सानिया मिर्जा का जीवन परिचय || Saniya Mirza Biography In Hindi

सभी जरुरी जानकारी पाने के लिए यहाँ हमसे जुंडे
Facebook Page Join Now
Instagram Page Join Now
Youtube channel Join Now

सानिया मिर्जा का जीवन परिचय  , शिक्षा , जन्मदिन , माता पिता के बारे में , बच्चे , पति , अवार्ड्स ( Saniya Mirza Biography Saniya Mirza Biography In Hindi, Age , Networth , Awards , Education , Birthdate , Parents Name .)| 

सानिया मिर्जा, इस नाम को कौन नहीं जानता है। इन्होंने अपनी जिंदगी में टेनिस में बहुत बड़ा नाम कमाया है और हाल ही में इन ने 15 अप्रैल 2015 में पूरी दुनिया में नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी बनाया था। और इतना ही नही इसी के साथ साथ 2010, में इकोनॉमिक टाइम्स ने सानिया मिर्जा को “भारत को गौरवान्वित करने वाली 33 महिलाओं” की लिस्ट में भी ऐड किया था।

सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस की जिंदगी में खेल में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। जो कि उनके दर्शकों के लिए और पूरे भारत देश के लिए बहुत बड़ी बात है। पर अब फिलहाल में 2022 में सानिया मिर्जा ने फैसला किया है कि वह टेनिस को अलविदा कर रही है।

यह फैसला सानिया मिर्जा ने अपने तबीयत सही ना रहने के कारण लिया है। उन्होंने कई कांफ्रेंस में यह भी कहा है कि उन्हें अब टेनिस खेलने में परेशानी होती है इसलिए वह अब टेनिस को अलविदा करेगी।

आज के इस आर्टिकल में हम सानिया मिर्जा की पूरा जीवन परिचय  (Saniya Mirza Biography In Hindi ) जानेंगे और इसी के साथ करंट की कुछ महत्वपूर्ण बातों को भी जानेंगे तो इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Saniya Mirza Biography In Hindi – 

 

सानिया मिर्जा का जन्म (Saniya Mirza Biography In Hindi) 

सानिया मिर्जा का जन्म 15 नवंबर 1986 में मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। सानिया मिर्जा के जन्म के 4 साल बाद 1990 में मिर्जा परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया था पर वहां से वह 2 साल बाद फिर वापस इंडिया आ गए थे और फिर इसके बाद इंडिया में ही रहे।

सानिया मिर्जा का सपोर्ट में जाना एक बड़ी बात यह भी है कि सानिया मिर्जा के पिता खेल पत्रकार रह चुके थे और उन्होंने हैदराबाद में ’’स्पोर्ट्स कॉल’’ नामक एक पत्रिका भी चलाई थी जो कि वहां के लोगों में बहुत चर्चित रही और उनको उससे बहुत नाम भी मिला। पर उनके पिता का यह काम ज्यादा दिन तक नहीं चला और उसके बाद सानिया मिर्जा के पिता ने प्रिंटिंग प्रेस का काम स्टार्ट किया और फिर उसके निर्माता बन गए।

सानिया मिर्जा के जन्म के कुछ दिन बाद मिर्जा परिवार मुंबई से हैदराबाद शिफ्ट हो गया और वहां पर सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा का जन्म हुआ और वहीं पर उसका पालन-पोषण हुआ। फिलहाल में अनम मिर्जा ने क्रिकेटर मोहम्मद असदुद्दीन से शादी की हुई है। जो कि पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे हैं।

सानिया मिर्जा की शिक्षा (Saniya Mirza Biography In Hindi)

सानिया मिर्जा ने अपने शुरुआती पढ़ाई नस्र स्कूल हैदराबाद से की थी। स्कूल की पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद सानिया मिर्जा ने सेंट मैरी कॉलेज ,हैदराबाद में एडमिशन लिया और वहां से आगे की पढ़ाई और ग्रेजुएशन कंप्लीट की। और इस के बाद सानिया मिर्जा ने डॉ. एमजीआर एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई से डॉक्टर ऑफ लेटर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

 

सानिया मिर्जा के परिवार का परिचय 

सानिया मिर्जा के परिवार में उनके माता,पिता ,बहन वह शादी के बाद बच्चे हैं। सानिया मिर्जा का परिवार एक बहुत छोटा परिवार है। उनके परिवार के सदस्य काम ही है।

पिता का नाम – इमरान मिर्जा
माता का नाम – नसीमा मिर्जा
बहन का नाम – अनम मिर्जा
पति का नाम – शोएब मलिक
बच्चो के नाम – इजहान मिर्जा मलिक (बेटा )

सानिया मिर्जा की शादी के बारे में –

सानिया मिर्जा ने पहली शादी अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से की थी।जो कि एक बिजनेसमैन थे शादी के कुछ दिनों बाद ही कुछ गलतफहमी के कारण सानिया मिर्जा की उनके पति से नही बनी और इस कारण जल्दी उनका तलाक हो गया और अलग-अलग हो गए।

इस के बाद सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की जो की ताज होटल हैदराबाद में पूरे पारंपरिक मुस्लिम परिवार के तरह हुई थी। शादी पूरे होने के बाद उनकी शादी का रिसेप्शन पाकिस्तान के सियालकोट में रखा गया था जहां पर उनके रिश्तेदार और रिलेटिव्स को बुलाया गया था और यहां पर शादी कंपलीट हुई थी।

सानिया मिर्जा की शादी की न्यूज़ की वजह से वह बहुत चर्चा में आ गई थी और 2010 में इंटरनेट पर सर्च की जाने वाली टेनिस खिलाड़ी और भारतीय खिलाड़ी में सबसे पहले नंबर पर थी।

शादी के 8 साल बाद सानिया मिर्जा ने अक्टूबर 2018 में इजहान मिर्जा मलिक को जन्म दिया जो की इनकी पहली बेटी थी।

 

सानिया मिर्जा का करियर –

  • .सानिया मिर्जा ने टेनिस खेलना  सपोर्ट थापनी 6 साल की उम्र में शुरू कर दिया था। सानिया मिर्जा के टेनिस खेलने में सबसे बड़ा योगदान उनके पिता का था। क्योंकि सानिया मिर्जा के पिता उन्हें बहुत सपोर्ट किया करते थे।
  • .सानिया मिर्जा ने 2003 में जूनियर खिलाड़ी के रूप में अपने सबसे पहले 10 एकल और 13 युगल खिताब जीते थे।
  • .सानिया मिर्जा ने 2004 में एपी टूरिज्म हैदराबाद में अपना सबसे पहला डब्ल्यूटीए युगल खिताब जीता था और इसके बाद यह भारत देश की सबसे पहली उपलब्धि पाने वाली महिला बन गई थी। उपलब्धि पाने के बाद सानिया मिर्जा बहुत चर्चित होने लगी और भारत में इनका खूब नाम हुआ और टेनिस की दुनिया में इनकी अलग ही पहचान बन गई।
  • .इसके बाद सानिया मिर्जा को सन 2006 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में सर्वश्रेष्ठता दी गई थी। जिससे की सानिया मिर्जा ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठता प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं गई थी।
  • .सानिया मिर्जा सन 2007 में यूएस ओपन सीरीज़ स्टैंडिंग में आठवें स्थान पर भी रही। और इसी के साथ पूरे दुनिया में 27 वे नंबर पर रही। सानिया मिर्जा ने सन 2007 में चार युगल खिताब भी जीते थे।
  • .सानिया मिर्जा के लिए 2008 बिल्कुल भी सही नहीं रहा था। क्योंकि उनके हाथ की कलाई की चोट के कारण उन्हें बहुत से मैच छोड़ने पड़े जिससे कि वह बहुत परेशान रही थी।
Saniya Mirza Biography In Hindi
Saniya Mirza Biography In Hindi
  • .सानिया मिर्जा ने सन 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना सबसे पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम डबल्स खिताब जीता था जो कि उनके लिए बहुत बड़ी खुशी की बात थी।
  • .इसके बाद सानिया मिर्जा ने सन 2011 में अपना सबसे पहला इंडियन वेल्स में प्रीमियर अनिवार्य खिताब जीता।
  • .इसके बाद सानिया मिर्जा ने सन 2013 में माटेक-सैंड्स के साथ खेलकर दुबई चैंपियनशिप का युगल खिताब जीता था। इसी के साथ साथ सानिया मिर्जा ने सन 2013 में बहुत से खिलाड़ियों के साथ टीम में खेल कर पांच डब्ल्यूटीए खिताब भी जीते थे।
  • .सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस के करियर में बहुत से मैच जीते और हारे इसी के साथ साथ 2015 में वह अपने करियर के उच्च स्थान पर पहुंच चुकी थी। इसी के साथ सानिया मिर्जा की डब्ल्यूटीए की डबल्स रैंकिंग में वह विश्व में नंबर एक पर आने वाली सबसे पहली महिला बनी।
  • .बीते हुए साल 2022 में सानिया मिर्जा ने यह कहा है कि वह टेनिस से अब रिटायरमेंट लेंगी। उन्होंने यह फैसला अपने शरीर की परेशानी की वजह से लिया है क्योंकि उनके शरीर में अब उनको परेशानी आने लग गई है।

 

सानिया मिर्जा की पसींदा और नापसिंदा चीजे

पसंदीदा अभिनेता–  शाहरुख खान , सलमान खान ,
पसंदीदा अभिनेत्री–  माधुरी दिक्षित
पसंदीदा खाना –  बिरयानी
पसंदीदा एथलीट–  रोजर फेडरर
पसंदीदा फिल्म –  कुछ कुछ होता है

सानिया मिर्जा की कुल संपत्ति

कुल संपत्ति – 25 मिलियन $
कुल संपत्ति रुपयों में – 175 करोड़ रूपये
सैलरी – 6 करोड़

 

सानिया मिर्जा के अवार्ड्स -(Saniya Mirza Biography In Hindi)

. 2004 में अर्जुन पुरस्कार

. 2005 में डब्ल्यूटीए न्यूकमर ऑफ द ईयर

. 2006 में पद्मश्री

. 2014 में तेलंगाना के ब्रांड एंबेसडर

. 2015 में बीबीसी की 100 प्रेरक महिलाओं की सूची

. 2015 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न

. 2016 में एनआरआई ऑफ द ईयर

. 2016 में पद्म भूषण

. 2016 में टाइम मैगज़ीन के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोग

यह भी पढ़े –

Top 10 Educational Blog’s ।। भारत के 10 सबसे अच्छे एजकुेशनल ब्लॉग।

Tokyo Olympic gold medal नीरज चोपड़ा की जीवनी 2021

 

सानिया मिर्जा के रोचक तथ्य ( Saniya Mirza Biography In Hindi )

 

.बताया जाता है कि सानिया मिर्जा फिल्मों की बहुत शौकीन है और उन्होंने कभी खुशी कभी गम फिल्म 30 से अधिक बार देखी है।

.बॉलीवुड इंडस्ट्री की जाने तो सानिया मिर्जा फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान की बहुत अच्छी दोस्त है।

.सानिया मिर्जा को 2014 में तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा राज्य का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया था।

.सानिया मिर्जा जुलाई 2021 मे शाहरुख खान और संजय दत्त के बाद दुबई के गोल्डन वीजा पाने वाली तीसरी भारतीय बनी थी।

.सानिया मिर्जा जब अपने खेल की लाइफ के कठिन समय से गुजर रही थी तब एडिडास ने ही उन्हें प्रशिक्षण में प्रायोजित किया था और इसका कर्ज सानिया मिर्जा ने एडिडास का ब्रांड एम्बेसडर बन कर चुकाया था।

.सानिया मिर्जा भारत देश की पहली ऐसी महिला है जिसने टेनिस में डब्ल्यूटीए खिताब जीता था।

.सानिया मिर्जा पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी है जिसने टेनिस में एक मिलियन डॉलर से अधिक राशि का पुरुस्कार जीता था।

.गूगल ट्रेंड के हिसाब से सानिया मिर्जा सन 2010 में सबसे ज्यादा सर्च करने वाली भारतीय खिलाड़ी थी।

.सानिया मिर्जा ने अपनी 6 साल की उम्र सही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था।

.टाइम्स ऑफ इंडिया ने सन 2005 में सानिया मिर्जा को ऐशिया के 50 नायकों की लिस्ट में भी ऐड किया था।

.सानिया मिर्जा को सन 2010 में द इकनोमिक टाइम्स द्वारा ’’33 महिलाओं जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया” की लिस्ट में भी ऐड किया गया था।

.सानिया मिर्जा ने अपना ग्रेजुएशन सेंट मैरी कॉलेज हैदराबाद से पूर्ण किया था।

.सानिया मिर्जा के टेनिस खेल के आदर्श रोजर फेडरर और स्टेफी ग्राफ हैं।

 

Saniya Mirza Biography In Hindi अंतिम शब्द – 

आज के इस लेख में हमने सानिया मिर्जा के जीवनी के बारे में जाना है | यदि लेख अच्छा लगे तो एक प्यारा सा कमेंट्स करियेगा | आपके के लिए ऐसे ही अच्छी – अच्छी खबर आप तक देने की कोशिश करेंगे |

|| धन्यवाद ||

मेरा नाम गणेश चौधरी है। मैं आपको हिंदी में ब्लॉगिंग के माध्यम से टेक्नोलॉजी, करंट अफेयर्स, आदि के बारे में जानकारी देता हूँ। दिल की गहराइयों से एक बार फिर आपका स्वागत है। शुक्रिया

Leave a Comment

श्रीलंका ने 20 साल में जीता पहला महिला एशिया कप , भारत का टूटा दिल पेरिस 2024 : भारत के बलराज पंवार एकल स्किल्स में पहुचें क्वार्टर फाइनल में बारिश में खाने के लिए बेसन की 5 खास चीज़ें डोनाल्ड ट्रंप पर गनशूट का हमला हुआ जोसेफ राधिक फोटोग्राफी के लिए प्रतिदिन 150000 चार्ज करते थे हल्दी लुक में राधिका मर्चेंट अनंत-राधिका विवाह समारोह में 100 से अधिक जेट विमान किराये पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का खर्चा अनंत अंबानी कलगी कीमत और खासियत अनंत अंबानी ने अपने करीबी दोस्तों को 3.25 करोड़ ऑडेमर्स पिगुएट घड़ी दी