videsh ke fayde nuksaan:-
विदेश जाने के फायदे और नुकसान (videsh ke fayde nuksaan) हेल्लो दोस्तों आज हम हर उस इन्सान के मन की बात करेंगे जो विदेश जाकर काम करना चाहता है या पढाई करना चाहता है | तो आप सभी का गणेश ऑफिसियल page पर स्वागत है |
दोस्तों आज के समय में भारतीय हो या कोई दुसरे देश का इन्सान वो अपने देश हो छोड़कर विदेश में जाकर काम करना चाहता है या अपनी पढाई करना चाहता है | दोस्तों विदेश जाने का हर एक इन्सान का मन करता है की में विदेश जाकर एक अच्छा इन्सान बन सकूंगा लेकिन कई बार वो गलत लोगों में फसकर यही रह जाता है |
यदि आप विदेश जाने के सोच रहे हो तो दोस्तों सिर्फ आप इस बात का ध्यान रखिये की आप जिस एजेंट के द्वारा जा रहे हो वो सही तरीके से काम करना चाइए अन्यथा आपका सपना वो खराब कर सकता है |मै तो कहता हु यदि आप की लाइफ विदेश जाने से अच्छी बनती है तो दोस्तों एक बार आप को विदेश जाना ही चाहिए |
विदेश शब्द अपने आप में एक बहुत ही बड़ा है जो आपको बोलने से ही फील हो रहा होगा | विदेश का अर्थ ये है की आप अपने देश के बाहर जाते हो तो वो विदेश कहलायेगा |
दोस्तों आज के समय में बहुत सारे भारतीय ने विदेश में जाकर अपना घर , business सब कुछ सेटल कर लिया है और एक अच्छी लाइफ जी रहे है | क्योकि भारतीय सबसे ज्यादा जाने का यही कारण है की उन लोगों को यहाँ बेहतर शिक्षा , बेहतरीन जिंदगी , अपने मन के हिस्साब का काम , और अच्छा पैसा ना मिलने की वजह से वो विदेश का सहारा लेते है |
दोस्तों में खुद रूस जाऊंगा जुलाई २०२२ में क्योकि मुझे यहाँ जेसे मैने ऊपर बताया वो सारी चीजे मिल नही रही तो में यहाँ रहकर भी क्या फायदा इसलिए मैने खुद ने रूस जाने का सोचा है |
दोस्तों लोग वेसे तो घुमने के हिसाब से बहुत लोग जाते है लेकिन ज्यादातर लोग पढाई करने या काम करने विदेश जाते है |
अब में आपको सबसे पहले तो विदेश जाने के फायदे बताउंगा और इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी दूंगा विदेश के फायदे और नुकसान और केसे लोगों से आप ना जाये |
विदेश जाने के फायदे और नुकसान (videsh ke fayde nuksaan) क्या है ?
1 . आप एक दूसरी भाषा सीखते है –
दोस्तों आप जिस देश को छोड़कर जाते हो वहा की तो आपको भाषा आती है लेकिन आप किसी अन्य विदेश में जावोगे तो वहा की आपको भाषा सीखने का मौका मिलेगा जिससे आपके बोलने की skill में और इम्प्रोवमेंट होगा जिससे आप को काम करने में वहा आसानी होगी | और विदेशो में ज्यादातर अंग्रेजी भाषा ही बोली जाती अहि तो वहा जाकर अंग्रेजी भाषा सिख जाता है |
2 . आपकी लाइफस्टाइल बदल जाएगी videsh ke fayde nuksaan–
दोस्तों ये नही की आप अपने देश में रहकर अपनी लाइफस्टाइल नही बदल सकते लेकिन आप विदेश में जाकर वहा के रहने को , वहा के बोलने को , वहा के लोगों की लाइफस्टाइल देखकर आप अपनी लाइफस्टाइल को पूरा बदल सकते हो | वहा की वेशभूषा के अनुसार आप भी वेसे ही कपड़े अच्छे पहनने लगोगे | वहा के लोगों के रहने की स्टाइल और या खुश रहने के बारे में आप भी बहुत कुछ सिख पावोगे |
3 . पैसे अच्छे कमाने को मिलेगा videsh ke fayde nuksaan –
दोस्तों हर इन्सान चाहता है की उससे काम के अनुसार पैसा मिले जो इनको भारत में नही मिल पाता है , लेकिन विदेश में ऐसा नही है की आप काम ज्यादा कर रहे हो तो आपको भारत के हिस्साब से नॉर्मल पगार 12 -15 हजार मिलेंगे , नही वहा आप एक महीने का इतना पैसा कमा सकते है जो आप भारत में रहकर 2 साल में कमाएंगे |
4 . विदेश जाने से इज्जत में सुधार videsh ke fayde nuksaan –
दोस्तों आज बाहर जो भी इन्सान रहता है उसके आसपास के माहोल में उसकी इज्जत 2 गुना बढ़ जाती है और शायद आपने भी फील किया होगा यदि आप अपने घर से दूर रहकर अपने ही देश में काम करते हो तो जब आप घर जाते है तो सब लोग आपकी कुछ अच्छे से इज्जत करते है वरना आप जानते हो की घर पर रहकर केसी इज्जत मिलती है मुझे बताने की जरुरत ही नही |
क्योकि जब कोई भी व्यक्ति अपने घर के वातारण से दूर रहता है तो उसके आसपास के लोग उसकी केयर और इज्जत और देखने का नजरिया बदल जाता हिया सोचो जब आप विदेश रहते हो और अपने घर आते हो तो घर वाले आपको पहले की तरह नही दिखेंगे आपको सम्मान मिलेगा |
5 . आपको वहा अच्छी डिग्री मिल जाएगी videsh ke fayde nuksaan –
दोस्तों भारत में भी अच्छी शिक्षा की कमी नही है लेकिन कुछ लोग यहाँ शिक्षा को अपना बिज़नेस बनाकर यहाँ के स्टूडेंट का लाइफ खराब कर देते है इसलिए भारत के विधार्थी को विदेश में जाकर अच्छी डिग्री कर लेता हिया और विदेश की पढाई का लेवल भारत की पढाई के लेवल से बहुत अच्छा है इसलिए कोई भी स्टूडेंट विदेश से पढ़ा हुआ होगा तो उसको विदेश में ही अच्छी नोकरी या काम मिल जाता है जिससे उसको भारत में काम के लिए इधर – उधर की ठोकरे नही खानी पड़ती है बाकि भारत में काम पाने के लिए बहुत मेहनत लग जाती है और skill तो गयी दूर यहाँ बस लोगों को काम मिल जाये जिससे वो अपना घर चला सके |
विदेश जाने के नुकसान videsh ke fayde nuksaan –
दोस्तों मेरे हिसाब से तो कोई नुकसान नही है यदि आप विदेश जा रहे हो लेकिन लोग इसमें भी नुकसान निकाल देते है जो में आपके साथ शेयर करता हु |देखो कुछ नया करोंगे तो कुछ तो परेशानियां का सामना करना पड़ेगा | क्योकि यहाँ सारी जिंदगी भर परेशानी झेलने से तो अच्छा है की वहा कुछ साल झेल ले बाकि जिंदगी में तो सुधार आएगा | फिर भी में इसके नुकसान आप को बताता हु |
1 . परिवार से दूर रहना –
लोगों का कहना है की यदि आप विदेश जा रहे है तो आप अपने परिवार का सुख नही मिल पाता है क्योकि आप किसी अन्य देश में जा रहे हो तो ये तो नही की आप 2 महीने बाद लौट आवोगे , आप कम से कम 1 साल या 2 साल से अपने घर आने का मौका मिलता है | लेकिन मेरा सुझाव तो ये है की यदि आप अपने परिवार के साथ आगे अच्छी जिंदगी बिताना चाहते है तो आप विदेश जरूर जाइए और रही बात परिवार को समय ना दे पाने की तो हां आप उनके साथ रहने को अभी थोड़ा समय निकल पावोगे लेकिन आप उनसे मोबाइल से जुड़े रहिये आप उनसे बात करते रहिये |
2 . विदेशो में पढाई महंगी है –
ये बात 100 प्रतिशत सही है की भारत के मुकाबले बाकि अन्य देशों में पढाई बहुत ही महंगी है लेकिन यदि आप अच्छे घर से हो तो आप को इस बात की कोइऊ परेशानी नही होगी लेकिन अब बात यहाँ आती है जो मध्यम वर्ग के परिवार है उनके लिए अपने बच्चो को विदेश में पढ़ना मुश्किल हो जाता है लेकिन आजकल सरकार नही इस पर ध्यान दे रही है जो स्टूडेंट विदेश में अपनी पढाई पूरी करना चाहता है उनके लिए स्कॉलरशिप निकाल रखी है की वो पढाई के लिए लोन लेकर अपनी पढाई पूरी कर सकता है |
3 . एमरजेंसी में साधन ना होना –
विदेशो में काम करने और पढाई करने तो चले जाते है लेकिन याद्दी कोई एमरजेंसी हो जाती है तो उनको घर लौटने में बहुत ही मुश्किलो को सामना करना पड़ता है | लेकी दोस्तों जहा तक भी हो पाता है भारत सरकार इन एमरजेंसी में बहुत ही साथ देती है जो विदेशो में है |
अभी हाल ही में यूक्रेन में फसे स्टूडेंट को लेकर आई है हां थोड़ी देरी हो सकती है लेकिन जहा तक हो पाता है सरकार बहुत हेल्प करती है इसमें इसलिए थोड़ा इस बात से डरते है लोग की आपातकाल में साधन मिलेगा या नही |
तो ये थे विदेश जाने के फायदे और नुकसान ( videsh ke fayde nuksaan ) |
विदेश जाने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स होने चाहिए videsh ke fayde nuksaan–
दोस्तों इसमें स्टूडेंट वीजा या वर्क परमिट वीजा पर यदि आप विदेश जा रहे हो तो आपको इतने कुछ ज्यादा डाक्यूमेंट्स की जरुरत नही पडती है जो में आपको बता देता हु –
- पासपोर्ट
- वीजा
- हेल्थ रिपोर्ट
- बैंक स्टेटमेंट
- Covid -19 सर्टिफिकेट
- पुलिस सर्टिफिकेट
- इनविटेशन पत्र ( वर्क परमिट के लिए )
- एडमिशन लेत्तर आदि |
ये बेसिक डाक्यूमेंट्स है जो आपको जरुरत पड़ते है बाकि आप अच्छे एजेंट के द्वारा जा रहे हो तो वो ज्यादा डाक्यूमेंट्स नही बताएगा और गलत एजेंट के चक्कर में फस गये तो आपको 2 साल तो कागजंकारवाही में ही घुमा देगा इसलिए गलत एजेंट से बचे और अपने लाइफ को भी बचाइए |
यह भी पढ़े –
सार –
विदेश जाने के फायदे और नुकसान ( videsh ke fayde nuksaan ) दोस्तों इस पोस्ट के जरिये मैने आपको विदेश जाने के नुकसान और फायदे बताया हु | दोस्तों देखा जाये तो यदि आप भारत से हो और आप किसी अन्य अच्छी कंट्री में जाते हो तो आपके लिए गोल्डन चांस है आप उसको गाविये मत क्योकि भारत में आप 10 साल में जीतना कुछ कर पावोगे उतना वहा आप सिर्फ 1, 2 साल में प्राप्त कर लोंगे |
यदि आपको थोड़ा समय घर वालो से दूर रहना पड़े तो क्या हुआ दोस्तों कुक बन जावोगे तो पूरी जिंदगी उनके साथ रह पावोगे वरना सारी जिंदगी उनके लिए कमाने के लिए दूर रहोगे |
Sir videsh ke liye koi accha agent hi nhi mil pata hai . Her koi froud milta hai .
Everything has its advantages and disadvantages, but what matters to you is important.
Sir, I would like to say one thing for you, Hindi blogging you have started, it will help a lot of people. So thank you for that.
Thanku so much sir