कैंसर का कहर अब जयपुर जिले में भी जमकर बरप रहा है

बात अगर जयपुर ग्रामीण की की जाये तो यहाँ हजारो की संख्या में आपको कैंसर के मरीज मिल जाएंगे 

तथा अब तक सैकड़ो लोग अपनी जान तक गवा बैठे है  

जयपुर ग्रामीण के गाव हिंगोनिया में पिछले 5  साल में  लगभग 100 से भी ज्यादा कैंसर के केस सामने  आये है 

जिसमे अब तक 20 से ज्यादा लोगो की जान जा चुकी है 

यही हाल आसपास के गावों में भी देखने को मिल रहा है 

पिछले  3 सालो से कैंसर , लकवा तथा हार्ट अटैक के काफी मामले सामने आ रहे है  

खास बात यह है की इन सब बीमारियों से 40 वर्ष से 60  वर्ष तक की आयु वाले लोगो की संख्या 90% के लगभग है 

शुद्ध खानपान , स्वच्छ हवा वाले ग्रामीण इलाकों में इस तरह के बीमारियों का होना चिंता का विषय है