आप पाकिस्तान को भारत के एक किले से देख सकते है
जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ किले से आप पाकिस्तान को देख सकेंगे |
मेहरानगढ़ किला लगभग 125 मीटर की उचांई पर बना हुआ है
मेहरानगढ़ किले की नीव 15 वी शताब्दी में राव जोधा ने रखी थी
इस किले पर कई बार पाकिस्तान ने हमला किया हुआ है
इस किले में आपको 8 दरवाजे मिलेंगे जो रहस्यमय बने हुए है
यहाँ के शासक राव जोधा को चामुंडा माता में काफी श्रद्धा थी
1460 में राव जोधा ने इस किले में माता चामुंडा का मंदिर बनवा दिया था
जोधपुर वालो की कुलदेवी है माता चामुंडा
कहा जाता है माता की वजह से पाकिस्तान के कई बार हमले करने में असफल रहा है
मेहरानगढ़ किले से आप पुरे पाकिस्तान को देख सकते हों |
भारत सरकार पर कुल कर्जा देखकर आपके होश उड़ जाएंगे