करोड़ो कमाने वाला भी एंटीलिया मकान को नही खरीद सकता है ये बिलकुल सच बात है क्योकि एंटीलिया बना ही ऐसा है |
अंबानी परिवार एंटीलिया हाउस में रहता है जो मुंबई के अल्टा माउन्ट रोड पर स्तिथ है |
मुकेश अंबानी का एंटीलिया विश्व का दूसरा और भारत का पहला सबसे महंगा घर है |
27 मंजिला एंटीलिया सभी सुख - सुविधा से भरपूर है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में चलती है |
एंटीलिया में 200 कार के लिए पार्किंग की सुविधा बनाई गयी है |
विश्व में एक मकान में इतनीं पार्किंग की सुविधा एंटीलिया मकान में है बाकि किसी मकान में नही है |
एंटीलिया में gym जैसी सुविधा भरपूर है ताकि अंबानी परिवार किसी चीज के लिए एंटीलिया को छोडकर बाहर ना जाना पड़े |
एंटीलिया में फिल्म सिनेमाघर अंदर ही बनाया गया है जिसमे अम्बानी परिवार वही बैठकर फिल्म देखता है |
ये थी कुछ खास बाते एंटीलिया की , और इसके अलावा भी अभी एंटीलिया की खूबसूरती की बात रह गयी |
एंटीलिया के मालिक अंबानी परिवार के बारे में जाने >>