राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2022 || Rajasthan Free Laptop Yojana

सभी जरुरी जानकारी पाने के लिए यहाँ हमसे जुंडे
Facebook Page Join Now
Instagram Page Join Now
Youtube channel Join Now

नमस्कार दोस्तों अब फिर एक बार रजस्थान सरकार ने  पढने वाले मेधावी विथार्थीयों के लिए बहुत  अच्छी योजना शुरू कर रहे है उस योजना का नाम है राजस्थान सरकार निशुल्क लैपटॉप वितरण Rajasthan Free Laptop Yojana | राजस्थान सरकार शिक्षा को लेकर हमेशा आगे रही है उनके लिए कई सारी योजना लेकर आते रहते है |

 इस बार भी जो मेधावी विधार्थी है उनके  पढाई के लिए फ्री में लैपटॉप दिए जाने का ऐलान किया है | जिसमे राजस्थान सरकार ने उन मेधावी विधार्थी को फ्री में लैपटॉप दिए जायेंगे जिन्होंने 8 , और 10 वी और 12 वी में 75 % से अधिक अंक  प्राप्त किया है |

रह्जस्थान सरकार ने शिक्षा को लेकर एक अच्छी पहली की है जिससे विधार्थी में पढाई को लेकर और उत्साह बढेगा और राजस्थान सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से बात करके इसकी आवेदन भी शुरू कर चुके है |

यदि आप Rajasthan Free Laptop Yojana इस योजना का पूरा लाभ उठाना चाहते हो तो इसको अच्छे से आपको समझना पड़ेगा और उसके बाद आप आवेदन करिये | आज इस लेख में आपको इस योजना का आप कैसे फायदा ले सकते हो , इसके लिए क्या होना चाहिए और इसके लिए आप कहा आवदेन कर सकते है , ये सब इस लेख में आपको बताया हु तो आप इस लेख को अच्छे से पढ़िये और इस योजना का भरपूर फायदा ले |

राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना Rajasthan Free Laptop Yojana –

राजस्थान सरकार बाकि कामो में भले ही पीछे हो लेकिन बच्चो के भविष्य को लेकर हमेशा आगे रहती है | राजस्थान सरकार का कहना है की भारत जैसे – जैसे डिजिटल होता जा रहा है वेसे  बच्चो को किताबों के साथ कंप्यूटर की जानकारी भी होना बहुत ही जरूरी है क्योकि आने वाले समय के साथ वो बच्चे खड़े हो सके और अपने भविष्य को अच्छा सवार सके |

 योजना का नाम  

राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना

 

घोषित कर्ता मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
वर्ष 2022 

 

कारण मेधावी विधार्थियों को आगे बढने के लिए निशुल्क लैपटॉप प्रदान करना

 

आवेदक कर्ता 8 वी , 10 वी और 12 वी क्लास के विधार्थी

 

आवेदन मोड Online मोड
विभाग का नाम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , राजस्थान
ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in

 

किन विधार्थियों को मिलेगा लैपटॉप –

यदि आप राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना का फायदा लेना चाहते है तो राजस्थान सरकार के द्वारा निकाले गये नियम और शर्तो को भी पढना जरुरी है क्योकि ये आप इनमे से आपकी पात्रता मिलान नही हो रहा है तो आप इस योजना के लिए बिलकुल अप्लाई ना करे –

  • इस योजना का फायदा वही विधार्थी ले सकता है जो मूलरूप से राजस्थान का निवासी है |
  • जिन विधार्थियों के 8 वी , 10 वी और 12 वी क्लास में 75 % से अधिक अंक है वो इस योजना का फायदा लेंगे |
  • जो विधार्थी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 8 वी , 10 वी और 12 वी पास किये हो |
  • जिन विधार्थी के परिवार की वार्षिक आय सिर्फ 2 लाख है या उससे कम है केवल उन्ही ही विधार्थी को इस योजना के अंतर्गत फायदा मिलेगा |
  • आवेदन करने वाले विधार्थी के परिवार में कोई सरकार में कर्मचारी नही होना चाहिए |

Rajasthan Free Laptop Yojna के लिए दस्तावेज –

यदि आप इस योजना का लाभ उठाने के योग्य हो तो आपको इसके आवेदन करने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किये दस्तावेज आपको पुरे करने होंगे जो राजस्थान के मूलनिवासी होंगे तो आपके पास ये सभी दस्तावेज जरुर होंगे |

  • आवेदक का आधार – कार्ड
  • आवेदक का आवासीय प्रमाण – पत्र
  • आवेदक के परिवार की आय का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का स्कूल का मार्कशीट
  • आवेदक का ईमेल आईडी
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
  • आवेदक के परिवार में से मोबाइल नम्बर |

Online आवेदन कैसे करे –

जो भी छात्र इस योजना में आवेदन करना चाहता है वो मेरे नीचे बताये इन स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ ले फिर आप अच्छे से आवेदन करिये | यदि आप जल्दबाजी में कुछ गलत भर दिया तो आप इससे दुबारा आवेदन नही कर सकते है इसलिए आप इससे बहुत ही शांति से बैठकर भरे |

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट rajasthan.gov.in पर विजिट करे |
  • अब आपको राजस्थान बोर्ड का ऑफिसियल page दिखाई दे रहा होगा |
  • अब आपको यहाँ एक button दिखाई दे रहा होगा जिस पर राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना 2022 दिखाई दे रहा है आपको उस पर click करना है |
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसको आप ध्यान से भर देंगे |
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
  • अब आपको अच्छे से अपने दस्तावेज उपलोड करने के बाद आपको submit के बटन पर click करके इस प्रक्रिया को submit कर देना है |
  • अब आपकी राजस्थान सरकार के द्वारा निकाली गयी योजना की आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है |

 

यह भी पढ़े – 

फ्री लैपटॉप योजना वितरण का उद्देश्य –

जैसा की हम भी जानते है की आज का समय और बीते कुछ वर्षो में बहुत बदलाव आ चूका है शिक्षा को लेकर | आज के समय में अन्य देशों के साथ -साथ भारत भी नई -नई तकनीकी में आगे बढ़ रहा है इसके लिए स्कूल के बच्चो को कम्पूटर ज्ञान होना बहुत ही जरुरी हो गया |

Rajasthan Free Laptop Yojana in Hindi
                          Photo – Pixabay

पहले के समय में बच्चा सिर्फ स्कूल में किताबी ज्ञान सीखता था उसके बाद कम्पूटर ज्ञान सीखने के लिए उसको RSCIT का course बाहर से करना पड़ता था लेकिन इसके लिए सरकार उनके भविष्य को देखते हुए और उनका समय खराब होने से बचे इसको नजर में रखती हुई इस योजना की शुरुआत कर रही है जो सच्च में बच्चो के भविष्य के लिए एक बहुत बड़ी और अच्छी पहली है |

इस योजन से एक तो बच्चो को तकनीकी और कम्पूटर ज्ञान स्कूल के साथ – साथ और दूसरी बात ये की उनको पढाई में और मन लगेगा की मुझे सरकार के द्वारा निकाली जा रही योजना के फायदा उठाना है |

FAQ

1 . लैपटॉप के लिए कितना प्रतिशत होना जरुरी है ?

Ans -राजस्थान सरकार ने मेधावी विथार्थियो के लिए 8 वी , 10 वी और 12 वी में 75 अंक से ज्यादा है तो वो इस योजना का फायदा ले सकते है |

2 . राजस्थान फ्री लैपटॉप वितरण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है ?

Ans – राजस्थान की इस योजना के पात्रता के अनुसार आप योग्य हो तो आप इस के लिए आवेदन कर सकते है | राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ लिंक पर आप click करके अपना आवेदन कर सकते है |

3 . फ्री लैपटॉप योजना में अपना नाम केसे देखे ?

Ans – सबसे पहले आप राजस्थान के मूल निवासी हो तो ये योजन आपके काम आने वाली है | अन राजस्थान के विधार्थी अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर visit करना है उसके बाद आपको अपने जिले को चुनकर उसमे अपना स्कूल का  चुनाव कर लेना है जैसे ही आप ये सारी जानकारी भर दोगे तो अपने आप ही उसमे इस योजना का फायदा किन – किन बच्चो को मिलने वाला है वहा दिखाई देगा |

4 . राजस्थान के कितने जिलो में मिलेगा लैपटॉप ?

Ans – राजस्थान सरकार के द्वारा इस पहल का फायदा राजस्थान के सभी 33 जिलो के विधार्थियों को मिलना वाला है बस शर्त ये रहेंगी की इस योजना के वो बच्चे योग्य होने चाहिए |

5 . फ्री लैपटॉप कब तक मिलेंगे ?

Ans – यदि आप इस योजना  (राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2022 || Rajasthan Free Laptop Yojana ) की योग्य हो तो सबसे पहले आप इस योजना की ऑफिसियल वेस्बिते पर विजिट करो और उसमे अपना जिला चुनकर और स्कूल का नाम डालकर अपना नाम देखो की में इस योजना का लाभ उठा सकता हु या नही | यदि आप इस योजना के पूरी तरह योग्य हो तो वहा अपने सारे दस्तावेज अपलोड कर दो और अपना आवेदन का फॉर्म पूरा समिट कर दो | जब भी सरकार के द्वारा वितरण तारीख होगी तब आपको मैसेज आ जियेगा

मेरा नाम गणेश चौधरी है। मैं आपको हिंदी में ब्लॉगिंग के माध्यम से टेक्नोलॉजी, करंट अफेयर्स, आदि के बारे में जानकारी देता हूँ। दिल की गहराइयों से एक बार फिर आपका स्वागत है। शुक्रिया

2 thoughts on “राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2022 || Rajasthan Free Laptop Yojana”

  1. राजस्थान सरकार बच्चों के भविष्य के लिए ये योजना बहुत अच्छी लाए है। और आपका ये लेख बहुत ही सरल और समझने में मदद किया है। में आपके लेख हमेशा पढ़ता हूं। आपके लेख से बहुत से लोगो को जागरूकता मिलती है। आपका धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

श्रीलंका ने 20 साल में जीता पहला महिला एशिया कप , भारत का टूटा दिल पेरिस 2024 : भारत के बलराज पंवार एकल स्किल्स में पहुचें क्वार्टर फाइनल में बारिश में खाने के लिए बेसन की 5 खास चीज़ें डोनाल्ड ट्रंप पर गनशूट का हमला हुआ जोसेफ राधिक फोटोग्राफी के लिए प्रतिदिन 150000 चार्ज करते थे हल्दी लुक में राधिका मर्चेंट अनंत-राधिका विवाह समारोह में 100 से अधिक जेट विमान किराये पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का खर्चा अनंत अंबानी कलगी कीमत और खासियत अनंत अंबानी ने अपने करीबी दोस्तों को 3.25 करोड़ ऑडेमर्स पिगुएट घड़ी दी