नमस्कार दोस्तों आज एक नए लेख में आपका स्वागत है | आज का लेख हर एक इन्सान के लिए लिखा गया है किस लेख में आज जानेगे की सिबिल स्कोर क्या होता है , सिबिल स्कोर कैसे चैक किया जाता है How to check CIBIL Score , सिविल को कैसे ठीक करे | आज सिविल स्कोर के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है तो आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढियेगा |
सिविल स्कोर जो सिर्फ 3 अक्षर का होता है लेकिन आपके ये 3 अक्षर आपकी बैंक सेविंग का पूरा चिट्टा बताती है की आप बैंक से लोन के लिए योग्य हो या नही |
ये सिविल स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री का पूरा ब्यान करता है की ये इन्सान लोन लेने योग्य है या नही इस आधार पर बैंक भी आपको लोन देती है सिविल स्कोर आपके बैंक का एक दर्पण है जो आपके कर्ज का हिसाब बताती है |
सिबिल स्कोर का अर्थ क्या है How to Check CIBIL Score –
सिबिल का पूरा अर्थ है क्रेडिट इनफार्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड है | CIBIL कंपनी एक इन्सान के क्रेडिट का रखरखाव करती है जो उसके लिए गये कर्जो का हिसाब – किताब रखती है और जरुरत पड़ने पर ग्राहक को प्रदान करती है |
सिविल का स्कोर कंपनी ने 300 से लेकर 900 दिया है ,300 से लेकर 500 तक का स्कोर बुरा माना गया है कंपनी के अनुसार और 500 से लेकर 700 तक ठीक – ठाक और 800 से लेकर 900 तक अच्छा बताया गया है |
सिविल स्कोर कंपनी अपने मन से नही देती बल्कि ग्राहक के कर्ज के ऊपर तय करती है | How to Check CIBIL Scoreसिबिल स्कोर आप दो तरीको से कर सकते है चाहे आप ऑफलाइन अपने बैंकिंग के जरिये या आप अपने पैन कार्ड के जरिये | इसके अलावा यदि आप online चैक कर सकते है | आज में इस लेख में आपको बताऊंगा की How to Check CIBIL Score –
Online सिबिल स्कोर कैसे चैक करे How to Check CIBIL Score –
यदि आप online अपना सिविल स्कोर देखना चाहते हो तो मेरे द्वारा बताये गये स्टेप के जरिये चैक कर सकते हो | आप सिर्फ 2 मिनट में अपना पूरा क्रेडिट प्रोफाइल चैक कर सकते हो और उसमे आप को ये भी पता चल जायेगा की आप कोई लोन लेने योग्य हो या नही | तो आईये आज online सिबिल स्कोर चैक करते है |
1 . सिबिल की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करिये –
सबसे पहले आप को किसी भी ब्राउज़र में सिबिल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है | सिबिल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.cibil.com/ | इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राइट साइड में Get Your CIBIL Score लिखा दिखाई देगा आपको उस पर click करना है |
आप इसके Home page पर पहुचने के बाद ये started button दिखाई देगा आपको वहा click नही करना क्योकि वहा आपको CIBIL Subscription Plan दिखाई देंगे जो आपको 1 महीने का 550 रूपए , 6 महीने का 800 रूपए और 12 महीने का 1200 रूपए pay करने रहते है | लेकिन आप यदि फ्री में अपना सिबिल स्कोर देखना चाहते हो तो आपको ऊपर की और get free CIBIL Score Report दिखाई देगा आपको उस पर click करना है |
2 . अब अकाउंट बनाना है –
Get Free CIBIL Score Report पर click करने बाद आपको ये अकाउंट बनाने के page पर ले जाएगा जहा आप अपना अकाउंट Create करना होगा | जिसमे आपकी पर्सनल इनफार्मेशन मांगेगा जैसे की – आपका ईमेल एड्रेस और उसके पासवर्ड |
उसके बाद आपका पूरा नाम , आईडी नम्बर , और आपकी जन्म तिथि और आपके Pincode और आपका मोबाइल नम्बर | जब आप ये सब अच्छे से पुरे भर दोगे उसके बाद आपको नीचे Accept & Continue का button दिखाई देगा आपको उस पर click करना है |
3 . verify करवाना होगा –
अब आपको अपनी पहचान जो अभी भरी है उसको verify करवाना होता है की आप ही इस स्कोर का पता करे रहे हो या कोई गलत फायदा तो नही उठा रहा है |
आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा जो कुछ समय के लिए valid होता है वो OTP आपको यहाँ दर्ज करना होगा और फिर continue पर click करना होगा |
4 . अब आपको डैशबोर्ड पर ले जाएगा –
अब आपको एक नए page पर लेकर जायेगा जहा आपको Go to Dashboard दिखाई देगा आपको वहा click करके अपना सिबिल स्कोर देखना है |
5 . अपना सिबिल स्कोर देखे How to Check CIBIL Score –
आप जैसे ही Go to Dashboard पर क्लिक करोंगे तो आपको ये CIBIL Score के होम page पर लेकर चला जायेगा जहा आप अपना सिबिल स्कोर दिखाई देगा
जैसा आपका सिबिल स्कोर होगा वेसे आपको ये दिखाई देगा | आपका सिविल 300 से लेकर 500 तक दिखाई दे रहा है तो आप का स्कोर बहुत ही बुरा है | और 500 से 700 तक तो आप का सिबिल स्कोर ठीक है लेकिन आपका सिबिल स्कोर 700 से 900 दिखाई दे रहा है तो आप कोई भी लोन आसानी से ले सकते हो |
सिबिल स्कोर चैक करने के लिए अन्य online वेबसाइट –
आप सिबिल स्कोर की ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा भी बहुत सारी वेबसाइट है जो आपके सिबिल स्कोर को बताती है लेकिन मेरा कहना तो आप से यही होगा की यदि आप सिबिल की ऑफिसियल वेबसाइट का महीने या 1 वर्ष का प्लान ले लीजिये ताकि आप कभी भी अपना सिबिल स्कोर देख सकते हो |
सिबिल की ऑफिसियल वेबसाइट से आपका बैंक का डेटा और आपकी पर्सनल जानकारी कहि नही जाएगी बाकि अन्य वेबसाइट कई बार आपके पर्सनल इनफार्मेशन के साथ छेड़खानी करते है इसलिए मेरी सलाह तो ये है की आप हर किसी वेबसाइट पर अपना सिबिल स्कोर चैक ना करे |
में नीचे कुछ वेबसाइट के बारे में बताया हु आप चाहे तो इन वेबसाइट पर अपना सिबिल स्कोर चैक कर सकते है –
- Wisfin.com
- BankBazar.com
- PaisaBazar.com
- Bajajfinserv.in
- Paytm App & Website
यह भी पढ़े –
राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2022 || Rajasthan Free Laptop Yojana
दुर्ग और किले में अन्तर || Dhurgh or Kila Me Antar
FAQ –
1 . सिबिल स्कोर कस्टमर केयर का नम्बर क्या है ?
Ans – +91 -22 -61404300 पर आप कॉल कर सकते है |
2 . मुफ्त में कितनी बार सिबिल स्कोर चैक कर सकते है ?
Ans – यदि आप सिबिल स्कोर का प्लान नही ले रखा है तो आप अपना सिबिल की ऑफिसियल वेबसाइट पर साल में 1 ही बार अपना सिबिल स्कोर चैक कर सकते है |
3 . पैन कार्ड , आधार कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चैक करे ?
Ans – आप सबसे पहले सिबिल स्कोर की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करिये उसके बाद में आप वहा अपना अकाउंट व्बनाते समय कोई भी अपना दस्तावेज दे सकते हो जैसे की अपना आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस , पहचान पत्र आदि इन सब से आप अपना सिबिल स्कोर चैक कर सकते हो |
4 . person loan के लिए कितना सिबिल होना चाहिए ?
Ans – आप चाहे लोन लो या नही यदि आप का स्कोर खराब है तो आपकी क्रेडिट पहचान बैंक और लोन धारक के पास खराब रहेंगी इसलिए हमेशा आप अपना सिबिल स्कोर 700 से 900 के बीच का रखने का प्रयास करे ताकि आप ली क्रेडिट प्रोफाइल अच्छी दिखे |
5 . सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है ?
Ans – यदि आप किसी भी पुराने ब्याज या कर्ज को जिस तारीख में चूका रहे हो उस तारीख से लेकर 30 दिन से 45 दिन के दौरान आपका सिबिल स्कोर ठीक होने लगता है |