राजस्थान में प्रथम चरण की 12 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से 

राजस्थान में प्रथम चरण की 12 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है 

जो 27 तक चलेगी और 19 अप्रैल को 12 सीटों का मतदान होगा |

इसमें श्रीगंगानगर , बिकानेर ,चुरू ,नागौर , जयपुर ,सीकर , झुंझुन , दौसा , भरतपुर , करोली  सीटें शामिल है 

सीएम भजनलाल ने मंगलवार को जोधपुर में 9 लोकसभा कलक्टर की बैठक ली 

माना जा रहा है की मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस छोडकर भाजपा ज्वाइन क्र सकते है ,

भजनलाल शर्मा ने इस बारे में रविन्द्र से भी बात किया