कितने दिन बाद सिम बंद पड़े रहने पर कंपनी आपके नंबर किसी और को दे देती है ?
जब हम लम्बे समय तक किसी सिम का उपयोग करना बंद कर देते है तो टेलिकॉम कंपनी उस नंबर को किसी और को दे देती है |
कितने दिन बाद सिम बंद पड़े रहने पर कंपनी आपके नंबर किसी और को दे देती है ?
क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है , आईए आज इस कहानी को समझते है ......
1 .
कंपनी किसी भी नंबर को ट्रान्सफर करने से पहले कई स्टेप पूरी करती है |
2 .
सबसे पहले जब आप 60 दिन तक रिचार्ज नही करते है उस हालात में आपको सिम को इनएक्टिव कर देती है |
3 .
इसके बाद आपको करीब 6 महीने का समय देती है की आप अपने नंबर पर रिचार्ज करके इसका वापस से इस्तेमाल करना शुरू कर दो |
4 .
फिर भी आप सिम का यूज़ नही करते हो तो कंपनी कई वार्निंग के बाद सिम को expire करने के प्रोसेस के लिए कदम उठाती है |
5.
कुछ महीनो बाद इन्तजार करने के बाद कंपनी उस नंबर को ट्रान्सफर कर देती है |
लेकिन इस पूरा प्रोसेस में करीबन 1 साल का वक्त लग जाता है |
Next -
टाइटैनिक जहाज में बैठने के लिए लेनी पडती थी इतनी महंगी टिकिट -