जब चन्दा मामा पर बसेंगे इन्सान तो कैसा नजारा होगा , AI के जरिए देखते है नजारा

हाल ही में इसरो ने चंद्रयान -3 को परिक्षण के लिए भेजा है ,

AI ने तैयार किया है की जब चाँद पर लोगो की बस्ती होगी तो उसका आकार केसा रहेगा ,

चाँद पर जब लोग बसेंगे तो कई साइंस फिक्शन फिल्म के डिजाईन की एक बार याद दिला देता है ,

AI के द्वारा बनाए घर का डिज़ाइन अंटार्टिका में बनाए जाने वाले इग्लू जैसे डिज़ाइन को दोहराता है 

चाँद पर कोलोनी की तस्वीर को Mid journey AI टूल के द्वारा बनायीं गयी है ,

जिसमे ऑक्सीजन और और ग्रेविटी की कमी रहेगी 

चाँद पर ऑक्सीजन न होने से बने घरो में तो मेंटन क्र लिया जाएगा लेकिन ऐसे बाकि स्पेस पर घुमने के लिए एस्ट्रोनोट सूट पहनना पड़ेगा  

नासा के मुताबिक ग्रेविटी का भी बहुत समस्या बताया गया है |