पाकिस्तान में कितनी ट्रेन चलती है -Pakistan me Kitna Train Hai
पाकिस्तान में विशाल रेल जाल पर रोजाना हजारो ट्रेने दौडती है और लाखो लोगो को एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाती है लेकिन क्या आप जानते है की पाकिस्तान में कितनी ट्रेने है , कितने लोग एक दिन में ट्रेन का सफ़र करके एक जगह से दुरी जगह जाते है , पाकिस्तान रेलवे डिपार्टमेंट में कितने लोग काम करते है , कितनी मालगाड़िया माल ढोह करती है इस स्साब सवालों का जवाब इस लेख में दिया है है इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत से पढोगे तो आपके सारे सवालों के जवाब मिलेंगे |आपने कभी न कभी तो ट्रेन का सफ़र तो जरुर किया है ,और ट्रेन का सफ़र का आनंद जरुर उठाया होगा |
पाकिस्तान रेल उल्लेख Pakistan me Kitna Train Hai –
पाकिस्तान के एक राष्ट्रीय स्वामित्व राज्य के रेल परिवहन सेवा है, इसका मुख्यालय लाहौर में है यह संघीय सरकार द्वारा रेल मंत्रालय के तहत प्रशासित है। पीआर पाकिस्तान भर में परिवहन के एक महत्वपूर्ण मोड प्रदान करता है | वर्तमान में अध्यक्ष शाहिद हुसेन राजा है |
पाकिस्तान रेलवे, पाकिस्तान में परिवहन का एक महत्त्वपूर्ण माध्यम है जो वृहत स्तर पर यात्रियों और माल के आवागमन की सेवा प्रदान करता है। रेलवे तंत्र के अंतर्गत 8,163 किलोमीटर का क्षेत्र है
जिसमे से 1,676 मि॰मी॰ (5 फीट 6 इंच) (ब्रॉड गेज) अकेले ही 7,718 किलो मीटर का क्षेत्र समावेशित करता है और यह 293 किलोमीटर के विद्युतीकृत ट्रैक को भी सम्मिलित करता है। 1,000 मि.मी. (3 फीट 3⅜ इंच) नैरो गेज ट्रैक शेष 445 किलोमीटर में समाहित हैं। कुल आय का 50 प्रतिशत यात्रियों के किराये से प्राप्त होता है। 1999-2000 के दौरान यह 4.8 बिलियन रुपये तक हो गया था
पाकिस्तान में ट्रेनों की संख्या कितनी है Pakistan me Kitna Train Hai
आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की पाकिस्तान रेलवे के पास वर्तमान में 228 मेल , एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन है जिससे सालाना में 65 मिलियन लोगो को एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाती है | पाकिस्तान रेलवे नेटवर्क भारत ही नही बाकि अफगानिस्तान , इरान ,टर्की देशो के साथ भी जुड़ा हुआ है |
पाकिस्तान में आधार -कार्ड नही बनता है ?
भारत से पाकिस्तान जाने वाली ट्रेने –
भारत से पाकिस्तान जाने वाली 2 मशहूर ट्रेने है जिसके बारे में सायद आप लोग जानते होंगे , भारत से पाकिस्तान जाने वाली पहली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस चलती है ओत दूसरी थार एक्सप्रेस ये 2 ट्रेने भारत से पाकिस्तान का सफर तय करती है |
- समझौता एक्सप्रेस
समझौता एक्सप्रेस ट्रेन वीक में 2 बार चलने वाली ट्रेन है जो गुरुवार और सोमवार को भारत में दिल्ली और अटारी और पाकिस्तान में लाहौर के बिच चलती थी |
समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को 8 अगस्त 2019 को जम्मू और कश्मीर में अनुछेद 370 को रद्द करने के बाद पाकिस्तान द्वारा इस सेवा को बंद क्र दिया गया है | इसतेन ने लास्ट अपनी सेवा 8 अगस्त 2019 को दी थी |
- समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रूट –
इस ट्रेन के टर्मिनल पाकिस्तान में लाहौर और भारत में दिल्ली था , ये ट्रेन दिल्ली से चालू होकर अटारी पर ही जाकर रूकती थी इसका बिच में कोई स्टॉप नही था |
पुराणी दिल्ली से शुरू –
447 किलोमीटर अम्रतसर जक्शन
472 अटारी श्याम सिंह ( भारत और पाकिस्तान सीमा )
475 वाघा सीमा
502 लाहौर जंक्शन |
थार एक्सप्रेस –
थार एक अंतर्राष्ट्रीय ट्रेन थी जो भारत के जोधपुर के भगत की कोटी से रवाना होकर पकिस्तान देश के कराची छावनी तक चलती थी | थार एक्सप्रेस ट्रेन का नाम थार रके रेगिस्तान से लिया गया है | इस ट्रेन ने अपनी पहली यात्रा 18 फरवरी 2006 को दी थी और आखरी सेवा 8 अगस्त 2019 को दिया था |
थार एक्सप्रेस भगत की कोठी से रवाना होकर 709 किलोमीटर का सफ़र तय करती थी जिसमे ओसत यात्रा समय 13 घंटे का होता था |
थार एक्सप्रेस रूट –
- 0 भगत की कोठी ,जोधपुर
- 325 मुनाबाव
- 328 शून्य बिंदु
- 468 मीरपुर खास
- 535 हैदराबाद जंक्शन
- 709 कराची छावनी |