जयपुर में घुमने की सबसे सुन्दर जगहे , आप भी जान लों | 

जयपुर शहर राजस्थान के साथ पुरे भारत में घुमने के हिसाब से एक पर्यटक सिटी है | 

जयपुर में बने किले आज से 500 वर्ष पहले की आकर्षक डिज़ाइन आज भी लोगो के लिए अद्भुत है | 

यदि आप जयपुर में घुमने का सोच लिया तो जयपुर में कौन - कौन सी जगह है वो आप पहले जरुर जान ले | 

जयपुर की घुमने के लिए खुबसूरत सी जगह जाने 

यदि आप जयपुर की घुमने की जगह नही जान पाए तो आप जयपुर घुमने का मजा नही ले सकोगे | 

पानी में बना महल भारत और दुनिया में केवल आपको जयपुर में ही मिलेगा 

सबसे ज्यादा खिड़की वाला महल भी आपको जयपुर में ही देखने को मिलेगा | 

तो आईए इस खास शहर के घुमने की जगह जानते है |