google ने हाल ही में 13 apps को play store से हटा दिया है | 

google ने अपने play store से 13 app को हटा दिया है | यदि आपने नही हटाया तो जल्दी आप भी हटा दे |

इन 13 app में बहुत कुछ कमी पाई गयी जिससे google को लगा की ये app कस्टमर्स की परेशानी बढ़ाते है |

google के हिसाब से ये बैटरी को बहुत जल्दी डिस्चार्ज कर देते थे | जिससे user को बहुत तकलीफ उठानी पड़ती थी |

इन app के कारण फ़ोन अधिक जल्दी गरम और लोड स्पीड कम होती थी |

McAfee Mobile Research टीम ने इन 13 app को लेकर रिपोर्ट देते ही google ने अपने play store से हटा दिया |

यदि आप ने भी इन 13 apps को डाउनलोड कर रखा है तो आप भी जल्दी से हटा दे |

ये apps मोबाइल के लिए वायरस का काम कर रहे थे इसलिए इनको हटाना बहुत जरुरी हो गया था ]

यदि आपको इन 13 app के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप google की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे |