आज के समय घर बैठकर सबसे ज्यादा पैसा कमा रहे है google adsense से |

लोग google ads चालू करके youtube और ब्लॉग से अच्छी कमाई कर रहे है |

Google Adsense google का ही एक ऐसा पार्ट है जिसको आप एक्टिव करके अच्छा पैसा कमा सकते है | 

Google adsense एक Ads नेटवर्क है जिससे लोग अपने ब्लॉग और Youtube पर Add run कर रहे है |और जिससे अच्छी इनकम प्राप्त कर रहे है | 

Google Adsense मुख्यतः 2 प्लेटफार्म पर काम करता है पहला YouTube और दूसरा blogging |

ads run करने के बाद की कमाई में से 30 प्रतिशत google खुद लेता है 70 प्रतिशत क्रेअटर को देता है |

Google Ads run के लिए दोनों में अलग - अलग प्रोसेस करनी होती है |

Youtube पर 1 हजार subscribe और 4000 watch Time पूरा होने के बाद आप YouTube पर ads run कर सकते है |

ब्लॉग या वेबसाइट में आपको अलग तरीके से लेना पड़ता है जिसकी प्रक्रिया भी अलग होती है |