कोटा शहर को नई चौपाटी की सौगात , 28 जून को लोकार्पण 

जयपुर चौपाटी की तर्ज पर बनी कोटा में भी कोटा चौपाटी में विकसित की गयी है | 

कोटा चौपाटी में इंडियन , इटालियन , कॉन्टिनेंटल फूड मिलेंगे  | 

मंत्री शांति लाल धारीवाल 28 जून को कोटा चौपाटी का लोकार्पण करेंगे | 

कोटा चौपाटी में कुल 17 दुकानों और 4 कियस्को का निर्माण किया गया है | 

जहा पर कोटा के निवासियों और प्रवासी लोगो को एक ही छत के नीचे इंडियन , इटालियन , कॉन्टिनेंटल फूड मिलेंगे  |

चौपाटी के परिसर में म्यूजिक सिस्टम एवं म्यूजिकल बैंड के बीच खाने के स्वाद आम लोगों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। 

कोटा में विकसित " कोटा चौपाटी " भी शहर के लिए एक लैंडमार्क साबित होगी |