नामीबिया से लाये चीतों की सुरक्षा के लिए अब कमांडो डॉग्स करेंगे सुरक्षा
नामीबिया से लाये चीतों की सुरक्षा के लिए अब कमांडो डॉग्स करेंगे सुरक्षा
जानवरों में सबसे तेज भागने वाला जानवर चिता है लेकिन अब उसके सुरक्षा के लिए कुत्ते रखे जायेंगे
चीतों की सुरक्षा के लिए हरियाणा के पंचकुला में ट्रेनिंग दी जा रही है |
कुत्ते जर्मन शेफर्ड ब्रिड के होंगे जो चीतों के गार्ड बनेगे |और उनके अन्य जानवरों से बचायेंगे
ऐसे में तो चीता सब कुछ कुतो के भरोसे जीना पड़ेगा उनको अब |
कुनो पार्क में लाये गये चिता अब जर्मन कुतो के भरोसे अपनी जिंदगी जीनी होगी |
ITBP ट्रेनिंग सेंटर में इस वक्त 6 जर्मन शेफ़र्ड कुतो को ट्रेंड किया जा रहा है |
इनके अलवा एक फिमेल अल्सिसियन डॉग्स को तैयार कर रहे है |
कुनो पार्क के मादा चिता देगी खुशखबरी
और पढ़े