भारत की वो कौनसी जगह है जहाँ ना ही धर्म , ना ही पैसा , ना ही सरकार , ना ही क्राइम  

जी हाँ आपने सही पढ़ा है की भारत में एक ऐसी जगह है जहाँ इस संसार से कोई लेना देना नही है 

ओरोविल (Auroville) भारत में पुडुचेरी के समीप तमिल नाडु राज्य के विलुप्पुरम ज़िले में स्थित एक प्रायोगिक नगरी है

ओरोविल की स्थापना  बुधवार 28 फ़रवरी 1968 को "मां" मीरा अल्फासा द्वारा की गयी।

जहां सभी देशों के स्त्री-पुरुष सभी जातियों, राजनीति तथा सभी राष्ट्रीयता से ऊपर उठकर शांति एवं प्रगतिशील सद्भावना की छांव में रह सकें।

यहाँ पर 60  देशो के लोग रहते है और यहाँ रहने वालो की संख्या 2400  है  

इस जगह पर सभी लोग अपनी पसंद का काम करते है यहाँ सभी लोग नई - नई चीजे सीखते है ,

इस जगह के लोग डॉक्टर है ,सफाई कर्मचारी है और सभी की पगार 12 हजार है , 

यहाँ पर रहने वालो पर भारत सरकार का कोई बजट से लेना देना नही है , यहाँ कोई राजनीती नही चलती  

यहाँ पर रहे रहे सभी लोग एक इंसान की तरह जीते है जिन्हें इस सांसारिक माया से कोई लेना देना नही है ,