झाड़ू खरीदते समय आप को ध्यान देकर ही खरीदना है वरना आपको हो सकता है नुकसान
लाइफ में झाड़ू के संयोग बहुत ही प्रभाव करते है इसलिए आप इसके लाभ हानि के बारे में जान लो
चाँदी और सोना खरीदना धनतेरस के दिन शुभ माना जाता है वेसे ही झाड़ू भी शुभ होती है |
धनतेरस के दिन नई झाड़ू लावो तो इससे सीधे काम में मत लेना |
सबसे पहले पुरानी झाड़ू की पूजा करके उससे अलग रखे फिर ही नई झाड़ू को काम में ले |
धनतेरस के दिन आप फूल झाड़ू ही खरीदे कोई प्लास्टिक की झाड़ू ना खरीदे |
घर में पुराने साफ़ - सफाई के ओजारो की पूजा करकेफिर नए काम में ले |
नए ओजारो के तिलक और रोली मोली करके ही काम में लेना चाहिए |
धनतेरस के दिन और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
पूरा पढ़े