Google AdSense approval tips in Hindi 2023 -24

सभी जरुरी जानकारी पाने के लिए यहाँ हमसे जुंडे
Facebook Page Join Now
Instagram Page Join Now
Youtube channel Join Now

Google AdSense approval tips in Hindi 2023 -24

नमस्कार दोस्तों में गणेश आज आपकी समस्या को दूर करने के लिए ये लेख (Google AdSense approval tips in Hindi 2023-24  )  लेकर आया हु |आज के समय में लोग online के द्वारा पैसा कमाने का जरिया दुंद रहे है और सही भी बात है क्योकि आज के समय में लोग online के द्वारा लोगों रूपए महीने के कमा रहे है |

आज हमे बात करेंगे की यदि आप ने भी ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमाने का सोचे हॉट तो उसके लिए आपको Google AdSense लेना जरुरी है क्योकि गूगल आपको ads का ही पैसा देना वाला है और आप AdSense को लेकर ही अच्छा पैसा कमाने वाले हो |

आज के समय में ब्लॉग्गिंग एक ऐसा स्कोप है जिसमे कोई भी person अपने घर या ऑफिस से कुछ समय काम करके अपना अच्छा जीवन यापन कर सकते है |लेकिन ब्लॉग्गिंग में लोगों को दिक्कत सिर्फ AdSense लेने में समय लगता है और कई लोगों को तो AdSense  ही नही मिलता इसलिए लोगों ब्लॉग्गिंग से जल्दी हार मान जाते है |

नोट – आज में आपको ऐसी  टिप्स शेयर करने वाला हु जो मेरे साथ मैने 3 बार AdSense के लिए अनुभव लिया हु | क्योकि मेरा भी AdSense 4 बार में approval मिला है इसलिए ये मेरी टिप्स आपको बहुत जल्दी Google AdSense approval tips in Hindi 2023-24  दिलाने में मदद करेगी |

 

Blogging में आप कई प्रकार से पैसा कमा कसते है जैसे की – google ads run करके , एफिलिएट करके , guest पोस्ट करके , प्रोडक्ट sale करके लेकिन इनसब तभी ही आप कर पावोगे जब आपका AdSense approval हो जायेगा | लेकिन न्यू bloggers को google AdSense लेने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है आज में इस लेख में वही दिक्कत का Solutaion बताने वाला हु जिससे आप एक सही तरीके से ब्लॉग [पर काम करके जल्दी  google ads का approval ले सकते हो |

Google AdSense approval tips in Hindi 2023 -24

 

1 . अच्छे domain का चयन करे –

सबसे पहले आप को ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले एक अच्छा domain का चयन करे और domain का नाम इस प्रकार रखे जो आपके विषय के अनुकूल हो जिसे आप को जल्दी approval मिलने के आशंका होती है | आप एलक अच्छा domain जैसे की .com / .in/  .net/  .org कैसे domain का चयन रखे |

यदि आप इंडिया को टारगेट करके काम करना छाते है तो आप .in domain को खरीदे और उसका नाम अपने निच के अनुसार रखे जिससे गूगल को ये पता चलता है की इस domain में इस बारे में लिखा जाता है और आपकी पोस्ट भी जल्दी index होने के चान्चेस रहेंगे |

 

2 अच्छी होस्टिंग का use करे (Google AdSense approval tips in Hindi 2023 -24 ) –

जब लोग ब्लॉग्गिंग शुरू करते है तो वो कम पैसे के लालच में आकर एक सस्ती होस्टिंग को खरीद लेते है जो बाद में उनको कई समस्याओं का समाना करना पड़ता है तो आप ये हमेशा ध्यान रखियेगा की सस्ते केचक्कर में ना आकर कोई सस्ती होस्टिंग ना खरीदे |

यदि आप अच्छी होस्टिंग के बारे में नही समझ आता है तो मैने इसके लिए एक पहले से ही पोस्ट लिखा हुआ हु आप इस पोस्ट के जरिये आप एक अच्छी hosting को खरीदे |

   Read More :-          Best Web Hosting Services 2023-24 में |

अच्छी hosting के फायदे –

याद्दी आप किसी के चक्कर में आकर सस्ती होस्टिंग खरीदोगे तो आप कई technical समस्याओं का समाना करना पड़ेगा जिनको आप सही तरीके से ठीक करने में वक्त गवा दोगे | आप की होस्टिंग ही आपकी वेबसाइट को जल्दी approval दिलाने में मदद करती है |

आपकी अच्छी होस्टिंग होगी तो आपकी वेबसाइट की स्पीड तेज होगी जिससे user Experience अच्छा रहेगा और user आपकी वेबसाइट पर ज्यादा समय तक टिका रहेगा जिससे आपका CTR  और आपकी CPC अच्छी रहेंगी जिससे आप अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलेगा |

इसलिए में यही कहूँगा की आप सस्ती के चक्कर में ना आकर एक अच्छी होस्टिंग का चयन सबसे पहले करना |

 

3 . आपकी वेबसाइट की डिजाईन अच्छी हो –

अब domain और hosting के बाद आप का आता है की आपकी वेबसाइट का डिजाईन केसा बना हुआ है यदि user को आपकी वेबसाइट का डिजाईन यदि अच्छा नही लगा तो आप की वेबसाइट पर user ज्यादा समय तक नही रहेगा | आप अपनी वेबसाइट का डिजाईन खुद से कर स्टे है और यदि आप थोड़ा ऐसा खर्च कर सकते है तो आप किसी website designer से अपनी वेबसाइट का डिजाईन अच्छे से करवाए जो आपको लंबे मसय तक वही डिजाईन रखना हो |

में आपको बता दु की आपकी यदि वेबसाइट का देस्गिन अच्छा हुआ तो मानों आपका काम 60 प्रतिशत पूरा हो जायेगा आपको गूगल AdSense  लेने में कोई दिक्कत नही आएगी इसलिए आप अपनी वेबसाइट को user फ्रेंडली बनवाइए |

जब भी आप वेबसाइट का डिजाईन करवाओ तो इस बात का ध्यान रहे की आपकी वेबसाइट Mobile , laptop दोनों version में open हो और दोनों में सही से आपके ब्लॉग पोस्ट user को दिख सके और हो सके तो आप 90 प्रतिशत आज के समय में लोग mobile से ही सब काम करते है तो आप कोशिश करे की आप की वेबसाइट mobile फ्रेंडली हो |

Read More than –

Google Web – Stories Traffic Growth कैसे करे

Best 10 Lifestyle Bloggers India

4 . आप की पोस्ट में 20 पोस्ट हो  (Google AdSense approval tips in Hindi 2023 )–

जब भी आप गूगल AdSense approval लेने से पहले ये देख ले की आप की वेबसाइट में कम से कम 20 पोस्ट तो होनी चहिये और वो सभी unique होनी चहिये | में आपको बता दु की unique का मतलब जो अभी latest चीजो के बारे में आप जीतना अपनी वेबसाइट में ब्लॉग पोस्ट करोंगे उतनी जल्दी ही आपकी पोस्ट index होगी और गूगल में रैंक करेंगे |

Google AdSense approval tips in Hindi 2022
Google AdSense approval tips in Hindi 2023 -24 

यदि आप को नही पाता है की आप कहा से न्यू पोस्ट के बारे में keyword देखे तो में आपको suggest करता हु google trends करके एक वेबसाइट है जहा पर आप रोजाना की सर्चिंग चीजो के बारे में पता  लगा सकते है जहा पर आपको अपनी country choose क्र्क्के आप new searching post पर जाकर वहा latest चीजो के बारे में जान सकते है रो वहा ये भी आप को पता चल जायेगा की किस keyword को कितने लोग सर्च कर रहे है आप उन्ही keyword पर ब्लॉग लिखिए और गूगल AdSense  approval आसानी से ले सकते हो |

 

5 . copyright पोस्ट ना लिखे (Google AdSense approval tips in Hindi 2023-24 )  –

जब कोई भी person ब्लॉग्गिंग में आता है तो वो ये गलती सबसे ज्यादा करता है जिससे गूगल उसकी वेबसाइट को कभी भी AdSense approval न्म्ही देता है | आप इस बात का ध्यान रखियेगा की आप जब भी पोस्ट लिखो तो वो अपने विचारों से लिखे ना की किसी 2, 4 sites का देखकर या किसी दूसरी sites का copy करके अपने पोस्ट में लिखा दिया और पब्लिश कर दिया |

ऐसे में गूगल आपको कभी भी गूगल AdSense approval के लिए आपकी वेबसाइट को allow नही करेगा |

आप भले ही कम words का articles लिखो लेकिन वो एक दम दूसरी वेबसाइट से अलग होना चाहिए ताकि गूगल को भी आप का आर्टिकल्स unique लगे और उस पर कभी भी गूगल copyright claim का error ना दे |

 

6 . copyright images का प्रयोग करे (Google AdSense approval tips in Hindi 2023-24 )  –

अब बात आती है की जब भी आप अपनी पोस्ट में किसी भी प्रकार की images का प्रयोग करते है तो वो फोटोज किसी अन्य वेबसाइट से ना कॉपी ना की हुई होनी  चाहिए | आप जीतना अपने मन से फोटोज तेयार करोंगे उतना ही आपकी पोस्ट और वेबसाइट  दोनों रेंक करेगी |

यदि आप किसी अन्य वेबसाइट से यदि photos  लगा भी रहे हो तो उस वेबसाइट को credit जरूर दे ताकि की गूगल से आप copyright images के claim से बच सको |

यदि आप अपने मन से कोई फोटोज तैयार करना चाहते  है तो में आपको Canva , Pixabay जेसे फ्री images देने वाले वेबसाइट के बारे में सलाह दूंगा की आप वहा जाकर फ्री में एक अच्छी फोटोज तैयार कर सकते है रो वहा आप images की साइज़ को भी compress करके लगा कसते है जिससे आपकी website की स्पीड अच्छी रहेंगी और आपकी पोस्ट को ओपन होने में ज्यादा समय भी नही लगेगा |

 

Google AdSense approval tips in Hindi 2022
Google AdSense approval tips in Hindi 2022

 7 . pages create करे  (Google AdSense approval tips in Hindi 2023-24 ) –

अब यदि ऊपर बताया हुआ जीतना आपने काम कर लिया तो आपको AdSense लेने के लिए कोई रोक नही पाएगा क्योकि ये सारी बाते में वही बता रहा हु जो गूगल को चाहिए | अब आपको अपने वेबसाइट पर मुख्य pages को create करना है वो कौनसे pages है –

1 . About us

2 . Contacts

3 . Disclaimer

4. privacy policy

5 . DMCA

6. Terms & Condition

आदि ये मुख्य pages आपको अपने वेबसाइट में बना लेना है ये सारे pages आपको google का सहारा लेकर भी बना सकते हो या अपने अनुसार बना सकते हो बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हो | ये pages बहुत ही जरुरी है तभी आप google AdSense Approval ले सकते हो वरना google इन pages के बिना आपकी वेबसाइट को कंही ads का अप्रूवल नही देगा |

8 . post का index होना चाहिए (Google AdSense approval tips in Hindi 2023-24) –

जब आप पोस्ट लिखकर तैयार कर लेते हो उसके बाद आपको अपने domain को search console में add करना है |

केसे करना है – आपको Crome browser पर google search console tools लिखकर सर्च करना है वहा पर सबसे पहले google की वेबसाइट आएगी उसमे आपको अपने domain को approved करवा लेना है | यदि आप इसके बारे में जानने के लिए YouTube  पर बहुत वीडियोस है आप उनके आधार पर भी search console को तैयार कर सकते हो |

अब आपको आपने जितनी भी पोस्ट लिखी है उन सब को google search console tools में URL  inspection ने जाकर सभी पोस्ट के URL को submit करना है और वहा index करवाना है | इस बात का ध्यान रखे की यदि आपने 10 पोस्ट publish किया अहि तो कम से कम उसमे से 8 पोस्ट google में index होनी ही चाहिए |

 

9 . social मीडिया account बनाइये (Google AdSense approval tips in Hindi 2023-24 )  –

अब आपको अपनी वेबसाइट को trust full बनानी है उसके लिए आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में social media के account बनाइये जैसे की – Twitter  , Facebook , YouTube , Linkedin  आदि social account बनाकर रखे ताकि जब भी google आपके वेबसाइट पर विजिट करके तो उसको एक ही बार में आपकी वेबसाइट trusted लगनी चाहिए |

और आप जो social media account बनाए हो उन पर आप active रहे और daily उन पर भी काम करे अन्यथा google के समाने वो account की कोई value नही रहेंगी यदि आप उन पर लगातार काम नही किया तो |

 

 

FAQ

Google AdSense का approval कितने days में मिलता है ?

यदि आपने अपनी वेबसाइट को अच्छे से तैयार करने के बाद google AdSense के लिए अप्लाई किया है तो आप का approval 7 days में आ जायेगा यदि 7 days से ज्यादा समय लग रहा है तो आप समझ लीजिये की आप के AdSense में कोई दिक्कत आ सकती है | google की तरफ से जल्दी ही इसका रिप्लाई आ जाता है आपको जयदा समय तक इन्तजार नही करना पड़ेगा |

 

Google AdSense के बाद पहला payments कब आता है ?

जब आपकी वेबसाइट में ads चालू हो जायेंगे उसके बाद google कहता है की आपके खाते में जब 100 $ हो जायेंगे तब आप इस payments को ले सकते हो | जब आपका 100 $ पूरा होते ही आपको आपके अकाउंट में महीने की 22 से 25 तारीख तक credit हो जाते है | यदि कोई अवकाश हुआ तो 27 – 30 तारीख भी हो जाती है कई बार वरना अधिकतर 25 तक आ जाती है |

 

AdSense account verification pin कब आता है ?

जब आपका google AdSense approval हो जाता है उसके बाद google ads चालू कर देता है और जब आपके खाते में 10 $  हो जाते है तो google आपके घर के पत्ते का verification pin भेजता है जो आपको अपने google AdSense account में डालने होते है |

अंतिम शब्द –

आज इस लेख में (Google AdSense approval tips in Hindi 2023-24  ) आप जान पाए होंगे की आप केसे google AdSense approval पा सकते हो और मैने भी इसी तरह से Adsense का approval लिया हु जो आपको मैने इस लेख के माध्यम से शेयर किया हु |

मेरा नाम गणेश चौधरी है। मैं आपको हिंदी में ब्लॉगिंग के माध्यम से टेक्नोलॉजी, करंट अफेयर्स, आदि के बारे में जानकारी देता हूँ। दिल की गहराइयों से एक बार फिर आपका स्वागत है। शुक्रिया

2 thoughts on “Google AdSense approval tips in Hindi 2023 -24”

  1. Bhut badiya bro ye aapne new bloggers ke liye accha kam kr diya . Kyuki new bloggers ko bhit taklif ho jaati hai Google adsense lene me .

    Reply

Leave a Comment

श्रीलंका ने 20 साल में जीता पहला महिला एशिया कप , भारत का टूटा दिल पेरिस 2024 : भारत के बलराज पंवार एकल स्किल्स में पहुचें क्वार्टर फाइनल में बारिश में खाने के लिए बेसन की 5 खास चीज़ें डोनाल्ड ट्रंप पर गनशूट का हमला हुआ जोसेफ राधिक फोटोग्राफी के लिए प्रतिदिन 150000 चार्ज करते थे हल्दी लुक में राधिका मर्चेंट अनंत-राधिका विवाह समारोह में 100 से अधिक जेट विमान किराये पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का खर्चा अनंत अंबानी कलगी कीमत और खासियत अनंत अंबानी ने अपने करीबी दोस्तों को 3.25 करोड़ ऑडेमर्स पिगुएट घड़ी दी