आईपीएल शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गये धोनी , 

आज से शाम 7 :30 बजे से गुजरात और चेन्नई टीम के बीच खेल की शुरुआत होने जा रही है |

लेकिन इस मुकाबले से पहले ही २ बुरी खबर सुनने को मिल गयी है | 

बताया गया है की गुरुवार  को प्रेक्टिस के दौरान धोनी को घुटने में चोट लग गयी है | 

जिससे चलते वो गुरुवार को पर सेशन का हिस्सा भी नही बन पाए थे | 

ऐसे हालत में कोई स्पस्ट नही है धोनी मुकाबले के दौरान वहा मौजूद रहेंगे की नही | 

दूसरी और तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी चोटिल हो चुके है जिन्होंने अपने पहले सीजन में 16 विकट निकाले थे | 

अगर धोनी नही खेलते है तो डेवोन कोनवे या अंबाती रायुडु में से किसी एक को विकेटकीपर की जिम्मेदारी सोंपी जाएगी | 

गुजरात टीम के कप्तान और खिलाडियों की लिस्ट