जयपुर के हवा महल की खास बाते जिससे पढकर आप होंगे हैरान 

दुनिया भर में हवा महल को " पेलेस ऑफ़ विंड्स के नाम से भी जाना जाता है | 

इस खुबसूरत ईमारत का निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने कराया था |  

हवा महल को विशेष रूप से राजपूत सदस्यों और महिलाओं के लिए बनवाया गया था | 

जयपुर में घुमने की सबसे खुबसूरत जगह 

ताकि शाही महिलाए  नीचे की गली में हो रहे रोजाना के न्रत्य को देख सके | 

हवा महल पांच मंजिला इमारत है जिसकी मुख्य आधार से ऊचाई 87 फीट है | 

इस किलो का निर्माण लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से किया गया है | जिसके वास्तुकार लाल चाँद उस्ताद थे | 

इस महल पैर सुबह - सुबह सूर्ये की रोशनी पड़ती है तो इससे देखना का लग ही सुनहरा अहसास होता है |