विंबलडन फाइनल में जोकोविच हारने के बाद गुस्से में रैकेट तोडा
अल्काराज ने विंबलडन २०२३ में मेंस सिंगल्स के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर इतिहास बना दिया |
अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को 1-6 , 7-6 ,6-1 ,3-6 , 6-4 से पीछे छोड़ दिया
मैच के समय जोकोविच बहुत ही गुस्सा हो चुके थे और अपने टेनिस रेकेट को गुस्से से तोडा डाला |
फिर जोकोविच टूटे हुए रैकेट को उठाया और बाहर फेक दिया जिसका लोगो ने विडियो भी बनाया है |
21 साल के लड़के के सामने नोवाक बहुत ही हारे से नजर आ रहे थे शुरू से |
अल्काराज को विंबलडन 2023 में मेंस सिंगल का ख़िताब जितने पर 25 करोड़ रूपए की धनराशी मिली है |
Next Stories -
Visit in Website