आखिर सूर्य से भी क्यों नही जलेगा आदित्य L1 ?
हाल ही में इसरो ने चंद्रयान की सफल लेंडिंग करवाने कर बाद आदित्य L 1 को लॉन्च किया है ,
आदित्य का मिशन का उद्देश्य ये है की सूर्य के चारो और की कक्षा से सूर्य का अध्यन कर सके ,
हाल में आदित्य एल 1 की दुरी सूर्य से 14 करोड़ 85 लाख के करीब है ,
आदित्य एल 1 में विभिन्न तरंग बैंडो में सूर्य के प्रकाश मंडल वर्ण मंडल और परिमंडल के अध्यन करने के लिए उपकरण लगे है ,
आदित्य एल को सूर्य के बारे में ज्ञात करने के लिए करीब 15 लाख किलोमीटर के करीब दुरी तय करनी रहेगी ,
सूरज के केंद्र का तापमान 1.5 करोड़ डिग्री सेल्सियस रहता है
इसलिए केंद्र के आसपास जाना असम्भव हो जाता है ,
Thanks for Reading
दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी, 10 हजार स्टूडेंट्स, 2700 टीचर, 300 कमरे, रहना-खाना बिल्कुल फ्री -