क्या पृथ्वी के अलावा भी मानव  जीवन संभव है 

हम सभी जानते है कि अभी तक पृथ्वी ग्रह ही ऐसा है जहाँ पर इंसान जीवन यापन कर रहा है. 

आज के समय में चाँद पर तो इंसान पहुंच गया है,

लेकिन ऐसा कोई और गृह है जिस पर मानव जीवन सम्भव है?

जी हाँ कई वैज्ञानिको ने अनुसार मंगल ग्रह ऐसा है जहां पानी,  बादल,  हवा और वातारण है पृथ्वी की तरह,

मंगल ग्रह पर oxygen की मात्रा 0.14% ही  है जो इंसान को साँस लेने के लिए बहुत ही कम हैं,

मंगल ग्रह पर हवा पतली होने के कारण वहां ठंडी बहुत है

यदि मंगल ग्रह पर मानव जीवन होता है तो गर्म कपड़े का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होगा

मंगल ग्रह पर इंसान तब तक जीवित है जब तक वो अपनी साँस चला सकता है और वहाँ 2 मिनट से ज्यादा इंसान की साँस नहीं चल सकती।