पाकिस्तान इन दिनों खाने-पीने के समान के लिए बहुत परेशानियों का सामना कर रहा है।

2000 रुपये 20 kg  आटे का दाम हुआ

यहां चावल का दाम 1 किलोग्राम का 188 पाकिस्तान रुपये हो रहा है

चीनी की बात करे तो 200 पाकिस्तानी रुपया हो रहा है

प्याज 131 रुपये  पाकिस्तानी रुपया हुआ

 अंडे की एक ट्रे 239  पाकिस्तानी रुपया हुआ

पाकिस्तान में मुफ्त आटा पाने की भीड़ में 8 लोगों की मौत हो गयी

पाकिस्तान में महंगाई का कोहराम जारी है. हर सप्ताह ये नए मुकाम पर पहुंचती जा रही है

आर्थिक हालात के कारण पाकिस्तान अब तक पूरी दुनिया से अरबों रुपये का कर्ज ले चुका  है