यदि आपका फेसबुक हैक्ड हो गया तो रिकवर करे - जानिए 

अभी के समय में हेकर फेसबुक के अकाउंट को हैक्ड कर देते है   तो आप घबराइए मत बस आप इन स्टेप को फॉलो करे |  

1 . सबसे पहले आपको setting and privacy पर जाइए | 

इसके बाद अब आपको ' password and Security " को चुने | 

3 . सबसे पहले आपको change password पर क्लिक करना है और याद रखे अपना पिछला password .

4 . उसी 'password and Security पेज पर आप उन सभी डिवाइस की लिस्ट देख सकते जिनमे आप लॉग इन हो |

5 .  अब आपको " Where you're logged in पर क्लिक करना है | 

6 . अब आपको Suspicious log in पर क्लिक करना है और अपना secure Account चुनना है |

7 .  अब आप इसके अलावा सपोर्ट पेज में जाकर फेसबुक help से जुडकर उनको इन्फॉर्म क्र सकते है की मेरा अकाउंट हैक्ड हो गया है |

ऐसी और अन्य जानकारी जानने के लिए वेबसाइट पर विजित कर सकते है |