हमारी संस्क्रति , ग्रंथो के अनुसार "भारत " नाम  अनिवार्य है 

हाल ही में रास्ट्रपति के द्वारा जी -20 प्रमुख देशो को भेजे  गये  dinner कार्ड से ये बात उठी |

कार्ड पर लिखा इस The President of Bharat " से बात पर जोरो से चर्चा हुई | 

इस नाम को देखकर विपक्ष की पार्टिया बीजेपी पर आरोप लगाने में पीछे नही हट रही है | 

लेकिन भारत को आज हम सबसे India के नाम कबूल कर  चुके है जो हमारी संस्क्रति से जुड़ा नाम नही है |

India नाम यूरोपियन देशो का दिया हुआ नाम है जब उन्होंने भारत पर शासन कर  रहे थे | 

India शब्द का कोई अर्थ नही मिलता हमारी रीती - रिवाज और संस्क्रति से | 

आजादी के 75 साल बाद भी कोई सरकार भारत को भारत का नाम नही दे स्की | 

इसलिए भारत का नाम भारत रखने के लिए बड़ी बड़ी ह्त्सिया भी साथ दे रही है | 

Thanks for Reading ...