टीवी शो CID
के पॉपुलर एक्टर दिनेश फडनीस नहीं रहे.
Photo - Google
'सीआईडी' अभिनेता दिनेश फडनीस, जो अपने किरदार फ्रेड्रिक्स के लिए जाने जाते हैं
दिनेश फडनीस ने सोमवार रात 12.08 बजे कांदिवली के थुंगा अस्पताल में अंतिम सांस ली
एबीपी न्यूज़ के अनुसार दिनेश लीवर, हृदय और किडनी की समस्याओं से पीड़ित थे
दिनेश फडनीस को 30 नवंबर को कांदिवली के थुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बीस वर्षों से अधिक समय तक, दिनेश फ्रेडरिक्स उर्फ फ्रेडी के रूप में 'सीआईडी में अपना किरदार निभाया है।
दिनेश सर की पत्नी का नाम नयना फडनीस है
इनकी बेटी का नाम तन्वी भाटे है |
एक्टर दिनेश फडनीस की सम्पति की बात करे तो सालाना की आय 2 करोड़ रूपया है |
और इनकी कुल सम्पति की बात करे तो 40 करोड़ के लगभग है |
Thanks for reading Story
Luxury Kia EV6 price , Images , Colors -