |
फेसबुक पेज monetization पात्रता कैसे चेक करें –
यदि आप अपने फेसबुक पेज की monetization पात्रता चेक करना चाहते है तो यहाँ पर हम आपको एक – एक करके आपको अच्छे से बतायेंगे बस आप ध्यानपूर्वक समझते जाइए –
- सबसे पहले आप अपने Facebook App को Open कीजिए |
- इसके बाद आप अपने Page से Facebook में Login हो जाएँ
- अब सबसे ऊपर आपको Watch के Button के Right Side में आपको Professional Tool का Icon मिलेगा , उस पर क्लिक करिये |
- इसके बाद Tool Section में आकर Monetization के आप्शन पर क्लिक कीजिए |
- अब आपको यहाँ 5 प्रकार के Monetization के ऑप्शन दिख रहे होंगे |
- In – Stream Ads , Live Ads , Bonusses , Stars, Subscription |
- अब यहाँ पर आप जिस भी Monetization Tool के जरिये अपने Facebook Page को Monetize करना चाहते हैं , उस पर क्लिक कीजिए |
- यहाँ पर आपको Graph के माध्यम से यह भी बता दिया जायेगा , की अभी आप Eligibility Criteria के कितने पास हो
- यदि आप इस पात्रता को पूरा नही कर रहा है आपका फेसबुक पेज तो आपको पहले इसकी योग्यता को पूरा करना है |
Facebook page को monetization कैसे करना है –
- अब आपको अपने page के साइड के … डौट पर click करना है उसके बाद आपको views as का option दिखाई देगा आपको उस पर click करना अब आप उसमे अपने page कैसे दिखाई देगा वो देख सकते है |
- Facebook प्रोफाइल page में बदलने के बाद आप के page में star का button आ जायेगा जिसकी setting आपको करनी है |
- इसके लिए आप youtube पर जाकर इसकी setting देख सकते है |
- इस तरह से आप अपने प्रोफाइल को भी monetization कर सकते है |
यह भी पढ़े –
फेसबुक पर पेज बनाने के फायदे
- फेसबुक पेज की मदद से आप खुद की एक Audience Build कर सकते हैं।
- फेसबुक पेज की हेल्प से आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
- अगर आप Facebook पेज बनाते हैं तो आप Creator के रूप में प्रसिद्ध हो जाते हैं।
- आप अपने पेज की मदद से अपनी भावनाओं, विचारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
- Facebook Page पर वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं।
- Facebook Monetization Eligibility Appeal करके अपने फेसबुक से ढेर सारा पैसे कमा सकते हैं।
Facebook से पैसा कैसे कमाए –
आज के समय में लाखों ऐसे लोग है जो सिर्फ Facebook से पैसा कमाकर अपनी जिंदगी जी रहे है ओर्र वो भी महिना के लाखों | यदि आप Facebook पर page बनाकर उस पर लगातार वीडियोस , रील्स या फोटोज शेयर करोंगे तो लोग आपकी वीडियोस को देखकर आप से जुड़ना शुरू हो जायेंगे |
- AdSense एक्टिव करके –
जब आपके page में 10 हजार से ज्यादा लोग जुड़ जायेंगे तब आप उस page को monetization कर सकते है | उसके बाद आपके वीडियोस में बीच – बीच में ad आने शुरू होंगे और आपको उन्ही add का पैसे Facebook वाला देगा |आप जीतना इस पर काम करोंगे और आपके वीडियोस को लोगों द्वारा पसंद कितना किया जा रहा है उस अनुसार Facebook आपको महिना पैसा देना शुरू कर देता है |
- आप किसी प्रोडक्ट को बेचकर
यदि आप के Facebook page पर अच्छे लोग जुड़े है तो आप किसी भी कम्पनी का प्रोडक्ट बेचकर भी पैसा कमा सकते है | आप अपने वीडियोस में किसी भी चीज का जिक्र कर सकते है और उसका लिंक अपने वीडियोस की description में दे सकते है |
यदि वहा से कोई भी इन्सान खरीदेगा तो आपको उसका कुछ प्रतिशत पैसा मिलेगा |
- Facebook Account को बेचकर
आज के समय में यही दौर ज्यादा चल रहा है की लोग अपने पुराने Facebook Account को अच्छे दामों मेंबेच देते है और सामने लेने वाला भी आसानी से ले लता है क्योकि एक तो वो पुराना अकाउंट है | google भी उस पर trust रखता है और दूसरी बात उसपर पहले से ही लोग जुड़े है तो खरीदने वाले को अच्छा आगे बढने के लिए option होता है इसलिए वो Facebook के अकाउंट को खरीद लेते है |
अंतिम शब्द Facebook Account monetization –
दोस्तों आज के इस लेख में मैने आपको अपने Facebook Account monetization के लेकर समझाया हु जिससे आप अपने प्रोफाइल को आराम से monetization कर सकते है और उससे अच्छा पैसा कमा सकते है | आप से उम्मीद है की आपको इस लेख से अच्छी जानकारी मिली होगी |