दो जिलों में नही बंटेगा जयपुर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीप्रताप सिंह खाचरियावास का बयान –
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीप्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा की जयपुर को 2 जिलों बाटने की अफवाह तेजी से लोग कर रहे है लेकिन मंत्रीप्रताप सिंह ने भाषण में ये स्पस्ट किया की जयपुर ज़िले को 2 जिलों में नही बाँटा जाएगा |
उहोने कहा की जयपुर राज्य की राजधानी है और इसका अपना इतिहास अपने आप में एक गौरवान्वित करती है | ” आप जानते है की पूरा राजस्थान को जयपुर शहर से किस तरह का प्यार है और कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री श्रीअशोक गहलोत जयपुर के लोगो की भावनावो को भी समझेंगे | सर्कार जयपुर को 2 जिलों में नही बाँट रही है |
मंत्री ने कहा की जयपुर नगर निगम हेरिटेज और जयपुर नगर निगम ग्रेटर के 250 वार्ड जयपुर में ही रहेंगे | उन्होंने ये भी कहा की यदि जयपुर ग्रामीण का कोई भी गाँव यदि अपनी इच्छा अनुसार दुदू और कोटपूतली ज़िले का हिस्सा बनना चाहता है वो जा सकते है | लेकिन जयपुर शहर और जयपुर जिला पहले की तरह ही रहेगा इसमें कोई भी बदलाव नही होगा |