31 मार्च को पहला मैच और 28 मई को खेला जाएगा फाइनल मैच

आईपीएल 2023 की शुरुआत आज यानि 31 मार्च से शुरू हो रही है |

आईपीएल का पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा | 

आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी टीम लीग राउंड में कुल 14 मैच खेलगी | 

आज का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा | 

आईपीएल के मैच कुल 12 जगह पैर खेले जायेंगे जो इस प्रकार है - 

अहमदाबाद , मोहली , लखनऊ , हैदराबाद , बंगलुरु , चेन्नई , दिल्ली , कोलकाता , जयपुर , मुबई , गुहाटी और धर्मशाला शामिल है | 

आज का मैच शाम को 7 ;30 से शुरू होगा गुजरात और चेन्नई के बीच | 

आज का मैच शाम को 7 ;30 से शुरू होगा गुजरात और चेन्नई के बीच |