यहाँ सुहागरात से पहले शमशान घाट जाते है दूल्हा - दुल्हन

जैसलमेर से करीब 6 किलोमीटर दूर बड़ा बाग़ नाम की एक जगह है ...

इस जगह को छतरियो वाली जगह के नाम से जाना जाता है .

यही पर जैसलमेर के राजपरिवार का खानदानी शमशान घट बना हुआ है ,

कहा जाता है की जब भी यहाँ किसी के घर में उत्सव होता है उससे पहले यहाँ जाकर पूजा की जाती है | 

यहाँ के लोगो के अनुसार कहा जाता है की पूर्णिमा के दिन शादी के बाद पहली पूजा उसी श्मशान में की जाती है .

यानि सुहागरात से पहले दुलाह - दुल्हन यहा आके सबसे पहले पूजा करते है | 

यहाँ सदियों से ये परम्परा चलती आ रही है इस परम्परा को वहा के लोग अपने मन से निभाते है |