Pinterest se traffic 2022

सभी जरुरी जानकारी पाने के लिए यहाँ हमसे जुंडे
Facebook Page Join Now
Instagram Page Join Now
Youtube channel Join Now

Pinterest se traffic 2022 नमस्कार दोस्तों , आपका Ganeshoffical में दिल की गहराईयों से स्वागत है | आज में आप सब से बहुत खास मुद्दे पर बात करने वाले है | आज के समय में हर दूसरा इंसान ब्लॉग या वीडियोस बना रहा है |

जिनको उपलोड्स के लिए सोशल मीडिया को काम में ले रहा है और ये अच्छा रास्ता भी है की लोग सोशल मीडिया के द्वारा अपना टेलेंट पूरी दुनिया को दिखा सके |

तो दोस्तों सवाल ये है की सोशल मीडिया पर जो ब्लॉग , वीडियोस , इमेजेज अपलोड करते है उनको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुचाए ?

दोस्तों में आपको Pinterest के बारे में बताने जा रहा हु जहां से आप लाखों का ट्रैफिक ला सकते हो |

Pinterest पर मिलियंस पब्लिक एक अच्छे वीडियोस और इमेजेज की तलाश करती है जहां पर आप अपना कमाल दिखाकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक ला सकते हों |

तो आईये जानते है Pinterest के बारे में (Pinterest se traffic 2022 ) –

1 . Pinterest app Download – दोस्तों सबसे पहले आपके पास smartphone या लैपटॉप होना जरुरी है यदि आपके पास इनमे से कोई भी है उसके बाद आप   सबसे पहले आप को play store में जाकर Pinterest app को डाउनलोड करे |

2 . Business account बनाए –

Pinterest app डाउनलोड करने के बाद आपको एक Pinterestका बिज़नेस अकाउंट बनाना है | जिसमे आपको ईमेल , Address , Password  आदि पुरा भर देना है |

उसके बाद आपके ईमेल पर जाकर Pinterest के अकाउंट का verify का ईमेल आएगा जिसको आपको verify करना है |

उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल की सेटिंग की पूरी डिटेल्स पूरी करना है |

जैसे आप ये सारी जानकारी फिल करोंगे वैसे ही आपका पर्सनल अकाउंट बनकर तैयार है लेकिन आपको बिज़नेस अकाउंट ही बनाना है क्योंकि बिज़नेस अकाउंट और पर्सनल अकाउंट के क्या – क्या फायदे है वो नीचे की टेबल से पता चल जायेगा |

Features                    personal account business account
Profile picture Yes Yes
Cover photo Yes Yes
Publishing tools Yes Yes
Anylistist No Yes
Ads manger No Yes
Audience No Yes
Verified Marchent No Yes
Default landing page Home feed Home feed / business hub
Conversion insights No Yes

आपकी प्रोफाइल बनने के बाद आपको ऊपर साइड में 3 डॉट दिखेगा जिस पर आपको click करना है  फिर आपको setting में जाकर  आपको account setting में जाकर नीचे की और जाना है |

वहा आपको convert to a business account पर click करने के बाद फिर convert account पर click करना है तो  आपसे वो  4 step को पूरा फिल है –

1 . Profile Name

2 . your website URL

3  . Describe your self

4 .  As on Pinterest

ये जैसे ही आप 4 step को पूरा फिल करते ही आपको पर्सनल अकाउंट business account में convert हो जायेगा |

अब तक आपको समझ में आ गया होगा की अकाउंट कैसे  बनाते है और पर्सनल अकाउंट को बिज़नेस अकाउंट में कन्वर्ट कैसे किया जाता है |

अब बात करेंगे की ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये तो आईये समझते है बस आप स्टेप तो स्टेप ध्यान से पढ़ते जाइए और सीखते जाइए | इसके लिए में आपको नीचे के step में समझने वाला हू –

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए (Pinterest se traffic 2022 ) –

सबसे पहले आपको create के ऑप्शन में जाना है वहा 3 चीजे दिखाई देगी और वो ही हमारे काम की चीजे है –

1 . Board बनाए  

बोर्ड एक केटेगरी है जिसमे आप अपने ब्लॉग के अनुसार बना सकते हो आप जिस भी केटेगरी पर ब्लॉग लिखते है आप उनका बोर्ड बनावोगे |

बोर्ड बनाना इसलिए जरुरी है की यदि आप technical चीजों के बारे ब्लॉग बनाते हो तो आप टेक्निकल के नाम से एक बोर्ड create करना होगा जिससे आप सारी टेक्निकल ब्लॉग वहा पर ऐड कर पावोगे ताकि लोगो को समझने में आसानी होगी |

2 . Pin create करें –

दोस्तों Pinterest से अपने ब्लॉग पर आपको अच्छा ट्रैफिक चाइए तो आपको attractive pins create करनी होगी ताकि आने वाले users को आपकी पिन इतनी अच्छी लगे की वो user एक बार तो आपकी बनाई गयी पिन पर click करे |

इसलिए आपको एक बहुत ही आकर्षक पिन बनानी है जिससे आपके ब्लॉग पर जल्दी ट्रैफिक बढेगा

आपको पिन बनाते समय कुछ मुख्य बातों का ध्यान में रखना बेहद ही जरुरी है |

2.1  Images –

दोस्तों आपको अपने टॉपिक के अनुसार एक user को आकर्षक कर देने वाली images create करनी है जो किसी भी user का मन मोहक ले |

2 .2   Title –

दोस्तों आपको वही title लिखना है जो आप ब्लॉग में use लिया है और आपका title पोस्ट अनुसार ही होना चाइए |

उदाहरण – यदि आप ब्लॉग्गिंग के regarding आपकी पोस्ट है तो आप का title भी ब्लॉग्गिंग के related ही होना चाइए |

2.3  Description –

दोस्तों अब आपको डिस्क्रिप्शन में बहुत मुख्य शब्द लिखने है या तो आपकी ब्लॉग के टॉप हैडर के शब्द लिख सकते है | आपको बहुत अच्छा 2 , 3 लाइन लिखनी है जिससे user को पढने में आसानी और अच्छी लगे |

आपका description user  को attractive करेगा आपकी पोस्ट को पढने के लिए | और जब user आपके ब्लॉग पर पहुचेगा तो आपके ब्लॉग का ट्रेफिक बढेगा

2.4  Add your website URL –

अब आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक add करना है जिससे द्वारा users आपके वेबसाइट तक पहुच सकें |

दोस्तों , अगर आप मेरे द्वारा बताये ऊपर के सारे स्टेप अच्छे से फॉलो किया है तो आपकी पिन Pinterest में बहुत ही बढ़िया रेंक करेगी |

Idea पिन बनाइयें –

Idea पिन का फीचर Pinterest ने न्यू लॉन्च किया है जिसमे आप अपने ब्लॉग के वीडियोस , शॉर्ट्स , इमेगेस अपलोड कर सकते हो जिसके आपके ब्लॉग का ट्राफिक बढाने में बहुत ही मददगार साबित होगा |

अब idea पिन कैसे बनाये –

सबसे पहले आपको अपना प्रोफाइल ओपन करनी है Pinterest  उसके बाद आपको जाना है idea pin पर click करना है और आपको videos , images का ओप्स्सन आएगा |

आपको जिस वीडियोस को idea पिन क्रिएट करना है उस विडियो को सेलेक्ट करना है और Next के button पर click करना है |

तो आपको नीचे कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे -Color , Text , Duplicate , और Add Page के न्यू फीचर है जिसमे आप अपने idea pin में और भी सुन्दरता ला सकते है  |

आप Next button पर click करने के बाद आपको Title और Add to Details लिखकर idea पिन को पब्लिश करनी है जिससे आपकी idea pin लाइव हो जाएगी और अधिक से अधिक लोगों तक पहुचेगी |

 नियमित 2 idea pin create करना –

दोस्तों आप Pinterest पर जितने एक्टिव रहोगे उतने ही आप अच्छा ट्राफिक ला सकते हो अपने ब्लॉग पर |

आप को रोजाना के 2 idea pin क्रिएट करनी है और वो भी अच्छी quality की ताकि आपके ब्लॉग की Reach Increase होगी और आपको बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा | इसलिए आपको नियमित idea pin create करनी है |

Pinterest ads चालू करे

दोस्तों Pinterest add के द्वारा आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर बहुत ही अच्छा ट्रैफिक ला सकते हो |

Pinterest ads चलाने के लिए आपको सबसे पहले campaign बनानी पड़ेगी तभी ही आप Pinterset पर ads चालू कर पाएंगे |

अब आपको campaign के बारे में याद रखने वाली बात की आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के अनुसार ही campaign create करे |

Campaign आपके ब्लॉग या वेबसाइट के अनुसार होगी तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बदने के चांसेस ज्यादा बढ़ जाते है |

यह भी पढ़े – 

दोस्तों आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर आप आसानी से लाखों का ट्रैफिक ला सकते हो जिससे आप के ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तो आपकी आमदनी भी अच्छी होगी |

दोस्तों आज के समय में Pinterest बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो गया क्योकि यहाँ पर 70 % महिलाए के अकाउंट बने है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग Pinterest को इस्तेमाल लेते है |

दोस्तों आप सब से मुझे उम्मीद है की आप Pinterest पर अपना अकाउंट बनाकर वहां से अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को  बढ़ाये |

मेरा नाम गणेश चौधरी है। मैं आपको हिंदी में ब्लॉगिंग के माध्यम से टेक्नोलॉजी, करंट अफेयर्स, आदि के बारे में जानकारी देता हूँ। दिल की गहराइयों से एक बार फिर आपका स्वागत है। शुक्रिया

4 thoughts on “Pinterest se traffic 2022”

  1. Osm sir aapki post to 1st page per rank kr rha hai or aapne bhut hi acche se btaya ki kese pinterest se traffic le .

    Reply
  2. I don’t have account on pinterest but thank you to give amazing knowledge about how to create account and useful for business. Amazing

    Reply

Leave a Comment

श्रीलंका ने 20 साल में जीता पहला महिला एशिया कप , भारत का टूटा दिल पेरिस 2024 : भारत के बलराज पंवार एकल स्किल्स में पहुचें क्वार्टर फाइनल में बारिश में खाने के लिए बेसन की 5 खास चीज़ें डोनाल्ड ट्रंप पर गनशूट का हमला हुआ जोसेफ राधिक फोटोग्राफी के लिए प्रतिदिन 150000 चार्ज करते थे हल्दी लुक में राधिका मर्चेंट अनंत-राधिका विवाह समारोह में 100 से अधिक जेट विमान किराये पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का खर्चा अनंत अंबानी कलगी कीमत और खासियत अनंत अंबानी ने अपने करीबी दोस्तों को 3.25 करोड़ ऑडेमर्स पिगुएट घड़ी दी