नए ब्लॉगर को google से adsense लेने में बहुत दिक्कत आती है तो आज में आपको कुछ टिप्स में adsense दिलाऊंगा |
बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग के छेत्र में उतर तो आते है लेकिन जब उनको adsense नही मिलता तो वो निराश हो जाते है |
अब आपको में कुछ टिप्स बत्ताता हु दोस्तों google का adsense लेना बहुत आसान है क्योकि हमे तो कभी परेशानी नही हुई |
1
सबसे पहले आपको एक निच choose कर लेना है और wordpress पर ब्लॉग तेयार कर लेना |
2
अब आपको 4 page तेयार कर लेने है |
1. About
2 . Disclaimer
3. Terms and Privacy
4 . Contacts
3
अब आपको पोस्ट तैयार करनी है कम से कम 15 पोस्ट वो भी किसी से कॉपी paste वाली नही |
4 .
आप Google ट्रेंड से अपने केटेगरी के अनुसार वहा से सारी पोस्ट लिख डालो और पब्लिश करो |
5
आपकी वेबसाइट का डिजाईन मोबाइल और लैपटॉप दोनों के हिसाब से सही कर लेना |
6
उन सभी पब्लिश पोस्ट को search console में add करके उनको index करवा ले |
बस आप इतना काम कर लोंगे 100 प्रतिशत आपका adsense first time ही आपको मिल जायेगा |
आपको अपने ब्लॉग कली डिजाईन कैसे रखी है तो आप मेरे ब्लॉग की डिजाईन देख लो बस ये डिजाईन का use करो
website