Bigg Boss Winner बनने के लिए ये खूबियाँ होनी बेहद जरूरी है?
Image - Google
इस Show की रचना एंडेमोल ने की थी और इसे सबसे पहले नीदरलैंड में विकसित किया गया था जिसका नाम Big Brother रखा गया था
Image - Google
बिग बॉस के घर में लगभग 200 कैमरे लगे हुए हैं. बाथरूम को छोड़कर हर जगह कैमरा है |
Image - Google
लेकिन कंटेस्टेंट को नहीं पता होता है कि उनकी कौन सी दर्शकों को सीन दिखाई जाएगी क्योंकि 24 घंटों का सार दर्शकों को डेढ़ घंटे में दिखाया जाता है.
Image - Google
फिर 2006 में इसे भारत में सोनी Tv पर Big Boss के नाम से प्रसारित किया गया।
Image - Google
जिस कंटेस्टेंट में 4 महीनों तक धैर्य होता है वो विनर बन जाता है.
धैर्य होना चाहिए
Image - Google
जो कंटेस्टेंट अपने घर में दूसरे लोगों के साथ समझदारी से रह लेता है वो विनर बनता है.
समझदारी होनी चाहिए
Image - Google
जो कंटेस्टेंट फेक इमेज के साथ नहीं बल्कि अकेले दम पर सच्चाई के साथ खेलता है वो विनर बन जाता है ।
सच्चाई होनी चाहिए
Image - Google
जो कंटेस्टेंट अपने ईमानदारी के साथ इस गेम को खेलता है वो इस खेल का Winner बनता है।
ईमानदारी होनी चाहिए
Next Story
पकिस्तान में भारत की तरह कितने हिन्दू रहते है ?