3 मई 2003 को स्पेन के मर्सिया में जन्मे अल्कारेज में छोटी सी उम्र में ही बड़ा नाम हासिल कर लिया
साल 2021 में अल्कारेज ने रियो ओपन में अल्बर्ट रामोस -विनोलस को हराकर अपना पहला एटीपी टूर मैच जीता
अल्कारेज ,राफेल नडाल के बाद एटीपी टूर मैच जीतने वाले स्पेन के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने
अल्कारेज ने 11 एटीपी टूर एकल ख़िताब जीते है
जिसमे 2022 US ओपन और चार मास्टर्स 1000 ख़िताब शामिल है
अल्कारेज फ़िलहाल विंबलडन के फाइनल में पहुचे है जहां उनका मुकाबला वर्ल्ड के नंबर 2 खिलाडी नोवाक जोकोविच से है
छोटी सी उम्र में दुनिया के नंबर 1 प्लेयर को विंबलडन के फाइनल जीतने के लिए शुभकामनाएं
NEXT STORY
Novak Djokovic :Growing up in the midest of War, Fear, Conflict and Starvation.