आखिर जयपुर के महल , इमारते गुलाबी रंगों से क्यों रंगी हुई है ? 

राजस्थान के जयपुर को ‘पिंक सिटी’ क्यों कहा जाता है?

 आपको बता दें जयपुर को पिंक सिटी यानी कि गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता है।

आखिर क्यों इस शहर को गुलाबी शहर के नाम से जाना जाता है ?

बात ये है की वर्ष 1876 में प्रिंस अल्बर्ट को भारत का दौरा करना था

उस दौरान  जयपुर के शासक महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय ।

शाही अतिथि के सम्मान में पूरे  जयपुर शहर को गुलाबी रंग से रंगा दिया था।

तब से यहां की सभी इमारतें और और घरों को गुलाबी रंग में रंगने का कानून  सा बन गया।

जिससे यहां की इमारतें और घर बहुत ही खूबसूरत लगते है।