Private jet in India : दुनिया का हर इंसान आकाश में उड़ते हुए हवाई जह्वाज हो हमेशा देखा है और मन में विचार भी करता है की मै इस हवाई जहाज में सफर करू या इस हवाई जहाज को चलाऊ या हवाई जहाज मेरे पास हो तो मेरी लाइफ कितनी बेहतरीन होगी ये कई सरे विचार इंसान में दिमाग में जरुर आते है क्या आप जानते है की निजी जेट कितने में आता है और भारत में कितने लोगो के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है , आईए इस लेख के माध्यम से जानते है की भारत में कितने लोगो के पास प्राइवेट जेट है ?
भारत के नागरिक उदयन निदेशालय के अनुसार भाररत में 550 से ज्यादा निजी विमान है जिनेम प्राइवेट जेट और हेलीकाप्टर भी शामिल है | भारत में अपने निजी प्राइवेट जेटो में बिज़नेस मेन और अभिनेताओं को हवाई यात्रा करते देखा होगा लेकिन इनमे से मात्र कुछ लोगो के पास अपने निजी जेट है बाकि तो सभी लोग किराये से हवाई यात्रा करते है |
बिज़नेसमेन जिनके पास अपने निजी प्राइवेट जेट (Private jet in India)
भारत में सबसे महंगा प्राइवेट जेट मुकेश अम्बानी के पास है जिसकी कीमत लगभग 73 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है इसके अलावा भारत के अन्य 8 उध्याग्पतियो के पास भी है जो इस प्रकार है –
- अनिल अम्बानी ( Bombardier Global Express )
- लक्ष्मी मितल ( Gulfstream G550)
- पकंज मुंजाल ( Falcon 8X)
- कलानिधि मारन (Bombardier Global 7500 )
- नविन जिंदल ( Gulfstream G650ER )
- अदार पूनावाला ( Bombardier Global 7500)
- गौतम अडानी ( Bombardier Global 7500)
- मुकेश अम्बानी ( Boing Business Jet 2)
इन देशों में काम करके किसी भी देश का वीजा पा सकते हैं आसानी से
फिल्म इंडस्ट्री में किनके पास है
भारत में इन 8 बिज़नेस मेन के अलवा भी भारत के अभिनेताओं के पास भी अपने निजी जेट है जिनके कीमते 50 मिलियन डॉलर के लगभग है जो इस प्रकार है –
- शाहरूख खान
- अमिताभ बच्चन
- सलमान खान
- अक्षय कुमार
- अजय देवगन
Read More –
भारत में किन – किन के पास है प्राइवेट जेट