विराट - राहुल समेत कई खिलाडियों ने हार्दिक को दी जन्मदिन की बधाई 

images credit - Instagram

भारत के स्टार आल राउंडर हार्दिक पांड्या 29 साल के हो गये है |

images credit - Instagram

हार्दिक पांड्या अभी टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रलिया में है | 

images credit - Instagram

हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत जिले में हुआ था | 

images credit - Instagram

हार्दिक पंड्या 2015 में आईपीएल में सिर्फ 10 लाख ही बेस प्राइस पर खरीदा था | 

आईपीएल खेलने के बाद वो मात्र 1 साल में ही एशिया कप ओत टी -20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गये |

हार्दिक पंडया हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है और सुर्खियों में आते रहते है |

11 अक्टूबर को ऑस्ट्लिया में विराट कोहली , पन्त , राहुल और दिनेश कार्तिक समेत इनका जन्मदिन बनाया |

images credit - Instagram

हार्दिक पंडया ने अपनी मेहनत से आज इस मुकाम पर पहुचे है | 

नयनतारा बनी सिर्फ 4 महीने में माँ