गौतम अडानी का जीवन परिचय हिंदी में || Gautam Adani Biography In Hindi

गौतम अडानी का जीवन परिचय हिंदी में || Gautam Adani Biography In Hindi

सभी जरुरी जानकारी पाने के लिए यहाँ हमसे जुंडे
Facebook Page Join Now
Instagram Page Join Now
Youtube channel Join Now

Gautam Adani Biography In Hindi , Networth , Education , who is Gautam Adani , Family | 

जैसा कि आपको पता है जब भी हमारे भारत देश में अमीर लोगों की बात होती है तो उसमें मुकेश अंबानी के बाद एक ही सख्श आते हैं जो है गौतम अडानी जो कि अडानी ग्रुप के फाउंडर है। गौतम अडानी ने अपनी मेहनत और लगन से काम करके आज इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया है जिसकी वजह से वह भारत के अमीर लोगों की गिनती में आते हैं। गौतम अडानी जी पहले आम आदमी ही थे और साधारण सी नौकरी किया करते थे पर वह उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं जो की बहुत बड़ी बात है। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे गौतम अडानी की सारी जानकारी ,उनका जीवन परिचय उनके जीवन में कुछ राज।

 

गौतम अडानी का जीवन परिचय हिंदी में || Gautam Adani Biography In Hindi

 

गौतम अडानी कौन हैं-

गौतम अडानी को कौन नहीं जानता यह इंडिया के जाने-माने बिजनेसमैन है जो कि भारत के अमीरों की लिस्ट में भी आते हैं। गौतम अडानी ने शुरू से ही मुकेश अंबानी को टक्कर दिया है। गौतम अडानी पहले से ही अमीर नहीं थे। उन्होंने यह सारा एंपायर अपने मेहनत और लगन से खड़ा किया है। गौतम अडानी जानी-मानी अडानी ग्रुप के फाउंडर हैं जोकि बहुत बड़ी कंपनी है। गौतम अडानी का अडानी ग्रुप बहुत से काम संभालते हैं जैसे कि कोल माइनिंग, एक्सपोर्ट, इलेक्ट्रिसिटी और ग्रीन एनर्जी, गैस और पेट्रोलियम आदि के व्यवसाय संभालते हैं। गौतम अडानी ने अपनी मेहनत और लगन के प्रति यह बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया है कि वह अपने आने वाली बहुत सी पीढ़ी को कोई तकलीफ नहीं होने देने वाले।

 

गौतम अडानी का जीवन परिचय (Gautam Adani Biography In Hindi) 

गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962, अहमदाबाद (गुजरात) में हुआ था। गौतम अडानी का असली नाम गौतम शांतिलाल अडानी है। गौतम अडानी के पिता जी का नाम शांतिलाल अडानी है और माता जी का नाम शांताबेन अडानी है। इन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई सेठ चिमनलाल नागिदास विधालय, गुजरात विश्वविघालय से पूरी की। गौतम अड़ानी सात भाई बहन है।गौतम अडानी के पिता कपड़ों का व्यापार किया करते थे।

गौतम अडानी की शादी प्रीति अडानी से हुई जो कि प्रोफेशन से डेंटिस्ट है परंतु फिलहाल वर्तमान समय में वह अडानी फाउंडेशन के चेयरमैन है और सारा काम संभाल रही है। अडानी फाउंडेशन बहुत से कार्य करती है जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, ग्रामीण विकास और यह सारे काम प्रीति अडानी ही संभालती है। गौतम अडानी जी के दो बेटे हैं करण और जीत अडानी जो कि अभी अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं और पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद वह भी अडानी ग्रुप को संभालेंगे और बिजनेस को आगे ले जाएंगे।

गौतम अडानी की शिक्षा (Gautam Adani Biography In Hindi )

गौतम अडानी जी शुरू से ही अमीर नहीं थे इसीलिए उन्होंने अपनी शिक्षा ठीक नहीं की थी। गौतम अडानी जी ने अपने स्कूल की पढ़ाई सेठ चिमनलाल नागिन दास विद्यालय गुजरात से की। व उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट करने गुजरात विश्वविद्यालय में आ गए और वहां से बीकॉम कॉमर्स की पढ़ाई करी पर कुछ परेशानियों की वजह से उन्होंने अपनी डिग्री को बीच में ही छोड़ दिया और वहां से सब कुछ छोड़कर मुंबई आ गए। उन्होंने ऐसा अपने घर की स्थितियों को देखकर करा क्यों की वो पैसा कमाना चाहते थे और घरवालों की मदद करना चाहते थे।

 

गौतम अडानी के करियर की शुरूआत कैसे हुई-

 

Gautam Adani Biography In Hindi
Gautam Adani Biography In Hindi

 

  • . घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण गौतम अडानी ने अपनी कॉलेज की बीकॉम की पढ़ाई को अधूरा छोड़ कर मुंबई की तरह चले गए और पैसे कमाने शुरू कर दिए।

 

  • गौतम अडानी के साथ-साथ उनका परिवार भी 1980 में थराद में जाकर बस गया। पर जब गौतम अदानी काम के लिए निकले तो उन्हें पता चला कि उनकी इंग्लिश बहुत खराब है। पर वही पर उनके एक दोस्त बने जिनका नाम मलय था और उनकी इंग्लिश बहुत अच्छी थी आगे चलते चलते उन दोनों की दोस्ती बहुत गहरी हुई और फिलहाल में आज वह बिजनेस पार्टनर बन चुके हैं।

 

  • . सन 1978 में गौतम अडानी अपने कॉलेज की पढ़ाई को छोड़कर मुंबई के लिए निकल गए और वहां पर काम ढूंढना शुरू कर दिया थोड़े दिनों बाद उन्हें महिंद्रा कंपनी में काम मिल गया और वहां पर उन्होंने काम सीखा और बिजनेस की जानकारी भी ली ऐसा बहुत दिनों तक चलता रहा बहुत कुछ सीखने के बाद गौतम अडानी ने महिंद्रा में नौकरी करना छोड़ दिया उसके बाद गौतम अडानी ने वहां के सबसे बड़े जोहरी बाजार में लग गए और आभूषण और गहनों की जानकारी लेना शुरू कर दी थोड़े दिनों बाद सारा काम सीखने के बाद गौतम अडानी ने उसी मार्केट में अपना डायमंड का ब्रोकरेज का काम शुरू कर दिया।

 

  • . डायमंड ब्रोकरेज काम अच्छा चल ही रहा था। इसके बाद गौतम अडानी ने सन 1981 में इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम भी शुरू कर दिया और इस काम में उन्हें बहुत अच्छा रिस्पांस मिला और अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा था। इसके बाद उनके बड़े भाई मनसुखभाई अडानी ने गुजरात में नया पीवीसी यूनिट खोला और गौतम अडानी जी को वहां पर बुलाया वहा पर कुछ दिनों काम सीखने के बाद गौतम अडानी ने उस काम में भी बहुत कुछ सीख लिया और अच्छा खासा पर जमा लिया और अपने भाई को भी अच्छा मुनाफा दिया।

 

  • . ऐसे करते-करते गौतम अडानी ने धीरे-धीरे अपने कामों को बढ़ाया और बिजनेस के फील्ड में बहुत जानकारी इखट्टी की। गौतम अडानी के सीखने की इच्छा और बिज़नेस की जानकारियों की वजह से ही आज उनका अडानी ग्रुप इतना बड़ा है जो कि बहुत सी फील्डो में काम कर रहा है।

यह भी जरुर पढ़े –

सानिया मिर्जा का जीवन परिचय || Saniya Mirza Biography In Hindi

नीता अम्बानी शादी के बाद अपने जूनून के लिए किया स्कूल का निर्माण |

नीता अंबानी के फिट रहने के गुप्त काम जाने 

 

 

गौतम अडानी का बिज़नेस एवं कंपनियाँ

  • .गौतम अडानी ने सन 1988 में इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम शुरू किया जोकि बहुत सफल रहा और इस बिजनेस से अडानी जी को बहुत बड़ा मुनाफा हुआ और बिज़नेस के क्षेत्र में जान पहचान भी हुई। इस बिजनेस को लोग अड़ानी एंटरप्राइजेज के नाम से बहुत अच्छे से जानते हैं।

 

  • आज के समय में अडानी एंटरप्राइज भारत की सबसे बड़ी इंपोर्ट एक्सपोर्ट कंपनी है जो कि एग्रीकल्चर फील्ड में भी काम करती है। यह बिजनेस अडानी ग्रुप का सबसे सक्सेसफुल बिजनेस है और इसी बिजनेस के वजह से अडानी ग्रुप बहुत से क्षेत्र में काम करता है।

 

  • . गौतम अडानी के लिए सन 1991 एक बहुत सुनहरा अवसर साबित हुआ था।क्योंकि यह दौर ग्लोबलाइजेशन का दौर था जिसकी वजह से गौतम अडानी ने सोचा कि उन्हें मेटल्स टेक्सटाइल और एग्रीकल्चर प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू करना चाहिए। इसलिए उन्होंने यह काम शुरू करा और वह भी अंतरराष्ट्रीय लेवल पर इसके बाद गौतम अडानी को इस फील्ड में बहुत अच्छा मुनाफा हुआ और यह काम भी उनके लिए बहुत सक्सेसफुल साबित हुआ। ऐसा करते-करते गौतम अडानी ने इस फील्ड में भी अच्छा खासा पैर जमा लिया और खूब पैसा छापा।

 

  • . 1991 के ठीक 3 साल बाद 1994 में गुजरात सरकार ने फैसला लिया कि वह मुद्रा बोर्ड के मैनेजमेंट को प्राइवेट कंपनियों के लिए देगी और उनसे ही काम करवाएगी इस अवसर को सुनते ही गौतम अडानी ने इसमें पैर जमाने का सोचा और इस मौके को भी अपनी तरफ ले लिया और उसमें काम करना शुरू कर दिया। यह फैसला भी गौतम अडानी के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ और इसमें भी उनको बहुत खूब मुनाफा हुआ।

 

  • .इतना कुछ होने के बाद भी गौतम अडानी नहीं रुके इसके बाद उन्होंने सन् 1995 में अडानी पोर्ट्स के नाम से एक और कंपनी खोली जो कि फिलहाल के समय में भारत देश की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी पोर्ट ऑपरेटर कंपनी है और यह कंपनी भी बहुत सक्सेसफुल रही और इतना ही नहीं इस कंपनी के पास आज भी 210 मिलियन टन कार्गो को संभालने वाला मुर्दा पोर्ट आज भी मौजूद है।

 

  • .गौतम अडानी ने सन 1996 में एक और नया बिजनेस की शुरुआत की। जो कि अडानी पॉवर कंपनी थी। यह उनके लिए बिल्कुल एक नई फील्ड थी और इन्हें उनके बारे में थोड़ी कम जानकारी थी। पर देखा जाए तो आज के समय में अडानी पॉवर कंपनी भारत देश का सबसे बड़ा प्राइवेट थर्मल पॉवर प्लांट है और इस कंपनी की क्षमता और 4620 मेगावाट है। यह भारत देश का सबसे बड़ा एनर्जी सेक्टर का प्लांट भी है।

 

  • .इतना ही नहीं सन 2006 से 2020 तक गौतम अडानी ने बिजली उत्पादन करने वाले बिजनेस के क्षेत्र को भारत देश के अलावा और दूसरे देशों में भी फैलाया और वहां पर भी अपना यह काम शुरू कर दिया।

 

  • .इसके बाद सन 2020 में गौतम अडानी ने नया बिजनेस ओपन किया जो कि सोलर एनर्जी और ग्रीन एनर्जी के सेक्टर का था। यह बिजनेस भी बहुत सक्सेसफुल रहा और इन्होंने ग्रीन एनर्जी के फील्ड में 8000 मेगावाट की बिजली प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। थोड़े दिन बाद यह भी बहुत अच्छा चला और अभी तक भी चल रहा है।

 

  • .इसके बाद सन 2021 में गौतम अडानी ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को खरीदने का सोचा और इसके बाद उन्होंने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 74 परसेंट पार्टनरशिप अपने तरफ कर ली। और इतना ही नहीं इसके बाद गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में आ गए।

 

  • .गौतम अडानी की मेहनत और उनके बिजनेस करने के तरीकों की वजह से इतने सालों की मेहनत के बाद वह साल 2022 में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ के देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन बन चुके हैं और भारत देश के सबसे नंबर वन अमीर आदमी भी है।

गौतम अडानी की कुल संपत्ति (Gautam Adani Biography In Hindi ) 

साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक माने तो गौतम अदानी भारत देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक है और इसी साल उन्होंने मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है। गौतम अडानी की कुल संपत्ति 2022 में 9010 करोड यूएस डॉलर है और यह लगातार बढ़ रही है।

 

गौतम अडानी को कौन कौन से पुरस्कार मिले है।

गौतम अडानी सामाजिक कार्य में बहुत आगे रहते हैं। इसी के चलते गौतम अडानी ने अपने अडानी फाउंडेशन की भी शुरुआत की थी और इसके बाद सन् 2014 में अदानी फाउंडेशन को तीसरे वार्षिक घटक सीएसआर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था इतना ही नहीं अडानी फाउंडेशन गरीब जरूरतमंद और शिक्षा के क्षेत्र में और बहुत से क्षेत्रों में लगातार काम किए जा रहे हैं और इनके फाउंडेशन के नाम बहुत अनेक से वोट भी है।

 

Gautam Adani Biography In Hindi FAQ –

अडानी कहा के रहने वाले है ? 

गौतम अडानी हाल में तो मुंबई में रहते है लेकिन इनका जन्म गुजरात में हुआ था |

 

अडानी अभी एशिया के कौनसे अमीर आदमी है ? 

अडानी अभी एशिया के तो सबसे पहले अमीर आदमी है |

 

गौतम अडानी की १ दिन की कितनी कमाई होती है ? 

गौतम अडानी की लगभग १ दिन की कमाई 1000 करोड़ रूपए से ज्यादा होती है |

 

अंतिम शब्द – Gautam Adani Biography In Hindi

 

इस लेख में गौतम अडानी के जीवन परिचय के  (Gautam Adani Biography In Hindi ) बारे में , उन्हें जुडी जानकारी को  जाना है | यदि आप इसे ही और बिज़नसमेन की जीवनी जानना चाहते हो तो इस पोस्ट में कमेंट्स करिये और बायोग्राफी केटेगरी में जाकर अन्य successful  लोगो की जीवनी पढ़ सकते है |

|| धन्यवाद ||

 

 

मेरा नाम गणेश चौधरी है। मैं आपको हिंदी में ब्लॉगिंग के माध्यम से टेक्नोलॉजी, करंट अफेयर्स, आदि के बारे में जानकारी देता हूँ। दिल की गहराइयों से एक बार फिर आपका स्वागत है। शुक्रिया

Leave a Comment

श्रीलंका ने 20 साल में जीता पहला महिला एशिया कप , भारत का टूटा दिल पेरिस 2024 : भारत के बलराज पंवार एकल स्किल्स में पहुचें क्वार्टर फाइनल में बारिश में खाने के लिए बेसन की 5 खास चीज़ें डोनाल्ड ट्रंप पर गनशूट का हमला हुआ जोसेफ राधिक फोटोग्राफी के लिए प्रतिदिन 150000 चार्ज करते थे हल्दी लुक में राधिका मर्चेंट अनंत-राधिका विवाह समारोह में 100 से अधिक जेट विमान किराये पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का खर्चा अनंत अंबानी कलगी कीमत और खासियत अनंत अंबानी ने अपने करीबी दोस्तों को 3.25 करोड़ ऑडेमर्स पिगुएट घड़ी दी