जितना अच्छा वो प्लेयर है, उतना अच्छा इंसान भी होता, तो मैं, मेरी बेटी और मेरे हस्बैंड एक खुशहाल जिंदगी जी पाते.....
मोहम्मद शमी भारत और दुनिया के एक बेहद मशहूर तेज गेंदबाजों में से एक हैं |
मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से अपने घरेलू समस्या में उलझे हुए थे
लेकिन उन्होंने अपनी प्रैक्टिस को जारी रखा और एशिया कप 2023 में दिखाया अपना जलवा।
मोहम्मद शमी ने New Zealand के खिलाफ 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया
लेकिन उनकी वाइफ को कोई ख़ुशी नही है जबकि उनकी वाइफ ने बयान दिया ..
भारत सेमीफाइनल जीता इसलिए बधाई हो भारत को |
लेकिन जब बात शमी की आयी तो कहा की जितना अच्छा वो प्लेयर है, उतना अच्छा इंसान भी होता..
दोनों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. दोनों के बीच अब तक कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है,
Thanks for Reading Story
राजस्थान में कितने प्रतिशत लोग पढ़े लिखे हैं ?